12th Pass Karne ke Baad Scholarship: मिल रही हैं 2 Lakh Ki Best Graduation Scholarship

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम higher education के लिए बच्चों को best scholarship कैसे मिले। इस बारे में बताने जा रहे हैं । Scholarship किसी भी बच्चें के उसकी शिक्षा में बहुत मदद करता हैं। ये उन्हे आगे बढ़ने के लिए motivation और आगे सोचने का भी सहारा देता हैं। तो आइए जानते है ₹200000 की इस स्कॉलरशिप के बारे में।

12th Pass Karne ke Baad Scholarship

12th पास students को मिल रही हैं 2 लाख रुपए तक की scholarship, अगर आप भी अपनी 12वीं पास कर चुके हैं और चाहते हैं, कि अपने आगे की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप मिले। तो आज हम आपके सामने इसी से जुड़ी जानकारी लेकर आए है। जो आपको बताएगा कि आप ₹200000 तक की स्कॉलरशिप कैसे पा सकते हैं।

12th Pass Karne ke Baad Scholarship

रिलायंस फाउंडेशन ने अपने आर्टिकल में लिखा है कि यह स्कॉलरशिप एक undergraduate scholarship schemes है। जिसके तहत भारत के वैसे talented and meritorious बच्चों का चुनाव किया जाना है जो अपनी financial condition की वजह से अच्छी शिक्षा से वंचित रह जाते हैं।

यह undergraduate scholarship schemes उन्हें financial help तो देगा ही साथ ही well educational environment भी दिया जाएगा ताकि उन्हें अपनी आगे की पढ़ाई में किसी भी प्रकार का financial burden ना हो। रिलायंस ने अपने आर्टिकल में यह भी लिखा है कि इस स्कॉलरशिप में उन्होंने लड़कियों और specially challenged बच्चों को भी खासकर विशेषता प्रदान की है। उन्हें भी बढ़-चढ़कर स्कॉलरशिप में हिस्सा लेने को कहा हैं।

रिलायंस फाऊंडेशन लेकर के आया है 5000 बच्चों को स्कॉलरशिप देने का एक प्रोग्राम जिसके तहत भारत में पढ़ रहे वैसे युवा जो अपनी 12th की पढ़ाई पास कर चुके हैं और ग्रेजुएशन करने के लिए फर्स्ट ईयर में दाखिला ले चुके हैं। उन सभी बच्चों के लिए रिलायंस फाउंडेशन की तरफ से स्कॉलरशिप की सुविधा दी जा रही है I स्कॉलरशिप की खास बात यह है इसे देश के किसी भी कोने से भारतीय बच्चे भर सकते हैं।

महँगी शिक्षा होने के वजह से बहूत सारे बच्चें उच्च शिक्षा नहीं ले पाते जैसे MBA बहूत बच्चे करना चाहते है लेकिन financial scarcity की वजह से नहीं कर पते  क्या  आप  जानते  है  की  भारत  में  कितने  IIM  हैं  और  उनकी  Ranking  क्या  हैं  जानने  के  लिए  यहाँ  क्लिक  करें  I

रिलायंस फाउंडेशन की तरफ दी जाने वाली स्कॉलरशिप की amount जो है वह भी बहुत ही प्रशंसनीय है। स्कॉलरशिप के दौरान पूरे डिग्री कोर्स में बच्चों को जो स्कॉलरशिप का अमाउंट दिया जाएगा वह ₹200000 है। इस undergraduate scholarship schemes की elligibility हमने नीचे दिया है। उसे आप पढ़कर समझ सकते हैं।

Eligibility for scholarship

इस स्कॉलरशिप को पाने के लिए कुछ eligibility criteria है। जो आपको पूरी करनी होगी। अगर नीचे दिए गए eligibility criteria को पूरा करते हैं तो आप इस स्कॉलरशिप को भर सकते हैं।

  • भारत का नागरिक होना अनिवार्य हैं।
  • 12th पास हो और कम से कम 12th में 60% अंक हो I
  • इस समय डिग्री कोर्स के किसी भी स्ट्रीम के 1st year में enrolled होI
  • Student के घर की annual income ₹15 lakh से कम होनी चाहिए।

Scholarship की खासियत

स्कॉलरशिप की एक खासियत यह है की स्कॉलरशिप में चुने जाने वाले बच्चों को स्कॉलरशिप की 6 values में explain किया गया है। स्कॉलरशिप की पूछे वैल्यूज कुछ इस प्रकार से।

  • Excellence
  • Leadership Potential
  • Integrity
  • Community commitment
  • Growth Mindset &
  • Courage

Selection process of scholarship

How to apply for scholarship

स्कॉलरशिप को अप्लाई करने के लिए हमने नीचे रिलायंस फाउंडेशन की ऑफिशल वेबसाइट का लिंक दे रखा है। जहां पर जाकर के आप इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जैसे ही आप उस लिंक को क्लिक करेंगे।

आप रिलायंस फाउंडेशन के ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाएंगे और वहां जाकर आपको पेज को नीचे स्क्रोल करेंगे तो नीचे Click  Here  To  Apply  का एक बटन रहेगा।

उसे Click करते ही आपको अपने basic details fill करने होंगे, यह आपका एक registration process होगा।

इसको complete करने के बाद आपको एक mail आएगा। ठीक इसके बाद आप इसमें लॉगिन करके आगे के प्रक्रिया में बढ़ सकते हैं।

इसी पेज में आपको ये भी देखने को मिलेगा कि पिछले साल कैसे बच्चों ने स्कॉलरशिप का फायदा उठाया और अभी वह ग्रेजुएशन की एक अच्छी पढ़ाई कर रहे हैं आप उनके आर्टिकल्स उनके स्टेटमेंट भी जा करके पढ़ सकते हैं। और इस undergraduate scholarship scheme के महत्व को समझ कर इसका लाभ ले सकते हैं।

Reliance  Foundation  undergraduate  scholarship  website  link

Conclusion & Communication 

स्कॉलरशिप से संबंधित किसी भी प्रकार की आपके मन में कोई questions हो तो आप नीचे दिए गए communication sources पर message, call और mail करके ज्यादा जानकारी ले सकते हैं। नीचे दिए ये सारे communications sources reliance foundation के ही हैं। हमने केवल इसे आप तक पहुंचाने की कोशिश की हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा talented students इसका लाभ ले सकें।

please text “hi” on WhatsApp to 7977 100 100 ,
call our helpline on (011) 4117 1414 or
email us at RF.UGScholarships@reliancefoundation.org

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *