5 Best Course For Girls After 12th : लड़कियों के लिए 12वीं के बाद कौन सा कोर्स करना सबसे अच्छा हैं ?

आज हम 5 Best Course For Girls After 12th यानी की लड़कियों के लिए सबसे अच्छा कोर्स कौन सा हैI ऐसे 5 बेस्ट कोर्स के बारे जानेंगे जो 2023 और आने वाले समय में जॉब के लिए बेस्ट कोर्स बनेंगे I बच्चें अक्सर 12वीं के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है या डिप्लोमा में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है ये सब जानने की कोशिश करते हैं I अर्थात 12वीं के बाद बच्चों को करियर के चुनाव में काफी असमंजस रहती हैं I  आज के इस आर्कटिकल में हम लड़कियों के लिए पाँच ऐसे कोर्स बता रहे हैं जो (5 Best Course For Girls After 12th)  उन्हें पैसे कमाने में और अपना बिज़नस खोलने में मदद करेंगे I

5 Best Course For Girls After 12th

Sl. No. Name of Course
1. Diploma in Yoga & Naturopathy
2. Diploma in Beauty therapy
3. Advance Excel Course
4. Content Writing
5. Coding

Diploma in Yoga and Naturopathy

Diploma in Yoga and Naturopathy का कोर्स आपको मुख्य रूप से फिटनेस ट्रेनर बनने और किसी जिम (Gym) को ओपन करने की इजाजत देता है। Diploma in Yoga and Naturopathy एक ऐसा खास कोर्स हो जाता हैं जिसे मुख रूप best course for girls कहा जा सकता हैं।

कोर्स फॉर गर्ल्स after 12th arts या बेस्ट कोर्स फॉर गर्ल्स after 12th science या commerce. सबसे पहले आप ये जान ले की किसी भी stream के बाद आप इस कोर्स को कर सकते हैं। इसमें यह कोई जरूरी नहीं है कि आप आर्ट्स से करके पढ़े हो या कॉमर्स करके पढ़े हो या फिर साइंस लेकर के पढ़े हो। नीचे दिए गए बुलेट प्वाइंट की मदद से इस कोर्स से संबंधित जरूरी जानकारी जानने की कोशिश करते हैं।

Benefits of Diploma in Yoga and Naturopathy Course

  • यह एक डिप्लोमा कोर्स है जो कि 1 साल का होता है।
  • इस कोर्स के लिए योग्यता : आपने अगर 12th पूरा कर लिया है तो इस कोर्स को कर सकते हैं।
  • Class 12th में आपके मिनिमम 50% मार्क्स होने चाहिए।
  • यह आपको फिटनेस ट्रेनर बनने में मदद करता है।
  • इस कोर्स को करने के बाद आप योगा टीचर बन सकते हैं।
  • आप अपना जिम सेंटर या फिटनेस ट्रेनिंग सेंटर खोल सकते हैं।
  • इसी फील्ड में आप graduate degree या post graduate degree लेकर के अपना और भी आगे का करियर बना सकते हैं।
  • इस कोर्स की भविष्य संभावनाए बढती जा रही हैं।

Career of the Course

यह कोर्स महिलाओं के लिए इसलिए फायदेमंद हो जाता है क्योंकि आप जब ध्यान देंगे तो आपको पता चलेगा कि आपके शहर या कस्बे में रहने वाली आसपास की महिलाएं अपने फिटनेस को लेकर के काफी चिंतित रहती हैं। लेकिन उन्हें अपने शहर में किसी भी तरह का कोई फिटनेस ट्रेनिंग सेंटर जो कि महिलाओं के द्वारा चलाया जाता है, ऐसा नहीं मिल पाता है।

जिस कारण से वह चाहते हुए भी फिटनेस ट्रेनिंग सेंटर नहीं ज्वाइन करना चाहती है। या फिर अपने परिवार की वजह से, क्योंकि वह सेंटर किसी पुरुष के द्वारा चलाया जाता है। इस वजह से वह वहां नहीं जा पाती है। अब अगर एक महिला इस कोर्स को करती हैं। तो महिला के रूप में अगर आप फिटनेस ट्रेनिंग सेंटर या फिर योगा सेंटर खोलती हैं तो महिलाएं आपके इस सेंटर में आना बिल्कुल सहज महसूस करेंगी क्योंकि यह महिलाओं के द्वारा चलाया जा रहा है।

इसीलिए आपसे निवेदन है कि अगर आप योगा और स्वास्थ्य के प्रति थोड़ी भी जानकारी रखती हैं या फिर जानकारी नहीं भी है लेकिन आपका इंटरेस्ट है। तो आप अपना कोई अच्छा सा बिजनेस खोल करके पैसा कमाना चाहती हैं तो बिना देर किए आप इस कोर्स को कर लें यह एक डिप्लोमा कोर्स मात्र 1 साल का है और भविष्य में इसकी डिमांड बढ़ने ही वाली है।

Advance Excel course

प्रश्न आता हैं की एडवांस एक्सेल कोर्स में क्या शामिल हैं। तो इसके कुछ टेक्निकल टर्म्स हैं जो शायद आप अभी नहीं समझ पाए पर फिर भी मैं कुछ terms आपको बताता हूं। अगर आपने थोड़ा बहुत भी एक्सेल सिखा है तो, इससे थोड़ी बहुत समझ आपकी जरूर बनेगी। बड़ी बड़ी कंपनियों अपनी data analysis के लिए Advance Excel का ही उपयोग करती हैं।

MNC के डाटा एनालिसिस से लेकर IPL और cricket के अन्य मैचों के दौरान TV पर जो डाटा का रिप्रेजेंटेशन देखते हैं। वो advance Excel का ही कमाल हैं। Pie chart से लेकर bar chart तक, graph 📈 से लेकर ground data, probability से distribution तक की जानकारी को आसानी से कैसे किसी दूसरे के सामने सरलता से रखा जाय ताकि मुश्किल मुश्किल चीज को आसानी से समझा जा सके। ये सब आप एडवांस एक्सेल में सीखते हैं।

Content Writing

Content writing एक ऐसी फील्ड हैं जिसकी डिमांड कभी खत्म नहीं होने वाली। बड़ी बड़ी कंपनिया content writer hire करती हैं। सीधे समझिए की news media से लेकर corporate, social, business, internet, education इन सब में कंटेंट ही होते जिन्हे हम पढ़ कर या देख कर सिख रहे होते है या entertain हो रहे होते हैं।

आप ये बिलकुल न समझे की content writing की जरूरत सिर्फ text में पड़ती है, बल्कि youtube videos से लेकर के instagram reels तक, yt shorts से लेकर snapchat video तक, बॉलीवुड के मूवी से लेकर के हॉलीवुड के अवेंजर लेवल मूवी तक को बनाने के लिए सबसे पहले वीडियो नहीं तैयार की जाती । बल्कि सबसे पहले कंटेंट को टेक्स्ट के रूप में तैयार किया जाता है तब जाकर के उसे वीडियो फॉर्म में बदला जाता है।

अब आप समझ सकते हैं की content writer की कितनी ज्यादा demand हैं। इस फील्ड में बहुत ही बड़ी और विस्तृत कैटगरी हैं। आपको जरूरत हैं की आप किसी एक फील्ड को चुन कर के उसपे काम करें। उसपे रिसर्च करें। न्यूज से अपडेट रहे तब जाकर कंटेंट राइटिंग के फील्ड में आप कुछ बड़ा कर सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

Coding

Basic Coding से start कर के advance Coding तक के सफर को तय करें। Internet और computer की दुनिया में अगर आपको कोडिंग आती हैं तो आप इंटरनेट और कंप्यूटर के बेस्ट फ्रेंड बन जाते हैं। कोडिंग सीखने के बाद कंप्यूटर और इंटरनेट आपसे वो बाते करेंगी, आपको वो बाते बताएंगी जो वो किसी को नही बताती हैं।

कोडिंग आपको इन सब के करीब लाती हैं चीजों को उनकी ही भासा में समझने में सहायता देती हैं। छोटी छोटी चीज़े भी complicated हो जाती हैं अगर कोडिंग नही आती। Gmail ke password को recover करने से लेकर हाई potential website को मैनेज करने के लिए कोडिंग हेल्प करती हैं। ऊपर बताए दो कोर्सेज की तरह ही इसकी भी डिमांड कभी खत्म नहीं होने वाली । बल्कि हमारे देश में इसकी कमी है जिस कारण बाहर से लोग आकर इस फील्ड में काम कर रहे हैं और मोटी कमाई कर रहें हैं।

Conclusion

दोस्तों 5 Best course for girls में मैंने इन्ही 5 कोर्सेज को इसलिए लिया हैं क्योकि इनकी एक खासियत हैं और वो ये हैं की आप इन कोर्सेज को करने के बाद किसी कंपनी के लिए तो काम कर ही सकती हैं। साथ ही अगर आप अपना बिजनेस स्टार्ट करना चाहे तो वो भी कर सकती हैं। सिर्फ एडवांस एक्सेल को छोड़कर बाकी सभी कोर्सेज, आपको अपना बिजनेस खड़ा करने में मदद करेंगे।

अभी के समय में हर इंसान अपना एक बिजनेस चाहता हैं। चाहे वो कितनी भी बड़ी कंपनी में काम करता हो लेकिन अपना बिजनेस करना जरूर चाहता हैं। आए दिन हम देखते हैं और सुनते है किं किसी ने लाखो रूपयें की नौकरी छोड़कर अपना बिजनस खड़ा किया। आपने फिजिक्स वाला का नाम तो सुना ही होगा जो PW Classes के नाम से फेमस हैं और कैसे PW (Physics Wallah) ने एक youtube channel से स्टार्ट कर के अपनी एक यूनिकॉर्न कंपनी बना ली।

ठीक उसी तरह से यहां भी मैने business oriented course को ध्यान रखते हुए जानकारी दी हैं। दोस्तों अगर आपकों यह पोस्ट कुछ जानकारी दे रहा हो तो इसे अपने दोस्तों और जानने वालों के बीच अवश्य शेयर करें। अगर आपकी किसी भी तरह की Querry रह जाती है या आपके मन में इन कोर्स से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई सवाल रह जाते हैं, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके उन सवालों को पूछ सकते हैं। हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि आप की जानकारी को पूरी की जाए। हमारा लक्ष्य लोगों को सही जानकारी दें करके उन्हें उनके जीवन में आगे बढ़ने में मदद करना हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *