पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है: 10 वीं पास सरकारी नौकरी करने का सबसे अच्छा मौक़ा

पॉलिटेक्निक कोर्स जिनमे 10वीं पास सरकारी नौकरी, जिसमे अच्छी सैलरी के साथ सम्मान भी मिले I ऐसे पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है, के बारे बताने जा रहा हूँ I हम आपको बताएँगे की पॉलिटेक्निक में सबसे बेस्ट ट्रेड कौन सा हैं ? हमारे द्वारा बताये गए पॉलिटेक्निक कोर्स 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी में सुनहरा मौका नौकरी के शुरुआती दौर में ही 20 – 21 हजार सैलरी से भी ज्यादा सैलरी कमाने का मौक़ा देंगे I

पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है

पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है ?

पॉलिटेक्निक तो बहुत सारे ट्रेड में किये जाते है, पर पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है, पॉलिटेक्निक में सबसे बेस्ट ट्रेड कौन सा हैं ? जिस ट्रेड में हम पॉलिटेक्निक कर रहे हैं, उसको अच्छा कैसे माने ? उनके लिए मानक क्या हैं ये कैसे तय करे ? मैं निचे कुछ पॉइंट्स को रख रहा हूँ I उसी आधार पर मैं आगे बताऊंगा की पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है I पॉलिटेक्निक में सबसे बेस्ट ट्रेड के लिए मैं इन मानको पर बात करूंगा :

  • जिस ट्रेड में आगे चलकर नौकरी मिलने में दिक्कते नहीं होती I 
  • जिनमे भविष्य में बहुत सारी संभावनाए हैं I 
  • जिनमे 10 वीं पास करने के बाद सरकारी नौकरी या प्राइवेट नौकरी आसानी से मिल जाती हैं I 
  • जिनमे सैलरी अच्छी मिलती हैं I 
  • जिनमे नौकरी के लिए बहुत सारे field हो I 
  • पॉलिटेक्निक किये हुए छात्रों का प्लेसमेंट I 

 पॉलिटेक्निक कितने साल की हैं ?

पॉलिटेक्निक क्या हैं ? दोस्तों जैसा की आप जानते हैं की पॉलिटेक्निक एक डिप्लोमा कोर्स हैं I इसे अगर हम पॉलिटेक्निक कहते है तो हम इंजीनियरिंग की अनेक ट्रेड्स के बारे में बात करते हैं I पॉलिटेक्निक हमें इंजीनियरिंग की विभिन्न trades में डिप्लोमा का सर्टिफिकेट देता हैं I  आगे चलकर हम किसी सरकारी नौकरी या नवरत्न या महारत्न या किसी प्राइवेट कंपनी से जुड़ कर काम करते है तो जूनियर इंजिनियर या ओवरसियर कहलाते हैं I

पॉलिटेक्निक कितने साल का हैं ये इस बात पर भी निर्भर करता है की आप पॉलिटेक्निक 10th  के बाद कर रहे हैं की 12th में साइंस के बाद I दरअसल पॉलिटेक्निक करने के लिए मिनिमम क्वालिफिकेशन 10वीं पास मांगी गयी हैं I लेकिन बच्चें 12वीं  करने के बाद भी पॉलिटेक्निक यानी की (Diploma Course) करते हैं I

» जब हम पॉलिटेक्निक क्लास 10th के बाद करते हैं, उस समय इस कोर्स का duration तीन साल का होता हैं I

» जब हम पॉलिटेक्निक क्लास 12th के बाद करते हैं, उस समय इस कोर्स का duration दो साल का हो जाता हैं I Lateral entry के मदद     से 12th के बाद हमारा एडमिशन पॉलिटेक्निक के दुसरे साल में होता हैं और यह कोर्स दो साल का हो जाता हैं I

» पॉलिटेक्निक के पहले साल में जो भी सब्जेक्ट्स होते है वो लगभग पूरी तरह से 11th और 12th (I.Sc) के सब्जेक्ट्स से मिलते हैं जिस  कारण से 12th (I.Sc) कर के आये बच्चों को थोड़ी आसानी होती हैं I आप पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा कोर्स के बारे पढ़ रहे हैं I इस पोस्ट में Diploma in Renewable Energy के बारे हमने सेकंड लास्ट में बताया हैं उसे जरुर पढ़े I

पॉलिटेक्निक में सबसे बेस्ट ट्रेड 

10th के बाद  पॉलिटेक्निक ( डिप्लोमा कोर्स लिस्ट ) की लिस्ट जानना चाहे तो इस पर क्लिक कर के देख सकते हैं I हम यहाँ निचे सिर्फ पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है ? उसके बारे बताएँगे और उनमे किस तरह की नौकरी मिलती है I करियर सभावनाए और सरकारी नौकरी और फिर सैलरी के बारे में जानेंगे I

डिप्लोमा कोर्स लिस्ट I पॉलिटेक्निक ट्रेड लिस्ट

पॉलिटेक्निक ट्रेड लिस्ट के बारे बात करें तो इसमें ढेर सारे ट्रेड होते हैं I यहाँ हमने पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा होता है सिर्फ वैसी ही पॉलिटेक्निक ट्रेड लिस्ट provide की हैं और उनके बारे बताया हैं I

  • Diploma In Civil Engineering (सिविल इंजीनियरिंग) 
  • Diploma In Mining Engineering (माइनिंग इंजीनियरिंग) 
  • Diploma In Mechanical Engineering (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) 
  • Diploma In Petroleum p(पेट्रोलियम इंजीनियरिंग) 
  • Diploma In Chemical Engineering (केमिकल इंजीनियरिंग) 
  • Diploma In Electrical Engineering (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) 
  • Diploma In Biotechnology (बायोटेक्नोलॉजी) 
डिप्लोमा कोर्स लिस्ट

10 वीं पास सरकारी नौकरी के लिए  डिप्लोमा कोर्स लिस्ट में दिए गए, सारे कोर्स बहुत ही फायदेमंद हैं I यही वो डिप्लोमा कोर्स है जिनमे सबसे ज्यादा सरकारी नौकरी की संभावनाए हैं I आइये अब हम इन सब के बारे में विस्तार से जानेंगे I

सरकारी नौकरी कैसे मिले सरकारी नौकरी रेलवे के लिए , 10 वीं पास सरकारी नौकरी महिला के लिए 12 वीं पास सरकारी नौकरी

Diploma In Civil Engineering (सिविल इंजीनियरिंग)

सिविल इंजीनियरिंग में 10वीं पास सरकारी नौकरी, महिला के लिए 12वीं पास सरकारी नौकरी के लिए सबसे ज्यादा संभावनाए हैं I लडको के लिए इसमें सबसे ज्ययादा संभावनाएं हैं I यही नहीं प्राइवेट क्षेत्र में भी ये क्षेत्र डेस्क जॉब और field जॉब, दोनों तरह के जॉब्स का अवसर देता हैं I

डेस्क जॉब की बात करे तो आप Auto Cad, Stad Pro, E-Tabs जैसे Software को सीखकर डिजाईन के field में आ सकते हैं I आप चाहे तो अपना स्वयं का काम भी शुरू कर सकते हैं I यही कारण हैं की हमने इसे पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है की लिस्ट में पहले नंबर पर रखा हैं I

जॉब के अवसर

  • रेलवे, PSU,  में जूनियर इंजिनियर के रूप में I
  • नवरत्न और महारत्न कंपनियों में जूनियर इंजिनियर के रूप में I
  • Cement Industry में Job Opportunities.
  • स्वयं का Construction Business खोल कर कंपनी बना सकते हैं I
  • Private Construction Company में अवसर खुले हैं I

Diploma In Mining Engineering (माइनिंग इंजीनियरिंग) 

Mining Engineering एक ऐसा evergreen क्षेत्र है जिसमे हमेशा से लिमिटेड seats होती हैं I इस क्षेत्र का डिमांड कभी भी कम नहीं होने वाला I जब तक इंसान resources का use करता रहेगा I इस क्षेत्र की मांग बनी रहेगी I इस ट्रेड में लोग निन्लिखित पोजीशन में जॉब करते हैं :

  • Mine Planning Engineer
  • Mining Engineer
  • Geotechnical Engineer
  • Environmental Processing Engineer
  • safety Engineer
  • Mining Sardar etc.

Diploma In Mechanical Engineering (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) 

सिविल इंजीनियर की तरह ही मैकेनिकल इंजीनियर के लिए भी जॉब ऑपच्यरुनिटीज की बहुत सारी संभावना है । यह संभावनाये सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में भरी पड़ी है। किसी भी तरह की इंडस्ट्रीज जहां पर मैकेनिकल काम होते हो। मिशनरीज और टूल्स को जरूरत में लाया जाता हो। वैसे हर इंडस्ट्री में मैकेनिकल इंजीनियर की जरूरत होती है।

Diploma In Petroleum Engineering (पेट्रोलियम

इंजीनियरिंग

पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने के बाद हमें पैसों के बारे में सोचना नहीं पड़ता है। क्योंकि यह क्षेत्र पैसे से भरा है। इसमें डिप्लोमा करने के बाद हम अपने देश में तो अच्छा पैसा कम ही सकते हैं। साथ ही साथ इसकी डिमांड विदेश में भी बहुत ज्यादा है।

Gulf Contries या फिर वैसे देश जहां पर पेट्रोलियम प्रोडक्ट का प्रोडक्शन होता हो जो तेल निकालने वाले देश होते हैं। जहां पर तेल का बहुत ही ज्यादा प्रोडक्शन होता है। उन देशों में पेट्रोलियम इंजीनियर की बहुत ज्यादा आवश्यकता होती है। वहां की एक खासियत हैं की पैसे वहा बहुत ही ज्यादा मिलते हैं I

आप समझ सकते हैं कि जैसे ही विदेशों में जाकर के लोग काम करते हैं, तो वहां पर करेंसी की वैल्यू कितनी ज्यादा हो जाती है। इसलिए मैं कह रहा हूं कि पैट्रोलियम इंजीनियर डिप्लोमा के लिए बहुत ही बेहतरीन अवसर हमें प्रदान करता है।

Diploma In Chemical & Biotechnology Engineering 

केमिकल और बायोटेक्नोलॉजी इंजीनियर का क्षेत्र कुछ कुछ मिलता जुलता है। इसलिए इस बारे में हम साथ में जानेंगे। इस क्षेत्र में काम करने वाले इंजीनियर के लिए जॉब ऑपच्यरुनिटीज का क्षेत्र बहुत ही wide है। इन्हें किन इंडस्ट्रीज में जॉब मिलते हैं,इन्हें हम बुलेट प्वाइंट्स में देखते हैं।

जॉब के अवसर (Industries)

  • Pharmaceutical Industry
  • Chemical Industry
  • Petroleum Industry
  • Government Environment Sector
  • Food and beverage Industry
  • Energy Sector etc.

Diploma In Renewable Energy

जब हम पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है की बात कर रहे हैं तो इस क्षेत्र को नहीं छोड़ सकते I इस क्षेत्र को लेकर हमारे देश में काम शुरू हो चुके हैं I solar energy, wind energy जैसे renewable source of energy के use से energy generation को लेकर पहले सिर्फ बाते होती थी पर अब इनपर काम भी शुरू हो चूका हैं I इसलिए आने वाले समय में इसमें बहुत ही बड़ी संख्या में भर्तिया आने वाली हैं I

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें की अभी हाल में ही एक रिपोर्ट में पता चला की  Germany अब तक का सबसे कम Co2 emission करने वाला देश बन गया हैं I यह केवल renewable energy sources के use से ही संभव हो सका हैं I इसी दिशा में ही हमारा देश भी आगे बढ़ रहा हैं I यही कारन है की Diploma in renewable energy भी पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है की लिस्ट में आती हैं I

Diploma In Electrical Engineering (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) 

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने के बाद करियर की बहुत सारी संभावनाएं खुल रही हैं। सरकारी नौकरी के साथ-साथ प्राइवेट सेक्टर में भी इसकी डिमांड अभी काफी बढ़ रही है। क्योंकि solar energy, renewable energy, electric vehicles जैसी नई-नई innovation हमारे देश में अभी ग्रोइंग मोड में है। इन सब में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की बहुत ही ज्यादा डिमांड है।

  • Solar Energy
  • Renewable Energy
  • Power Sector
  • Electric vehicles

इन सेक्टर में आने वाले समय में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की और भी डिमांड बढ़ने वाली हैं।

इन्हें एक बार अवश्य पढ़े। 

निस्कर्स 

आज के इस पूरे आर्टिकल में हमने मुख्य रूप से यह जाना की पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा कोर्स कौन-कौन सा है। हमने पॉलिटेक्निक के अलग-अलग ट्रेड को चुनकर के उसके बारे में explain किया है। उसके बारे में बताया है। फिर हमने उस ट्रेड में हमारी career opportunities क्या है, आगे जॉब्स की क्या संभावना है, किस क्षेत्र में हमें ज्यादा सैलरी मिलने वाली है। उसे बारे में भी हमने विस्तार से जाना है।

हमें उम्मीद है कि आपने इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा होगा और आपके दिमाग में एक बेहतर चित्र बना होगा। जिससे आप आगे चलकर के पॉलिटेक्निक के लिए बेहतर ट्रेड और अच्छे से अच्छा कोर्स को चुन पाएंगे। अब आप समझ गए होंगे की पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है I आपसे अनुरोध है कि यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और जरूरतमंद बच्चों के साथ इसे अवश्य शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *