How To Become Government Teacher after 12th I Goverment Teacher Kaise Bane I

आज के इस आर्टिकल में How To Become Government Teacher after 12th अर्थात 12th ke Baad Goverment Teacher Kaise Bane इस बारे में संपूर्ण जानकारी दी जाएगी। साथ ही Goverment Teacher Kaise Bane इससे जुड़े कई सवालों के जवाब यहां आपको मिल जाएंगे। Teaching sector में इन दिनों काफी अच्छा करियर देखा जा रहा हैं। सरकार भी अपने अपने राज्यों में 10th और 12th के लिए स्कूलों में शिक्षकों की भर्तियां निकालती रहती हैं।

केंद्र सरकार भी KVS में टीचर की वैकेंसी समय समय पर लाती रहती हैं। इस क्षेत्र में सैलरी भी बहुत अच्छी मिलती हैं और सैलरी के साथ साथ सम्मान भी बना रहता हैं। बच्चों और उनके पेरेंट्स के बीच हमेशा टीचर को सम्मान की भावना से ही देखा जाता हैं। वैसे भी हमारे भारतीय संस्कृति में शिक्षक को भगवान से भी ऊपर का दर्जा दिया गया हैं।

Sarkari Teacher Kaise Bane

 

How To Become Government Teacher after 12th I Goverment Teacher Kaise Bane I

   “गुरुर ब्रम्हा गुरुर विष्णु, गुरुर देवो महेश्वर:।”

“गुरुर साक्षात परम ब्रह्म, तस्मय श्री गुरुवे नम:।।”

तो आइए दोस्तों इस पवित्र श्लोक के साथ ही आज की जानकारी शुरू करते हैं। Government Teacher बनने के लिए ये जानना जरूरी हैं की आप कितना पढ़े हो ? साथ ही आपको ये भी पता होना चाहिए की आप कौन से विषय के टीचर बनना चाहते हैं और किस क्लास तक के बच्चों के लिए टीचर बन कर पढ़ाना चाहते हैं। क्योंकि इन्ही सब के आधार पर आपको अपनी पढ़ाई और उसके लिए तैयारी करनी होती हैं।

इसी वजह से मैंने Title में लिखा हैं की12th ke Baad Sarkari Teacher Kaise Bane और इन्ही सब के आधार पर ही सरकार द्वारा टीचर्स का classification भी किया गया हैं, और अलग अलग क्लास के लिए इसी तरह से ही vaccancy भी आती है। इन classification को आप आसान भाषा में टीचर के types समझ सकते हैं। इस पर हम विस्तार से नीचे चर्चा करेंगे।फिलहाल आप इनके नाम जान ले की टीचर कितने तरह के होते हैं I

  • PRT (Primary Teacher)
  • TGT (Trained Graduate Teacher)
  • PGT (Post Graduate Teacher)

5 Easy Steps To Become a Government Teacher In 2023

  1. 12th की पढ़ाई किसी भी stream (अपनी रूचि के अनुसार , Arts/Commerce/Science) से पूरी करें I
  2. अपनी ग्रेजुएशन कम्पलीट करें I
  3. B.Ed में एडमिशन ले I
  4. CTET/ TET/ STAT exam क्लियर करें I
  5. Entrance Exam की तैयारी करे, और Goverment Teacher की vaccancy आते ही apply करें और एग्जाम qualify करें I

    आइये इन पाँच steps को विस्तार से समझते हैं I

Goverment Teacher Kaise Bane
5 Steps To Become A goverment Teacher
Step I.   Complete Your 12th

सबसे पहले 12th complete करें I बहूत सारे बच्चों में ये confusion होता हैं की 12th में कौन सी stream का चुनाव करे ताकि आगे जाकर टीचर बन सकें तो मई उन्हें बता दूँ की आप किसी भी stream से हो arts, commerce या science आप शिक्षक बन सकते हैं बस केवल ध्यान रखे की एक अच्छा शिक्षक बनने के लिए आपको अच्छी knowledge होनी चाहिए इसलिए अच्छे से पढ़ाई करें और 12th complete करें I

Step II. Complete Your Graduation

12th complete करने के बाद अपने रुचि के अनुसार जिस subject में आपकी सबसे अच्छी रुचि हैं, जो भी subject आपको सबसे अच्छा लगता हैं। उस विषय में ग्रेजुएशन को complete करे। ध्यान दें की graduation complete करने के लिए आप जिस यूनिवर्सिटी में admission ले रहे हैं, उसका session late नहीं चलता हो। यानी इसी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करे जो जिसका session up-to-date हो। ये आपको इस यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे बच्चों से आसानी से पता चल जाएगा। और किसी भी राज्य में 10 से 15 universities तो होती ही हैं। इसलिए यूनिवर्सिटी के चयन में भी थोड़ा ध्यान दें।

Step III. Take admission in B.Ed

Graduation complete करने के तुरंत बाद आप B.Ed में admission ले। B.Ed एक प्रकार का सीनियर टीचर ट्रेनिंग कोर्स होता जो आपको ये सिखाता हैं की बच्चों को कैसे पढ़ाया जाता हैं, उन्हें कैसे सिखाया जाता हैं। B.Ed complete करते ही आप सरकारी टीचर बनने से बस एक कदम की दूरी पर होते हैं।आपकी जानकारी के लिए बता दे की पहले B.Ed एक साल का हुआ करता था, लेकिन 2014 के बाद ये दो साल का हो चुका हैं।

Step IV. Apply For CTET/ TET/ STAT exam

4th step अब में अब आपको TET, CTET exams के फॉर्म भरने हैं। TET full form CTET का full form Central Teacher Eligibility Test होता हैं। ये सेंट्रल goverment के द्वारा conduct किया जाने वाला शिक्षक पात्रता परीक्षा हैं। TET full form Teacher Eligibility Test TET भी CTET की ही तरह हैं अंतर सिर्फ इतना हैं की ये एग्जाम राज्य सरकार द्वारा conduct कराया जाता हैं। इस TET exam को अलग अलग राज्यों में अलग अलग नाम से भी जाना जाता हैं।

जैसे बिहार में BTET झारखंड में JTET उत्तर प्रदेश में UPTET इत्यादि। CTET और TET exam paas करने के बाद आप goverment teacher के द्वारा जो vaccancy निकाली जाती हैं उसे आप fill कर सकते हैं, क्योंकि उस फॉर्म में ये भी लिखा होता हैं की B.Ed के साथ साथ राज्य सरकार के लिए TET और केंद्र सरकार के टीचर वैकेंसी के लिए CTET PASS होना अनिवार्य हैं।आपकी जानकारी के लिए बता दे की CTET का exam साल मे दो बार और TET का exam साल मे एक बार होता हैं।

Step V. Entrance Exam की तैयारी

पांचवा और आखरी step,  दरअसल यह step सबसे महत्वपूर्ण हैं, क्योकि इस step की शुरुआत उसी वक्त हो गयी थी, जब आपने टीचर बनने के बारे सोचा था I जी हाँ दोस्तों आप बिलकुल सही समझ आरहे हैं I यह step हैं सरकारी टीचर बनने के लिए तैयारी करने का I इसके लिए हर राज्य की vacancy जब आती हैं तो उसके अपने अलग अलग syllabus होते हैं I exams के syllabus की  जानकारी रखें।

साथ ही साथ vacancies के जो previous year question होते हैं उन पर भी नजर रखें। इससे आपको यह समझ आ जायगा की एग्जाम का स्टार किस तरह का होता हैं और पिछले सालो में किस लेवल के प्रशन पूछे जाते रहे हैं I आशा हैं की इन पाँच steps से आप इतना तो समझ गए होंगे की सरकारी टीचर कैसे बने I अब इससे सम्बंधित कुछ और भी जानकारी हैं जो आपको निचे मिलेगी I

Also read    How  to  become Pilot in India after 12th

Primary Teacher kaise Bane

सबसे पहले ये जानिए की Primary Teacher किसे कहते हैं। इसे PRT के नाम से भी जाना जाता हैं I जैसा की नाम से ही सपस्ट हैं, प्राइमरी टीचर यानी की ये ऐसे शिक्षक होते हैं जो class 1 से 5 तक के बच्चों को पढ़ाते हैं। वैसे टीचर्स को प्राइमरी टीचर कहते हैं। सरकारी प्राइमरी टीचर बनने के लिए आपकी graduation complete होनी चाहिए और साथ ही आपके पास Nursery teacher training या D.El.Ed जैसी कोई सर्टिफिकेट होनी चाहिए। D.El.Ed full form Diploma in Elementary Education होता हैं।

TGT और PGT Teacher किसे कहते हैं

PRT, TGT, PGT ये सारी टीचर्स की उपाधियाँ हैं। इन सब में थोड़ा थोड़ा अंतर आपको देखने को मिलेगा । TGT वैसे टीचर्स होते हैं जो क्लास 6 से 10 तक के बच्चों को पढ़ा सकते हैं । इन शिक्षको की minimum qualification graduation के बाद  B.Ed की रहती हैं I और PGT वैसे टीचर होते हैं जो क्लास 12th के बच्चों को पढ़ा सकते हैं । इन शिक्षको की minimum qualification Post graduation के बाद  B.Ed की रहती हैं I दोनों ही पोस्ट की vaccancy अलग अलग निकलती हैं और दोनों की सैलरी में भी अंतर होता हैं I सैलरी की बात करे तो अलग अलग राज्यों में थोड़ी बहूत सैलरी में अन्तर हो सकती हैं फिर भी मई आपको निचे summary के रूप में एक tableदूंगा जिससे आपको एक आईडिया मिल सके की की goverment teacher की सैलरी कितनी होती हैं I

Salary of Goverment Teacher Sarkari Teacher ki Salary

Goverment teacher kaise bane ये तो हमलोगों ने जान लिया हैं, लेकिन हमें यह भी पता होना चाहिए की टीचर की सैलरी कितनी होती है ( teacher ki salary kitni hoti hai ) . निचे दिए गए table में आपको सरकारी शिक्षक की सैलरी के बारे जानकारी मिलेगी I

Sarkari teacher salary

PostPay Scale (as per 7th pay commision)
PRTRs. 9300-34800 with grade pay of Rs. 4200/-
TGTRs. 44900-142400 with grade pay of Rs. 4200/-
PGTRs.47600-151100  with grade pay of Rs. 4200/-

 

टीचर बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए 

जैसा कि हमने ऊपर में अलग-अलग टीचर के बारे में बताया। हमने आपको बताया कि टीचर की भी बहुत प्रकार होते है। जिनमें से हमने प्राइमरी टीचर के बारे जाना ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के बारे जाना। जिन्हे क्रमशः पीआरटी टीजीटी और पीजीटी टीचर के नाम से भी हम जानते हैं।

अब हम ही जानेंगे कि पार्टी टीचर हो टीजीटी टीचर हो या पीजीटी टीचर हो इन सब के लिए उम्र सीमा क्या होती है हम किस उम्र सीमा तक इस तरह के टीचर्स के लिए सरकारी वैकेंसी में अप्लाई कर सकते हैं या फिर किसी प्राइवेट स्कूल के लिए अप्लाई कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि टीचर बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए।

Sl.NoType of teacherAge(min.)Age(max.)
1.PRT21 yrs (For General)40 yrs (For General)
2.TGT 21 yrs(For General)40 yrs (For General)
3.PGT 21 yrs(For General)40 yrs (For General)
note :- अलग अलग राज्य में उम्र में कुछ विभिन्नताएं हो सकती हैं I

PRT TGT PGT सभी के लिए टीचर बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए पर विस्तृत  जानकारी 

  1. 40 years (for general)
  2. 42 years for BC I & BC II
  3. 43 years for Female BC I BC II Candidate
  4. 45 years for ST, SC (Male Feamale both)

निस्कर्स

आज हम लोगों ने टीचर बनने से संबंधित बहुत सारी जानकारियां ली। जैसे कि टीचर कैसे बने, टीचर बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए, गवर्नमेंट टीचर कैसे बने, टीचर बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए, गवर्नमेंट टीचर बनने के लिए क्या करें, प्राइमरी टीचर बनने के लिए क्या करें, टीचर के अलग अलग टाइप।

जैसे :- पीजीटी, टीजीटी और प्राइमरी टीचर, गवर्नमेंट टीचर सैलेरी। ऐसी बहुत सारी जानकारी हमने आज जानी। अगर हमारे इस आर्टिकल में शिक्षक बनने से संबंधित (टीचर बनने से संबंधित) किसी भी तरह की कोई जानकारी छूट गई हो तो हमें अपने सुझाव और अपने प्रश्न जरूर पूछें। ताकि हम आप जैसे और भी लोगों के जानकारी बढ़ा पाए और आपकी मदद कर पाए धन्यवाद।

FAQ

Q.1) मुझे भारत में सरकारी शिक्षक की नौकरी कैसे मिल सकती हैं ?

Ans: हमें भारत में सरकारी शिक्षक की नौकरी के लिए कम से कम B.Ed तक की पढ़ाई करनी होगी I पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल अवश्य पढ़े I आर्तिक्ले में असी बहूत सी जानकारी है जो आपकी मदद कर सकती हैं I

Q.2) B.Ed करने के बाद सरकारी टीचर कैसे बनें ?

Ans: B.Ed करने के बाद सरकारी टीचर के लिए सभी राज्यों में vaccancy आती है उस vaccancy को भर कर एग्जाम में उत्तीर्ण होकर आप सरकारी टीचर बन सकते हैं I उनकी सैलरी की जानकारी के लिए आर्टिकल पढ़े I

Q.3) टीचर की नौकरी लगने के लिए क्या करना पड़ता हैं ?

Ans: टीचर की नौकरी लगने के लिए B.Ed करने के बाद TET परीक्षा पास करनी होती हैं इसके बाद सरकारी टीचर के लिए सभी राज्यों में vaccancy आती है उस vaccancy को भर कर एग्जाम में उत्तीर्ण होकर आप सरकारी टीचर बन सकते हैं I उनकी सैलरी की जानकारी के लिए आर्टिकल पढ़े I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *