Top 10 Companies Offering Highest MBA Salary In India: कंपनियां जो फेमस हैं Highest MBA Salary के लिए

Highest MBA salary के रूप में कुछ ऐसी कंपनियां है जिनका नाम शीर्ष पर आता है। MBA की degree एक highest salary course के रूप में जानी जाती हैं। और इसलिए कहीं ना कहीं छात्रों में इसके प्रति रुझान काफी बढ़ता जा रहा हैं। आज से कुछ 10 साल पहले बीच में एक ऐसा समय आया था जब MBA के लिए बच्चे उदासीन हो गए थे। लेकिन एक बार फिर से हम देख रहे हैं, कि भारत में इसकी डिमांड बढ़ती जा रही है और छात्रों के बीच भी MBA जैसे डिग्री कोर्स की बहुत ही लोकप्रियता बढ़ रही है।

Highest MBA Salary

कंपनियां जो फेमस हैं Highest MBA Salary के लिए

आइए सबसे पहले आपको उन कंपनियों का नाम बताते हैं। जो की के लिए फेमस है। नीचे टेबल में क्रमवार तरीके से आप उन कंपनियों के नाम देख सकते हैं। उनके बारे में नीचे डिटेल में जानकारी उपलब्ध कराई गई है।

Sl.No. Name of Company Related Sector
1. Google Information Technology
2. Microsoft Information Technology
3. Amazon E-Commerce
4. Facebook (Meta) Information Technology
5. Adobe India Tech
6. TCS Information Technology
7. INFOSYS Information Technology
8. Morgan Stanley Finance
9. IBM Information Technology
10. LinkedIn Information Technology

 

MBA  Job Salary Company Data

समय के अनुसार ये data change होता रहता हैं। लेकिन mba job salary के लिए इन कंपनियों के नाम हमेशा शीर्ष पर ही रहते हैं। और आने वाले 5 साल में यानी की mba salary after 5 years in India में भी यह कंपनियां बेशक top पर ही रहेगी। क्योंकि आने वाले सेक्टर में आईटी सेक्टर का डिमांड सबसे ज्यादा रहने वाला है, और इनमें से आधे से ज्यादा कंपनियां आईटी सेक्टर से ही belong करती हैं।

MBA Salary Companies Data

अलग-अलग कंपनियों कैंडिडेट्स को कितनी सैलरी अब तक देती आई है। उस आधार पर हमने कंपनी की कुछ लिस्ट बनाई है और उन कंपनियों ने अब तक जितना सैलरी दिया है, उनके हाईएस्ट सैलेरी के डाटा को रिसर्च करके हमने छोटा सा एक नोट तैयार किया है। जिसे पढ़कर के आपको एक समझ बनेगी की कौन सी कंपनियां कितनी ज्यादा सैलरी प्रोवाइड करती है ।

उम्मीद है आपको यह इनफॉरमेशन अच्छी लगी रही होगी। अगर आपको इससे थोड़ी भी जानकारी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और इससे संबंधित किसी भी प्रकार का कोई सवाल हो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर कमेंट करें। हमारी पूरी कोशिश रहेगी आपके द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब आपको जल्द से जल्द दिया जाए।

Google

अब तक की Goofle के द्वारा दी जाने वाली Highest MBA salary in India के बारे कहे तो एक website   ambitionbox.com  के द्वारा तैयार किये गए एक सर्वे के अध्हर पर ये पता चला है की MBA faculty वाले students को Google  ₹ 54.0 LPA – ₹ 500.8 LPA तक की सैलरी offer करती हैं I ये data GOOGLE में ही काम कर कर रहे MBA Students के सैलरी स्लिप को देख कर ही तैयार किया गया हैं I

Microsoft

IIM Sambalpur ने twitter में इस information को शेयर कर बताया हैं I उन्होंने बताया IIM Sambalpur की स्टूडेंट अवनी मल्होत्रा ने Microsoft Company में highest MBA salary in India का Package पाकर रिकॉर्ड बनाया हैं I अवनी मल्होत्रा को Microsoft ने ₹64.61 lakhs रूपये का package देकर कंपनी के लिए hire किया हैं I क्या  आप  जानते  हैं की  IIM  Sambalpur  की  NIRF  Ranking  क्या  हैं  और  ये  कहाँ  है I  जानने  के  लिए  click  करें I

Amazon

अमेजॉन में कम कर रहे हैं एंप्लॉई के सैलरी के अनुसार यह डाटा सामने निकल कर गया है कि अब तक अमेजॉन कंपनी में कम कर रहे हैं एमबीए स्टूडेंट की अगर सबसे ज्यादा सैलरी के बारे बात करें तो ₹20 lakh – ₹70 lakh हैं।

Facebook (Meta)

भारत में स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने अपनी वेबसाइट में यह रिपोर्ट प्रकाशित करके बताया है, कि फेसबुक के द्वारा एमबीए स्टूडेंट को अब तक की सबसे हाईएस्ट सैलेरी जो की 14 लख रुपए से लेकर के 20 लख रुपए तक की है I उसे 2023 में फेसबुक में प्रोवाइड किया है I

ठीक इसी प्रकार आगे की कंपनियां है जैसे कि एडोब इंडिया, टीसीएस, इंफोसिस, मॉर्गन स्टेनली, आईबीएम और लिंकडइन जैसी यह प्रतिष्ठित कंपनियों एमबीए के क्षेत्र में पढ़ रहे, छात्रों को बहुत ही उम्दा और लुभावने पैकेज देती है। इस प्रकार की इंफोर्मेशनल जानकारी आप जानना चाहते हैं, तो हमारे ब्लॉग पर बने रहे हम समय-समय पर आप सभी के लिए ऐसी तमाम जानकारियां लाते रहते हैं।

Conclusion

इस आर्टिकल में दी गई सभी कंपनियों और उसके द्वारा दी जाने वाली सैलरी की सभी जानकारी घट बढ़ सकती है। अलग-अलग समय और अलग-अलग शहर के अनुसार कंपनियों द्वारा दी जाने वाली सैलरी में फ्लकचुएशन आता रहता है। सही जानकारी के लिए आप हमारे इस ब्लॉग पर बने रहें। किसी भी प्रकार की कोई भी बदलाव आने पर हमारे इस ब्लॉग पर उस जानकारी को अपडेट कर दिया जाएगा।

अगर आपको यह आर्टिकल पढ़ करके अच्छा लग रहा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और उन छात्रों तक इनफॉरमेशन को पहुंचाने में मदद करें ताकि बच्चों को इस बारे में ज्यादा जानकारी हो और वह अपने करियर में आगे बढ़ सकें धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *