NTA Announces Exam Calendar 2024-25: अभी चेक करें JEE Main NEET CUET 2024 exam Date
अगर आप JEE MAIN, NEET जैसे EXAM की तैयारी कर रहे हैं 2024 के लिए तो तैयार हो जाय I क्योंकि इन सबका exam calendar NTA ने announce कर दिया हैं I नमस्कार दोस्तों आपका myarchive.in पर स्वागत हैं I
JEE Main NEET CUET 2024 Exam Calendar
ये कैलंडर NTA के द्वारा जारी किया गया हैं I इसमें सभी महत्वपूर्ण exam जो की NTA के द्वारा कराये जाते हैं, उनकी तारीख लिखी हुई हैं I आप इसे देख कर अपनी तैयारी में गति लाये और आने वाले समय में पूरी तैयारी के साथ एग्जाम दे I हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं I
JEE Mains 2024 Exam Date Session 1
JEE Mains Exam Session 1 2024 के लिए 24th January से 1st February के बिच लिया जायगा I ये एक ओफ़्फ़ीअल नोतिफ़िकतिओन हैं I जैसा की आप सभी जानते हैं की ये एक exam CBT Mode यानी की computer based test लिया जाता हैं I हमें पता हैं आप अपनी तैयारी में पहले से लगे हुए होंगें Iऔर उम्मीद हैं की इस examके Date की announcement के बाद अब आप और भी बेहतर तरीके से अपनी preparation में जोर देंगें I
JEE Mains Exam Session 2
JEE Mains Exam Session 2 2024 के लिए 1st April 2024 से 15th April 2024 के बिच लिया जायगा I
आइये आपको JEE Mains Exam के बारे कुछ interesting facts बताते हैं :
- JEE Mains Exam को पहले AIEEE के नाम से जाना जाता था I
- ये exam 2002 से लिया जा रहा हैं I
- ये exam साल में दो बार January और April के महीने में conduct किया जाता हैं I
- JEE Mains Exam में score किये गए marks से All India Rank (AIR) के रूप में use किये जाते हैं इसी रैंक के अनुसार देश भर के विभिन्न प्रतिष्ठित IITs, NIITs और कुछ और भी colleges और university जो इसके participants होते हैं उनमे admission होते हैं I
- इस exam को विदेशों में भी रहने वाले बच्चें देते, हैं और हमारे प्यारे भारत में पढने के लिए आते हैं I
NEET Exam Date 2024
2024 में होने वाली NEET Exam का date announce हो चुका हैं I आपको बता दे की ये दुनिया के toughest exams में से एक हैं इसी के माध्यम से ही देश के विभिन्न Government और Private colleges में Medical और Dental के विभिन्न courses में admission होता हैं I
NEET Exam date 2024 :- 5th May 2024
इसमें होने वाले entrance exam online mode में नहीं बल्कि pen और paper यानी की offline mode में OMR Sheet पर लिए जाते हैं I
CUET Entrance EXAM Date 2024
CUET Full Form- Common University Entrance Test ये इसका फुल फॉर्म हैं I ये UG AND PG यानी की undergraduate और postgraduate की पढ़ाई के लिए अलग अलग लिए जाते हैं I
- CUET Entrance UG Exam Date :- 15th से 31st May 2024 के बिच होंगे I
- CUET Entrance PG Exam Date :- 10th से 21st June 2024 के बिच होंगे I
NTA द्वारा ली जाने वाली एग्जाम की किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर भी जा कर चेक कर कर सकते है, और updated रह सकते हैं I हमने निचे NTA की ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक दिया हैं I आप एक बार उसे जरुर चेक करे I हम अपने तरफ से आपको हर जानकारी से UPDATE रखने की पूरी कोशिश करेंगे I
ALSO READ