फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है: 10+ Best फिल्म डायरेक्टर कोर्स

आज के आर्टिकल में हम जानेंगे की फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है ? भारत में पहली फिल्म राजा हरिश्चंद्र 1913 में बनी थी। हम भारतीयों को फिल्में बहुत प्रभावित करती हैं। 90s के दौर से फिल्मी लोगों में प्रसिद्ध होने लगी थी। इनका प्रभाव लोगों के आम जीवन में दिखने लगा था। फिल्मों में दो तरह के किरदार होते हैं। एक वह जो हमें परदे के सामने नजर आते हैं, और एक वह जो परदे के पीछे रहकर के उसे मूवी को हिट बनाने का काम करते हैं।

फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है

फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है

एक मूवी को बनने में हम सभी जानते हैं की बहुत ही लंबा समय लगता है। उसके पीछे न जाने कितने सारे लोग काम करते हैं। हर एक का काम बहुत ही जरूरी होता है ।कोई एक व्यक्ति भी अपना काम ढंग से नहीं करें तो शायद यह फिल्में हिट नहीं हो सकेंगे। उन्ही में से आज हम डायरेक्टर्स के बारे जानेंगे की कैसे एक फिल्म डायरेक्टर एक मूवी को हिट बनाता है और फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते हैं? फिल्म डायरेक्टर का क्या काम होता हैं ?

फिल्म डायरेक्टर कैसे बने

फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए अगर हम किसी प्रकार के कोर्स के बारे में बात करें, तो इस आर्टिकल में नीचे हमने बताया है कि कैसे आप अपनी दसवीं की पढ़ाई पास करने के बाद डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स करके फिल्म डायरेक्टर बन सकते हैं। साथ ही 12वीं कंप्लीट करने के बाद डायरेक्शन के फील्ड में बहुत सारे ऐसे ग्रेजुएशन की कोर्स है I जो आपको फिल्म इंडस्ट्री की दुनिया में करियर बनाने और डायरेक्टर बनने में मदद कर सकते हैं।

लेकिन उससे भी जरूरी बात यह है की आप भले ही इन कोर्सेज को कर ले। लेकिन ऐसा नहीं है कि आप इसके बाद एक फिल्म डायरेक्टर पूरी तरह से बन जाएंगे। एक फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए आपको पहले

  • फिल्म को समझना होगा।
  • फिल्म बनाने को समझना होगा।
  • डायरेक्टर बनने से पहले आपको असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम करके फिल्म बनाने की बारीकीयों को समझना होगा।

यह आपके लिए एक प्रकार से ट्रेनिंग के रूप में काम करेगा। आपके टैलेंट के ऊपर डिपेंड करेगा कि आप कितनी बारी की से कितने अच्छे से चीजों को समझ करके सिख करके अपने लिए एक नया फिल्म डायरेक्ट कर सकते हैं।

फिल्म डायरेक्टर का मतलब क्या होता हैं?

फिल्म डायरेक्टर का मतलब सीधे तौर पर कहें तो हिंदी में उसे फिल्म निर्देशक या फिल्म निर्माता भी कहते हैं। फिल्म निर्देशक को पूरे फिल्म में आप कहीं नहीं देखेंगे। लेकिन उस पूरे फिल्म को बनाने की जिम्मेदारी फिल्म डायरेक्टर की ही होती है। फिल्म के हर एक छोटे से छोटे और बड़े से बड़े डिसीजन बिना फिल्म डायरेक्टर की नहीं दिए जाते हैं।

अगले टॉपिक में हम देखेंगे की फिल्म डायरेक्टर के क्या-क्या काम होते हैं? तो आप अच्छे से समझ पाएंगे कि उनकी जिम्मेदारियां क्या होती है ?एक फिल्म में फिल्म डायरेक्टर क्या काम करते हैं।

डायरेक्टर का क्या काम होता है?

फिल्म डायरेक्टर के क्या-क्या काम होते हैं। हम इन्हें इन बुलेट प्वाइंट से समझते हैं। पहले आप यह समझ लीजिए कि एक फिल्म डायरेक्टर कभी-कभी फिल्म राइटर भी हो सकता है। प्रोड्यूसर भी हो सकता है।

  • फिल्म के स्टार कास्ट को प्रोड्यूसर की सहमति से चयन करना।
  • फिल्म एडिटिंग में पूरी तरह से ध्यान देना।
  • Star cast और पूरे एक्टिंग के टीम मेंबर्स को सही एक्टिंग करने के लिए उन्हें डायरेक्शन देना I
  • उन्हें दिशा निर्देश देना।
  • अलग-अलग भूमिकाओं में उनका मार्गदर्शन करना।
  • रिटेन स्टोरी को पर्दे पर उतरने के लिए भावनाओं से लोगों को जोड़ना।
  • सिनेमैटोग्राफी और कैमरे का सही ज्ञान होना।
  • वीडियो ग्राफी और कैमरे की बारीकी को समझना camera angle, shutters, frames, picture cuts ऐसी छोटी-छोटी चीजों का बहुत अच्छे से ज्ञान होना।

ऐसा नहीं है कि हम बिना फिल्म डायरेक्शन कोर्स के फिल्म डायरेक्टर नहीं बन सकते। लेकिन फिर भी जब हम फिल्म डायरेक्टर के कोर्स करके जाते हैं, तो फिल्म की छोटी – बड़ी बारीकियों और उनसे संबंधित टर्म का पूरा ज्ञान होता है।

जब हम किसी डायरेक्टर के अंदर असिस्टेंट डायरेक्टर बन करके काम करते हैं। तो चीजों बहुत जल्दी समझ पाते हैं। डायरेक्टर की मदद कर पाते हैं और सीखने में बहुत ही आसानी होती है।

12th के बाद 10 बेस्ट फिल्म डायरेक्टर कोर्स

यहां हमने 10 ऐसे फिल्म डायरेक्टर कोर्स के नाम दिए हैं । जिन्हें आप अपनी 12th की पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद कर सकते हैं । अब आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि मैने 12th की पढ़ाई आर्ट्स से की है, कॉमर्स की है, या साइंस से की है। तो क्या मैं इन courses को कर सकता हूं कि नहीं ? आइये पहले आपको 10 फिल्म डायरेक्टर कोर्स की लिस्ट दिखाते हैं I

  1. Bachelor of Fine Arts (BFA) in Film direction
  2. Bachelor of Arts (BA) in Film & Television Production
  3. Bachelor of Science (B.Sc) in Film Making
  4. Bachelor of Arts (BA) in Digital Film Making
  5. Bachelor of Arts (BA)  in Cinematography
  6. Bachelor of Arts (BA) in Screenwriting
  7. Bachelor of Arts (BA) in Film Editing
  8. Bachelor of Arts (BA) in Animation Film Making
  9. Bachelor of Arts in (BA) Documentary Film Making
  10. Bachelor of Business (BBA) Administration in Film & Media Management

तो जैसा कि आपने ऊपर दिए  जिन courses में B.A यानी कि बैचलर आफ आर्ट्स देख रहे हैं । उन सभी courses को आर्ट्स के छात्र आराम से कर सकते हैं । जिसमे B.Sc लिखा है। उन्हें साइंस के छात्र कर सकते हैं।

साइंस के छात्रों के लिए बेनिफिट है, कि वह आर्ट्स की बैचलर आफ आर्ट्स के सभी कोर्सेज को कर सकते हैं। ठीक उसी प्रकार कॉमर्स के छात्रों के लिए भी एक क्राइटेरिया है कि वह बैचलर आफ आर्ट्स के सभी कोर्सेज को कर सकते हैं। यह सारे courses आपको ग्रेजुएशन की डिग्री देते हैं। 

फिल्म डायरेक्टर कोर्स 10th के बाद

नीचे दिए जो फिल्म डायरेक्टर कोर्स है। उनकी सबसे बड़ी खास बात यह है, कि इन कोर्सेज को आप क्लास 10th के बाद ही कर सकते हैं। तो जो बच्चे चाहते हैं कि बिना पढ़ाई किए फिल्म डायरेक्टर में कैरियर बनाए। तो वह इन कोर्सेज को कर सकते हैं। बिना पढ़े कहने का मतलब यह है कि क्लास 10th तो सभी बच्चे पास कर ही लेते हैं। जो शुरू से फिल्म डायरेक्शन में ही अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। वह इन कोर्सज को क्लास 10th को पास करने के बाद तुरंत कर सकते हैं।

जो लोग पहले से फिल्म डायरेक्शन में किसी डायरेक्टर के अंदर काम करते हुए असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम कर रहे हैं। वह अगर चाहते हैं, की फिल्म सेक्टर में किसी प्रकार का कोई सर्टिफिकेट कोर्स कर ले। तो वह भी इन कोर्सेज को कर सकते हैं। उनके लिए ये बहुत ही बेहतर विकल्प है।

फिल्म डायरेक्टर कोर्स

  • Diploma In Film Direction
  • Certificate Course in Filmmaking
  • Certificate Course in Digital Filmmaking
  • Certificate Course in Screenwriting
  • Certificate Course in Acting and Direction
  • Certificate Course in Cinematography
  • Certificate Course in Film Editing
  • Certificate Course in Film Production
  • Certificate Course in Animation and Film Direction
  • Certificate Course in Documentary Filmmaking

Also Read 

10 Best Film Director Name

नीचे हमने बॉलीवुड, हॉलीवुड और साउथ मूवी के कुछ प्रसिद्ध डायरेक्टर्स के नाम दिए हैं। हमें यकीन है कि आपने इन डायरेक्टर्स का नाम जरुर सुना होगा। उनकी एक न एक मूवी जरूर देखी होगी, क्योंकि यह डायरेक्टर्स अपने-अपने फील्ड में महारत हासिल है। इन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को बेहतरीन फिल्में दिया हैं।

Sl.No. Name of Film Director Related Industry
1. Rajkumar Hirani Bollywood Movie
2. Rohit Shetty Bollywood Movie
3. Anurag Kashyap Bollywood Movie
4. S S Rajmouli South Movie
5. Mani Ratnam South Movie
6. K.Viswanath South Movie
7. Prashnath Neel South Movie
8. A. Karunakaran South Movie
9. Steven Spielberg Hollywood  Movie
10. James Cameron Hollywood  Movie

सारांश

आज हमने मुख्य रूप से जाना की फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते हैं। और साथ ही साथ हमने फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए कुछ जरूरी कोर्सेस के भी नाम बताएं हैं। इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे कि जो लोग क्लास 10th के बाद ही अपना कैरियर फिल्म डायरेक्टर में बनाना चाहते हैं। वह भी बना सकते हैं I

इसलिए हमने दसवीं के बाद भी किए जाने वाले फिल्म डायरेक्टर कोर्स बताएं और ट्वेल्थ के बाद यानी कि ग्रेजुएशन लेवल के भी हमने फिल्म डायरेक्टर कोर्स की भी इस आर्टिकल में जानकारी दी है। उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल से फायदा पहुंचेगा I आपकी जानकारी में थोड़ी जरुर वृद्धि हुई होगी I

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *