12th Ke Baad Software Engineer Kaise Bane

आज हम जानेंगे की 12th Ke Bad Software Engineer Kaise Bane, जीवन में आगे बढ़ने लिए सही रास्ते का चुनाव करना बहुत ही जरूरी होता है। पढ़ाई के दौरान करियर की जानकारी में कमी, लोगों को आगे चलकर जॉब पाने में प्रॉब्लम करती हैं। और समय की भी बहुत बर्बादी होती हैं। तो आज अगर आप ये आर्टिकल पढ़ रहे हैं यानी की आप जिस जिज्ञासा से ये जानना चाह रहे थे की 10th k baad software engineer kaise bane या फिर 12th ke baad software engineer kaise bane वो सारी जानकारी आपको यहां मिल जाएगी।

साथ ही साथ मैं ये भी बताऊंगा की इसके लिए आप कौन से कोर्स कर सकते हैं और कहां से कर सकते हैं। भारत में जिस तरह से digitalization हो रहा हैं एक Software Engineer की डिमांड हमेशा रहेगी। क्युकी जितने ज्यादा हम डिजिटल होते जायेंगे इनकी जरूरत भी बढ़ती जाएगी। तो चलिए जानते हैं की एक software Engineer kaise bane
Software Engineer Kaise Bane

 

12th Ke Baad Software Engineer Kaise Bane In Hindi

आइए आपको सबसे पहले बताते हैं की 12th ke Bad Software Engineer Kaise Bane हमारे देश में जो पढ़ाई की बेसिक प्रोसेस बनाई गई हैं अगर उस हिसाब से हम चले तो software engineer बनने के लिए तो सबसे पहले आपकी बारहवीं साइंस से वो भी PCM से होनी चाहिए। और काम से काम 60% अंको से आप 12वी पास होने चाहिए।

तभी आप आगे जाकर एक सफल software engineer बनेंगे। ये मैं भारत की acadmic system ke अनुसार बता रहा हूं लेकिन कुछ ऐसे भी तरीके हैं जिससे की आप software engineer बन सकते हैं उसके लिए जरूरी नहीं की आप acadmic के अनुसार ही आओ। लेकिन पहले हम एकेडमिक वाले process की ही बात करेंगे।

Software Engineer course in Hindi

आइये पहले ये जान लेते हैं की भारत में इस field में जाने के लिए academics हमें कौन से कोर्सेज provide करता हैं I Software Engineering के फील्ड में चार तरह के course होते हैं।

Certificate course की खासियत ये हैं की इसे class 8th के बच्चे भी कर सकते हैं। कहने का मतलब ये हैं की सर्टिफिकेट कोर्स ये देख कर करवाया जाता हैं की बच्चे में क्या स्किल हैं। ये बेसिक भी होते हैं और एडवांस भी। Basic certificate course उन बच्चों या एस्पिरेंट्स के लिए होते हैं जिन्हे इस फील्ड में आना होता हैं और बेसिक्स की नॉलेज di jaati हैं ताकि वो इसे समझने लगे। और advance certificate courses उन लोगों के लिए होती हैं जो already किसी industry में काम कर रहे हो और उन्हें update होने के लिए या कुछ नया या advace सीखने के लिए certificate courses की जरूरत पड़ती हैं।

बारहवीं कंप्लीट करने के बाद Software Engineer course जो की Bachelor programme course computer के field में हैं, वो join कर के इस ओर कदम आगे बढ़ा सकते हैं। इनके नाम कुछ इस प्रकार से हैं।

  1. B.Tech/B.E in Computer Science
  2. B.Tech/B.E in Information Technology
  3. Bachelor in Computer Application (BCA)
  4. B.Sc in Computer Science
  5. B SC in Information Technology

ये सारे के सारे Bachelor Courses हैं जिन्हे आप किसी भी अच्छे संस्थान में admission लेकर इसे पूरा कर के सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन सकते हैं। इन्ही कोर्स के दौरान आपकी अनेक ट्रेनिंग होंगी जो आपको इस फील्ड में पारंगत बनाएंगी। B.Tech/B.E in Computer Science, B.Tech/B.E in Information Technology इन दो कोर्सेज के लिए आप IIT exam के through IIT संस्थान में admission लेकर अगर B.Tech करे तो आपको आगे चलकर नौकरी में भी बहुत अच्छी सैलरी मिल जाती हैं।

Name of Course for Software EngineerDuration(in years)
B.Tech in Computer Science4
B.Tech in Information Technology3
Bachelor in Computer Application3
B.Sc. in Computer Science3
B.Sc. in Information Technology3
Software development coursecertification courses less than 6 month
Python
Java
SQL

Bachelor’s course के दौरान आपको बहुत सारे programming language सिखाए जाते हैं।
जैसे:-

  • c
  • C++
  • JAVA
  • SQL
  • JAVA SCRIPT
  • RUBY
  • Python

जानने के लिए क्लिक करें :-  जज कैसे बने पूरी जानकारी I

आप अक्सर देखते होंगे की कुछ computer institutions market में ऐसे भी होते हैं जो अलग से इन सब languages की courses बना कर अपने institute में सिखाते हैं। यही नहीं Software Engineer बनने के लिए  B.Tech और Diploma कर रहे बच्चे कॉलेज में पढ़ने के बाद भी इन subjects में बेहतर कमांड के लिए बाहर से इन institute में पैसा देकर पढ़ते हैं। इस बात से आप समझ सकते हैं की इसकी कितनी ज्यादा आवश्यकता और उपयोगिता हैं।

Skill of Software Engineer

  • एक skilled software engineer की इन सब languages में बहुत अच्छी पकड़ होनी चाहिए। Codding में भी बेहतरीन command होना चाहिए। इन languages में आपकी पकड़ जितनी अच्छी होगी। आप उतना ही अच्छा कोडिंग कर और समझ पाएंगे।
  • आपकी logical and reasoning ability भी बहुत अच्छी होनी चाहिए। Course के दौरान आप जो भी सीखते हैं, उसे impliment करने के लिए आपकी logical and reasoning ability की जरूरत पड़ती। ये दो skill आपमें जितनी अच्छी होंगी । आप उतना ही अच्छा application या software design कर पाएंगे।
  • तीसरी चीज हैं Communication Skill जी हां आप जिस सेक्टर में काम करने वाले हैं वहां आपको highly professional लोगों के साथ हमेशा deal करना होगा। पूरे patience के साथ उन्हें समझाना होगा। यहां आपकी personality formation में आपकी communication skill बहुत काम आएगी।
  • चौथी चीज़ हैं, की consumerकी आने वाली जरुरत को market और world के हिसाब से समझ कर सही समय पर उसके मुताबिक़ किसी सॉफ्टवेर या एप्लीकेशन को develope करना I

Software Engineer ke Karya

मैंने अक्असर बच्चों को ये बात करते सुना हैं और समझा है की students को सॉफ्टवेर इंजीनियर के काम को लेकर बहूत ही शंका रहती है I उन्हें ये पता ही नहीं होता की वो अपने लैपटॉप या system में बैठ कर ऐसा क्या करते रहते हैं, जिनकी उन्हें इतनी ज्यादा सैलरी मिलती हैंI तो अब हम जानेंगे Software Engineer ke Karya के बारे में की Software Engineer क्या काम करते हैं।

  • दोस्तों आप अपने सामने जो भी digital instrument देखते हो या उसे use करते हो जैसे atm machine, computer, websites, various applications on Google Play, any types of application, swiggy, Zomato, ola, uber, Byjus, Unacademy etc। वो सारे ही equipment जिस logic के ऊपर काम करते हैं, उन logics को coding के help से design करना ही software Engineer का सबसे प्रमुख काम होता हैं।
  • इसके बाद लगातार इनमे अपडेट्स करते रहना ताकि कोई problem ना हों। नए नए features को conaumer के जरूरत के अनुसार add करना ये सारे काम एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर अपने साधारण से दिखने वाले असाधारण लैपटॉप से करता हैं। आप जो भी एप्लीकेशन उसे कर रहे हो game खेलने के लिए या विडियोज and South movies देखने के लिए उन सब की functions and features software engineer ही design करता हैं।
  • आप अक्सर पाते होंगे की आपके mobile के applications update मांगते हैं और update के बाद उनमें बहुत सारा सुधार आ जाता हैं, quality बढ़ जाती हैं। तो ये मेंटेनेंस का काम भी वही लोग करते हैं। आशा हैं की आपको अब समझने में कोई तकलीफ नहीं होगी की software engineer kyaa kaam करता hai और आप भी अब सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने की राह में अग्रसर होगें। क्योंकि भविष्य इन्ही का हैं।।
Software Engineer क्या काम करते हैं।
Software Engineer क्या काम करते हैं।

What are the 5 things Software Engineer do ?

आइए 5 points में आपको समझाते हैं software Engineer के काम

  1. किसी भी application या software को coding की help से develope करना।
  2. उनमें लगातार updates और सुधार करना।
  3. Software को virus से बचा कर रखना।
  4. Useful virus को बनाना।
  5. Website development and maintainance करना।

Top 5 Software Engineering College in India

कुछ प्रतिष्ठित संस्थानों के अनुसार अगर कहे तो, NIRF, INDIA TODAY और Outlook के अनुसार भारत की top 5 Software Engineering College के नाम कुछ इस प्रकार से हैं।

  • BITS Pilani
  • Anna University
  • Jadavpur University
  • NIT Rourkela
  • VIT Vellore

Software Engineer Salary in India

भारत में Engineering के field में सबसे ज्यादा सैलरी की बात करे तो वो यही फील्ड हैं। Software Engineer की सिर्फ सैलरी ही अच्छी नहीं होती बल्कि work comfort भी होता हैं। आपको सिर्फ एक ac कमरे में बैठ कर अपने computer/laptop में अपनी कारीगरी दिखानी होती हैं। सच कहूं तो भारत में लडकियां भी सबसे ज्यादा software engineers को ही पसंद करती हैं। Jokes apart .

भारत में software Engineer बनने के बाद आप अगर किसी भी कंपनी को ज्वाइन करते हैं और आप में अच्छी skill हैं तो यकीनन आपकी सैलरी की शुरुआत 50000 से होगी ही। बाकी सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी कितनी रहती हैं। ये इस बात पर भी निर्भर करती हैं, की उसने कहां से अपने courses complete किए हैं, कितनी बड़ी company को join कर रहा हैं, उसकी skill कितनी अच्छी हैं।

वैसे मैंने सिर्फ starting salary 50000 rupye कहा हैं अगर आप किसी mnc ko join kar lete हैं तो ये 1लाख रुपए महीना से भी ज्यादा हो सकती हैं। दूसरी बात ये की software engineer चाहे तो अपनी स्किल से करोड़ों कमा सकता हैं। उसे किसी कंपनी पर depend रहने की जरूरत नहीं होती हैं।

FAQ

Q.1) Software Engineer के कोर्स ?

Ans: B.Tech in CS, IT, BCA, MCA, Diploma in CS .

Q.2) Software Engineer की सैलरी कितनी होती हैं ?

Ans: भारत में सॉफ्टवेर इंजिनियर की बेसिक सैलरी बंगोलोरे जैसे किसी बड़े शहर में लगभग 40000 रुपये महीना से शुरू होकर            10 लाख रूपये महीना भी हो जाती हैं I

Q.3) Software Engineer के कार्य ?

Ans: Software Engineer के कार्य को मैंने इस आर्टिकल में बहूत अच्छे से समझाया हैं, आपसे आग्रह है की पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल पढ़े I

Q.4) क्या मैं 12वी के बाद Software Engineer कर सकता हूँ ?

Ans: हाँ , बिलकुल आप 12वी के बाद Software Engineer बन सकते हैं I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *