MBA Karne Se Kaun Si Job Milti Hai: आइये जाने एमबीए करने से कौन सी जॉब मिलती हैं ?

नमस्ते दोस्तों आज हम जानेंगें की MBA Karne Se Kaun Si Job Milti Hai I MBA karne ke baad salary I MBA karne ke baad Sarkari naukri I MBA ke Baad career I ऐसी तमाम जानकारियाँ आपको आज के इस article में मिलेगी I आज हमारा प्यारा भारत तेजी से ऊँचाइयों को छू रहा है और भारत में करियर के नए नए अवसर आ रहे हैं I जिनमे MBA Degree धारकों की अहम् भूमिका रहेगी I

MBA Karne Se Kaun Si Job Milti Hai

MBA Karne Se Kaun Si Job Milti Hai

हमारा प्यारा देश भारत एक अलग ही ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है। पूरी दुनिया का यही मानना है कि आने वाले अगले 5 सालों में भारत एक नए मुकाम पर होगा। भारत की अर्थव्यवस्था धीरे धीरे बुलंदियों को छूती जा रही है, और किसी भी देश की अर्थव्यवस्था के निर्माण में एमबीए कर रहे हैं छात्रों का बहुत बड़ा योगदान रहता है।

इसी क्रम में आज हम यहां पर जाने वाले हैं कि भारत में एमबीए करने वाले बच्चों को किस तरह की जॉब मिलती है। वह कंपनी में किस पोस्ट पर काम करते है। सीधे-सीधे शब्दों में कहे तो हम जानेंगे कि एमबीए करने से कौन सी जॉब मिलती है।

हमारे अपने प्रिय पाठकों से निवेदन है कि यह आर्टिकल आपको अगर अच्छा लग रहा हो तो इसे अपने दोस्तों और परिवार जनों के साथ शेयर करें। उन बच्चों के साथ शेयर करें जो MBA के बारे जानकारी नहीं रखते हैं या फिर यह जानना चाहते हैं कि एमबीए कर रहें छात्रों को किस तरह की जॉब मिलती है।

एमबीए से क्या बनते हैं ?

आइये जाने की बच्चें एमबीए से क्या बनते हैं ? एमबीए के बाद कौन सी जॉब मिलती हैं या यु कहे की MBA karne ke baad kaun si post me job hoti hai.  निचे table पर हमने ऐसे ही कुछ Job Post के नाम लिखे है जो की आपको MBA डिग्री के बाद बड़ी बड़ी कंपनियों में देखने को मिलता हैं I जिनकी MBA ke bad salary आसमान तक छू जाती हैं I

Sl.No. Name of Post
1. Marketing manager
2. Financial Analyst
3. Management Consultant
4. Product Manager
5. Human Resource Manager
6. Operations Manager
7. Business Development Manager
8. Entrepreneur/Startup Founder
9. Investment Banker
10. Supply Chain Manager
11. Healthcare Administrator
12. Data Analyst Manager
13. Non Profit Manager
14. Project Manager
15. Real Estate Developer
16. IT Manager
17. Risk Analyst Manager
18. Corporate Finance Manager
19.  Brand Manager
20.  Hospitality Manager
21. E-Commerce Manager
22.  Environmental/Sustainability Manager
23.  Public Relations Manager
24.  Government or Public Policy Analyst
25. International Business Manager
26. Social Media Consultant
27. Private Equity Analyst

 

Difference Between MBA and PGDM in Hindi

 Marketing Manager 

एक marketing manager अपने कंपनी की product and services की मार्केटिंग strategies को develop कर के execute करवाता हैं I

 Financial Analyst 

Financial Analyst company के financial data की analysis करके investment की research करके investment की recommendation देता हैं साथ ही company के portfolio को manage करने का काम करता हैं I

 Management Consultant 

एक Management Consultant अपनी company या organisation की operational improvement जो की Management से जुड़ी होती हैं, उसके लिए काम करता हैं।

Product Manager

Product Manager New product के launch से लेकर के उसके development तक की पूरी responsibility को संभालता हैं।

Human Resource Manager या HR Manager

HR Manager company के अंदर काम कर रहे सभी junior और senior HR का boss होता हैं। HR के नीचे भी बहुत सारे HR काम करते हैं । Primarily HR Manager का काम company में employees की recuritment करना, उनकी अलग अलग तरह की training करवाना, employees के बीच की better understanding and relations पर काम करना होता हैं। साथ ही उनकी employees की salary और personnel financial queries को solve करना होता हैं।

Operations Manager

Company के regular working operations को देखना और उसे improve करना होता हैं।

Business Development Manager

आपकी company जिस business sector में काम कर रही होती हैं उसे उसी sector में business के नए नए opportunities create करना और partners ढूंढना होता हैं। जो की कम्पनी के future growth में काम आता हैं।

Entrepreneur

एक Entrepreneur अपना खुद business start करता हैं। एक Entrepreneur ही ऐसा व्यक्ति होता हैं जो business में सबसे ज्यादा risk taking capabilities रखता हैं।

Investment Banker

ऐसे तो Investment Banker के normal बहुत सारे काम होते हैं। पर यहां जो मैं बता रहा हु वो कुछ खास हैं। Investment Banker Bank and financial organisations के merger, aquisitions और transaction पर काम करता हैं।

Supply chain Manager

Supply chain Manager company के goods and services के flow पर काम करता रहता हैं और उन्हें smooth बनाने की कोशिश करता हैं।

Healthcare administrator
Healthcare administrator medical sector में Healthcare facilities and services को manage करता हैं।

Data Analyst Manager
अपने business से संबंधित various data को manage करना और उसका use कर के अपने business development के काम में लाना एक डाटा एनालिस्ट मैनेजर का काम होता हैं।

Non Profit Manager
Non Profit Manager Non Profit Organizations को lead करने और उनके डेवलपमेंट का काम करते हैं।

Project Manager

Project Manager किसी भी कंपनी में एक बहुत ही बड़ी पोस्ट होती है एक प्रोजेक्ट मैनेजर को जिम्मेदारी दी जाती है कि वह किसी भी प्रोजेक्ट के initiation से लेकर के completion तक उसकी देख रेख करें और उसे प्रोजेक्ट को successful बनाएं।

Real Estate Developer
मुझे लोग रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स के लिए साइट्स को आईडेंटिफाई करना उसे डेवलप करना और real Estate को establish करना इनका मुख्य काम होता है।

MBA se kya bante hai

 

किस Specification में करें एमबीए  

» आज एमबीए करने के लिए हमारे पास बहुत सारे types of MBA specializations मौजूद है। आज सिर्फ हम MBA in Finance, MBA in HR, MBA       in Marketing या MBA in Retail तक ही सीमित नहीं रहे बल्कि हमारे पास बहुत सारे ऑप्शंस खुल गए हैं ।अलग-अलग यूनिवर्सिटीज अलग-अलग          kinds of MBA specialization create कर रहे हैं।

»  जैसे-जैसे इंडिया की ग्रोथ हो रही है, इंडिया आगे बढ़ रहा है। उसी के अनुसार मार्केट डिमांड के हिसाब से different types of MBA के different                types of MBA Degree अलग-अलग specialization आ रही है, और यूनिवर्सिटीज भी इन specialization में बच्चों को MBA करवा रही हैI ऐसे                 ही कुछ high demand MBA specialization के बारे में हम नीचे देखेंगे।

  • MBA in Operations Management
  • MBA in IT Management
  • MBA in Healthcare Management
  • MBA in Data Analytics
  • MBA in Digital Marketing
  • MBA in Hospitality Management
  • MBA in Environmental Sustainability
  • MBA in Energy Management
  • MBA in CSR
  • MBA in Business Development

एमबीए करने के बाद कितनी सैलरी मिलती हैं ?

एमबीए करने के बाद हमने ऊपर जितने भी Job Post के नाम लिखे है, अगर उन सब की सैलरी के बारे बात करें तो 40000 से लेकर 100000 तक की monthly income इन सब में होती हैं I हां कुछ कुछ चीजों के वजह से सैलरी के इस नंबर में थोडा बहूत अंतर दिख सकता हैं, जैसे Companies Capitalization, your Educational and Working Background, Reputation of your college, like Top IIM MBA college Of India  लेकिन आप इसे एवरेज तौर पर मान सकते हैं I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *