Scholarship After 10th For Girls: Single Girl child Post Matric Scholarship

आज का article scholarship after 10th यानी की post matric scholarship की जानकारी को लेकर हैंI पढ़ाई के साथ-साथ अगर हमें स्कॉलरशिप मिल जाए तो, छात्रों के लिए बहुत ही मदद हो जाती है। किसी भी स्टूडेंट को स्कॉलरशिप की आवश्यकता हमेशा से रहती है। आज किस आर्टिकल में हम post matric scholarship के बारे में बताने जा रहे हैं।

Scholarship after 10th

Scholarship After 10th For Girls

हम कह सकते है की this is a scholarship after 10th लेकिन इस स्कॉलरशिप की कुछ खासियत है। जो आपको आगे इस आर्टिकल में पता चलेगी। क्लास 10th पास कर गए सभी बच्चे इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई नहीं कर सकेंगे I इस स्कॉलरशिप को अप्लाई करने के लिए कुछ खास eligibility है I उस योग्यता को रखने वाले बच्चे ही इस स्कॉलरशिप को अप्लाई कर सकेंगे।

सबसे पहले हम आपको यह बता दें की ये स्कॉलरशिप Central Board Of Secondary education (CBSE) के तरफ से दी जा रही है। ये scholarship सिर्फ लड़कियों के लिए हैं I लेकिन सभी लडकियां नहीं I इसमें भी एक कंडीशन हैं, जिसके बारे निचे हमने विस्तार से समझाया हैं I इसलिए आपसे आग्रह हैं की इस आर्टिकल को पूरा पढ़े और समझे तब जा कर अप्लाई करें I  इस स्कालरशिप का लाभ उठाने चाहती हिं तो पहले इस पोस्ट को पूरा पढ़ कर अच्छे से समझ ले तब जा कर अप्लाई करें I

Single Girl Child Scholarship After 10th

जैसा की इस scholarship का नाम ही हैं, single girl child scholarship  2023-2024 इसके  नाम से ही इस स्कालरशिप की कुच्छ ख़ास बाते पता चल रही हैं Iजैसे की :-

  • पहले तो यह कि यह scholarship सिर्फ girls  के लिए है I
  • दूसरी खास बात इस स्कॉलरशिप की यह भी है कि यह स्कॉलरशिप  single girl child को ही  दी जा रही है I
  • Scholarship CBSE के तरफ से दी जा रही हैं I
  • ये Scholarship CBSE के तरफ से हर साल दी जाती हैं I
  • ये Post Matric Scholarship हैं और दो साल के लिए यानी की 11th और 12th दोनों ही क्लास के लिए दी जायगी I
  • Scholarship apply करने के लिए आपको cbse.gov.in की official website पर जा कर इसके लिए आवेदन करना होगा I

Eligibility For single girl child Scholarship

Scholarship को apply करने की कुछ ख़ास eligibility हैं जो कुछ इस प्रकार से हैं :

  • Scholarship केवल Indian Girls student के लिए हैं I
  • Student को अपनी 10th schooling CBSE से होनी अनिवार्य हैं I
  • Student को अपनी 11th और 12th की पढाई पूरी करनी अनिवार्य हैं I
  • Post Matric Study यानी की 11th और 12th की school CBSE affiliated होनी जरुरी हैं I
  • Candidate का 10th में minimum 60% marks होना जरुरी हैं I
  • Class 10th की tution fee monthly ₹ 1500  से ज्यादा नहीं रही हो और क्लास 11th and 12th me fee increment 10% से ज्यादा ना हो I
  • Candidate ने अपनी 10th 2022 में  कम्पलीट किया हो I

Important Points of Scholarship

  • Amount Given to candidates ₹ 500 per month for two years (class 11th और 12th के लिए)
  • Registration date for scholarship: 19th September 2023
  • Last date to apply for scholarship: 18th October 2023
  • Verification Date of application by school : Between 25th September to 25th October 2023
  • Application apply करने के लिए CBSE की official website cbse.gov.in पर जा कर अप्लाई करना हैं I
  • Scholarship की Payment NEFT /ECS के माध्यम से की जायगी I

ALSO READ

 

How To Apply

ये कुछ steps हैं जिनको follow कर के आप single girl child scholarship के लिए apply कर सकते हैं:

post matric scholarship after 10th for girls

STEPS

  1. Go to official website of CBSE cbse.gov.in and click on main website tab या step 2 में दिए link को क्लिक करे I
  2.  Click here to apply single girl child scholarship
  3. इसे क्लिक करते ही आप ऊपर दिए पिक्चर में जो 1st section जहां click here to apply लिखा हैं वहां पहुच जायेंगे I
  4. उसपे क्लिक करे और  ऊपर दिए पिक्चर में जो 2nd section में आ जायेंगे जहां guideline and application form for single girl child scholarship X 2023 apply online लिखा हैं I
  5. उसपर क्लिक करे और fresh application पे  click कर के 10th के roll number और date of birth के साथ log in करें I
  6. मांगी गयी सभी required Details को fill करें I
  7. अपना latest photograph upload करे I
  8. अपना Bank Passbook जो आधार नंबर से लिंक हो उसे अपलोड करे और ध्यान रहे की documents साफ़ साफ़ दिख रहा हो I
  9. साड़ी जानकारी भरने के बाद application submit करे और कन्फर्मेशन page को download करे I Filled Application को भी डाउनलोड कर ले और एक प्रिंट निकाल कर रख ले I
  10. Future में ये submission application form काम आ सकता हैं I

Conclusion

इस स्कालरशिप को भरने के लिए आप इस आर्टिकल को ठीक से एक बार जरुर पढ़ेI तब जा कर आपको इसके बारे अच्छे से समझ आयगा और आप सही तरीके से इसके लिए अप्लाई कर सकेंगे I ये स्कालरशिप बच्चों  को हर महीने 2 साल तक के लिए दी जायगी I आपसे आशा है की आप इस आर्टिकल को पढ़ कर इस स्कालरशिप का लाभ अपने बच्चों को देंगे और इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे ताकि वो भी इसे अप्लाई कर सकें I धन्यवाद ..I

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *