IIT Colleges In India : जानें इंडिया में कुल कितने IIT Colleges हैं, Highest Package Of IIT

IIT Colleges In India, India में कुल कितने IIT Colleges हैं और उन IIT Colleges की रैंकिंग क्या हैं ? इंडिया में Highest Package Of IIT अभी तक कितनी रही हैं ? ऐसी ही कुछ जरुरी जानकारी लेकर myarchive.in आपके सामने फिर से हाज़िर हैं I Post को पूरा पढ़िए और अपने चाहने वालों के साथ शेयर करिए ताकि उन्हें भी मोटिवेशन मिल सके और करियर को सही दिशा मिल सकें I

highest package of iit

Full Form Of IIT : Indian Institute Of Technology

 List Of IIT Collgese In India

Total IIT Colleges  In India यहाँ पर भारत कुल सभी IIT Colleges कि लिस्ट दी गयी हैंऔर ये भी बताया गया है, की वो कौन से राज्यों में  हैं I अगर आप इसके साथ जानना चाहते है की how many iit seats in india 2023  यानी की भारत में कुल कितने IIT seats है तो हमने निचे एक नए आर्टिकल का लिंक दिया है जिसमे इससे जुडी सारी जानकारी को विस्तार से बताया गया हैं I उसे एक बार अवश्य पढ़े I

Sl. No.Name of IIT Colleges(Estd.)Address
1.IIT Delhi (1961)New Delhi
2.IIT Madras (1959)Chennai Tamil Nadu
3.IIT Bombay (1958)Mumbai Maharastra
4.IIT Roorkee (1847)Uttarakhand
5.IIT Kanpur (1959)Kanpur Uttar Pradesh
6.IIT Guwahati (1994)Assam
7.IIT Varanasi (1919)Varanasi, Uttar Pradesh
8.IIT Dhanbad (ISM) (1926)Dhanbad, Jharkhand
9.IIT Kharagpur ()Kolkata West Bengal
10.IIT Indore (2009)Madhya Pradesh
11.IIT Ropar (2008)Punjab
12.IIT Hyderabad (2008)Telangana
13.IIT Goa (2016)Goa
14.IIT Dharwad (2016)Karnataka
15.IIT Bhubaneshwar (2008)Odisha
16.IIT Gandhinagar (2008)Gujrat
17.IIT Jodhpur (2008)Rajasthan
18.IIT Patna (2008)Bihar
19.IIT Mandi (2009)Himachal Pradesh
20.IIT Tirupati (2015)Andhra Pradesh
21.IIT Bhilai (2016)Chhattisgarh
22.IIT Palakkad (2015)Kerala
23.IIT Jammu (2016)Jammu and Kashmir
total iit seats in india

also read : 2023 में IIT में कुल कितने बच्चों ने एग्जाम दिया और कितने IIT Seats हैं ?

Top IIT Colleges In India : Rankwise (NIRF Ranking) 

IIT Ranking जी हाँ ये IIT Ranking हैं I Top IIT Colleges in India NIRF की रैंकिंग के अनुसार I निचे दी गयी IIT Colleges की रैंकिंग NIRF के आधार पर ही दिखाई गयी हैं और इसे NIRF की ऑफिसियल वेबसाइट सही लिया गया हैं I
Sl. No.Name of IIT CollegesRank
1.IIT MadrasRank 1
2. IIT DelhiRank 2
3.IIT BombayRank 3
4.IIT KanpurRank 4
5.IIT KharagpurRank 5
6.IIT RoorkeeRank 6
7.IIT GuwahatiRank 7
8.IIT HyderabadRank 8
9.IIT IndoreRank 9
10.IIT VaranasiRank 10
11. IIT Dhanbad (ISM) IIT RoparRank 11
12.IIT BhubaneshwarRank 22
13.IIT GandhinagarRank 24
14.IIT RoparRank 25
15.IIT PatnaRank 26
16.IIT MandiRank 31
17.IIT JodhpurRank 53
18.IIT GoaNot Ranked
19.IIT DharwadNot Ranked
20.IIT Tirupati (2015)Not Ranked
21.IIT Bhilai (2016)Not Ranked
22.IIT Palakkad (2015)Not Ranked
23.IIT Jammu (2016)Not Ranked

NIRF Ranking of IIT Kya Hai

आपने ऊपर NIRF के आधार पर भारत के अलग-अलग IIT College की रैंकिंग तो जान ली लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि NIRF ranking क्या होती हैं ?एनआईआरएफ रैंकिंग (NIRF ranking) के आधार पर कौन इन कॉलेजेस की रैंकिंग को तय करता है । किसी भी चीज की रैंकिंग जानने से पहले यह जानना बहुत जरूरी है, कि उस रैंकिंग को तय करने वाली एजेंसी कौन सी है ? किस आधार पर एजेंसी इनकी रैंकिंग को तय करती है। तो आइए हम सबसे पहले जानते हैं कि NIRF का फुल फॉर्म क्या है और NIRF ranking क्या होता हैं।

NIRF Full Form : National Institute Ranking Framework

NIRF ranking क्या होता हैं

NIRF को 2015 में लॉन्च किया गया था I NIRF ने 2016 से यूनिवर्सिटीज और इंस्टीट्यूट्स को रैंकिंग देना शुरू कर दिया। यह हर साल यूनिवर्सिटीज और इंस्टीट्यूट्स को रैंकिंग देता हैं। NIRF के रैंकिंग के आधार पर ही colleges, institutions और Universities की गुणवता को समझा जाता हैं की कौन से संस्थान गुणवत्ता के किस पायदान पर हैं। अकसर बच्चें colleges, institutions, और Universities में admission लेने से पहले यह जानने की कोशिश करते हैं, कि इंडिया के टॉप यूनिवर्सिटीज कौन से है ?

इंजीनियरिंग करने वाले बच्चे इंटरनेट के माध्यम से या फिर किसी जानकार से जानने की कोशिश करते हैं कि इंडिया के टॉप टेन इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं ? उसी स्थिति में एनआईआरएफ रैंकिंग उनकी मदद करती है । इसी एनआईआरएफ रैंकिंग के आधार पर बच्चे यह समझ सकते हैं कि कौन से यूनिवर्सिटी, कौन से कॉलेजेस, या कौन से संस्थान गुणवत्ता किस पायदान पर खड़े हैं ।

Highest Package of IIT

IIT मैं एडमिशन लेना बच्चों का सपना होता है। IIT में एडमिशन हो जाने से बच्चों के कैरियर में ग्रोथ की संभावनाएं बढ़ जाती है। साथी उनका भविष्य उज्जवल हो जाता है। हाल ही के दिनों में आप देखेंगे कि सिविल सर्विस एग्जाम को पास करने वाले बच्चों में आईआईटीयंस की संख्या बहुत सारी है। कहने का अर्थ यह है कि आईआईटी में एडमिशन सिर्फ आपको पढ़ाई में ही आगे नहीं बढ़ाता बल्कि मानसिक रूप से भी इतना प्रबल बना देता है कि आप यूपीएससी जैसे कठिन एग्जाम को अपनी मेहनत से निकाल सकते हैं।

यहां मैं highest package of iit के बारे में बात करू तो इसमें कोई शक नहीं है कि iit में एडमिशन लेने के बाद बच्चों को जब प्लेसमेंट मिलती है। तो बहुत ही highest package रहती है। लेकिन क्या हमें यह पता है कि अब तक की सबसे highest package क्या रही है। कौन से कॉलेज में आईआईटी की सबसे हाईएस्ट पैकेज मिली हैं। यह बच्चों के लिए बहुत ही इंटरेस्टिंग टॉपिक है मैं आपको highest package of iit के बारे में जानकारी एक अलग आर्टिकल में दूंगा। उस आर्टिकल का लिंक मैं यहां दे दूंगा। आपसे अनुरोध है कि इस लिंक को क्लिक करें और वहां जाकर के highest package of iit के बार पढ़ें।

NIRF official website https://www.nirfindia.org

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने मुख्य रूप से यह जाना है कि इंडिया में जितनी भी iit colleges हैं उनकी एनआईआरएफ के आधार पर क्या रैंकिंग हैं। आईआईटी में एडमिशन लेने के लिए बच्चे बहुत मेहनत करते हैं एग्जाम पासनकरते हैं लेकिन उसके बाद भी बच्चे यह चाहते हैं कि ऐसे कौन से आईडी के कॉलेज है जो गुणवत्ता के पहले पायदान पर है। तो इसी को आधार मानते हुए हमने एनआईआरएफ रैंकिंग बेसिस पर इस आर्टिकल में यह दिखाया है कि भारत के कौन से IIT Colleges किस रैंक पर खड़े हैं।

दूसरा हमने यह जाना है भारत में NIRF कब लांच किया गया था और NIRF क्या हैं। NIRF से जुड़ी और विस्तृत जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहिए और नोटिफिकेशन को allow कर लीजिए। हम आपके साथ विश्वशनीय जानकारी साझा करते रहेंगे। साथ ही आपसे एक विनम्र निवेदन है कि मारे यह आर्टिकल को थोड़ा सा भी अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ अपने रिश्तेदारों के बीच में पढ़ने वाले बच्चों के साथ उसे जरूर साझा करें । अगर आपके कोई सुझाव हो तो हमें अपने सुझाव कमेंट बॉक्स में जरूर कमेंट करें। हम आपके सुझावों को प्रमुखता देते हैं और आपकी जरूरत के आधार पर ही अपने आने वाले आर्टिकल्स को लिखते हैं। धन्यवाद।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *