Who Is Physics Wallah Alakh Pandey In Real Life Biography In Hindi 2023

आज हम Who is Alakh Pandey Physics Wallah In Real Life इस सवाल का जवाब जानेंगे I आज एक बार फिर आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे बताने जा रहे है, जो बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। जिनसे हमें हमेशा सीखने को मिलता रहेगा। ये एक ऐसे जीवंत इंसान हैं जिन्होंने एजुकेशन से लेकर बिजनेस तक में अपना नाम शोहरतो की किताब में पहले पन्ने पर दर्ज कराया हैं। आज हम बात करने जा रहे हैं Physics Wallah के नाम से मशहूर भारतीय व्यक्ति का। ये एक शिक्षक होने के साथ साथ एक बिजनेसमैन और एक entrepreneur भी हैं।

भारत के लोकप्रिय शिक्षकों में से एक जैसे खान सर ,  विकाश दिव्यकृति सर , अवध ओझा सर में से एक इनका नाम भी है, बच्चे जिनका नाम बड़े आदर और सम्मान के साथ लेते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको इनके निजी जीवन से जुड़े कुछ तथ्य biography के रूप में पेश करेंगे।और साथ ही साथ कुछ ऐसी जानकारी भी देंगे जो आपको Physics Wallah के बारे में बहुत कम जानकारी होगी। इन्होंने इतनी बड़ी कंपनी कैसे बनाई इस बारे में भी जानेंगे,और उसके पीछे के सफर की कहानी भी आपको पता चलेगी। तो चलिए साथियों बिना देर किए हुए हम अपने आज के सफर की शुरुवात करते हैं।

Who Is Physics Wallah Alakh Pandey In Real Life

Kaun hai physics wallah..? Physics wallah  के नाम से जानने वाले प्रसिद्ध व्यक्ति का नाम Alakh pandey हैं। Education sector में इनोवेशन और शिक्षा को हर बच्चो के पास पहुंचाने  में इनका भी बहुत बड़ा हाथ रहा हैं। Physics wallah founder and owner का नाम अलख पाण्डेय हैं, और ये मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (इलाहाबाद) के रहने वाले हैं । इनका जन्म 1991 में हुआ था I आज 2023 में Alakh Pandey के age की बात करे तो ये 32 साल के हो गएI इतनी कम उम्र में इतना बड़ा मुकाम हासिल करने के पीछे की कहानी सबको नहीं पता हैंI

Who is Alakh Pandey Physics Wallah In Real Life ये सवाल हर उस बच्चे के मन में जरुर आयगा, जो पढ़ाई से जुदा हुआ हैI तो आइये जाने इनकी कहानी के बारे I जीवन में सफलता से पहले कितनी विफलताए आती है, और कैसे इंसान एक एक sidhi चढ़ कर सबसे उचे पायदान तक पहुचता है । ये जानना हो तो एक बार अलख पाण्डेय उर्फ़ फिजिक्स वल्लाह के जीवन के बारे जरुर पढ़ना और जानना चाहिए । जो लोग अपने जीवन में कुछ नया और बड़ा करना चाहते है उनके लिए ये प्रेरणा का स्रोत है।

Who Is Physics Wallah Alakh Pandey In Real Life

Alakh Pandey Family Details In Hindi

इनके पिता का नाम सतीश पाण्डेय और माता का नाम रजत पाण्डेय हैं। इनकी एक बड़ी बहन हैं, जिनका नाम अदिति हैं। अपने पिता के ये दोनों इकलौते बेटे और बेटी हैं। इनका परिवार प्रारंभिक स्थिति में लोअर मिडिल कैटेगरी मे थे। इनके पिता ने अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए बहुत ही परेशानियाँ उठाई हैं। यहाँ तक की इनके पिता ने एक बार अपने बच्चें की पढ़ाई के लिए अपना घर तक गिरवी रख दिया था। अलख पाण्डेय सर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा इलाहाबाद के ही Bishop Jhonson School and college से की थी। पढ़ाने में इनकी शुरू से ही रुचि रही हैं। ये बचपन से ही जब ये क्लास 8th में थे तभी से बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते आए हैं ।

Alakh Pandey Educational Qualification

Alakh Pandey की educational qualification  की बात करे तो वो एक कॉलेज ड्रॉप आउट हैं। उन्होंने 12th के बाद उत्तर प्रदेश स्टेट इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम में 660 रैंक लाकर वही के engineering कॉलेज से Mechanical Engineering की पढ़ाई कर रहे थे। लेकिन कॉलेज के 3rd year में उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और कॉलेज ड्रॉप आउट कर के पढ़ाना स्टार्ट कर दिया। कुछ बच्चे Alkah Pandey jee Rank के बारे पूछते हैं, तो उन्हें बता दे की उन्होंने IIT JEE का एग्जाम नहीं दिया था I

कॉलेज छोड़ने की बात करे तो, कॉलेज में कुछ स्थितियां ऐसी बन गई थी की मजबूरी में अलख पांडे sir drop out कर दिए थे। उनके एक फ्रेंड ने उनकी सिस्टर अदिति को कॉल कर के बताया था की इसे यहाँ से बुला लो वरना ये पागल हो जाएगा। और तब जा कर physics wallah उर्फ़ अलख पाण्डेय ने ड्रॉप आउट किया था। ये बाते भले बच्चों को फैंटसाइज करती हैं की ड्रॉप आउट कर के सर अब करोड़ो कमा रहें हैं but याद रहें आपको की ड्रॉप आउट वाले उन स्थितियों को वो याद नहीं करना चाहते।

How Physics Wallah Become Unicorn Company

आइए अब बात करते हैं उनके ट्यूशन पढ़ाने से 1बिलियन डॉलर लगभग 8000 करोड़ की कंपनी शुरू करने के सफर के बारे। PHYSICS WALLAH Alakh pandey की institute कहे या फिर कंपनी ये आपकी इक्षा हैं। पहले Physics Wallah की spelling Physics Walla थीं। बाद में अपने किसी मित्र के सलाह पर इन्होंने इसे PHYSICS WALLAH कर दिया। PHYSICS WALLAH भारत की 101वी Unicorn कंपनियों में से एक हैं। यह भारत की पहली Edtech Unicorn कंपनी हैं जिसे सीरीज ए फंडिंग के जरिए UNICORN  Company के अंदर शामिल होने का मौका मिला हैं।
  • जैसा कि हमने बताया की उन्होंने कॉलेज तीसरे वर्ष में छोड़ दिया था। कॉलेज छोड़ने के बाद कोचिंग संस्थान में पढ़ाना शुरू किया। पढ़ाने में वो शुरू से ही माहिर थे। कोचिंग संस्थान में उनके बेहतरीन प्रदर्शन और शिक्षण कौशल के कारण छात्रों से लेकर शिक्षक सभी उन्हें पसंद करते थे उनके इसी कौशल को देखते हुए कोचिंग संस्थान ने youtube पर भी पढ़ाने को कहा और उन्होंने पहली बार 2015 में Youtube पर पढ़ना शुरू किया।
  • मुझे लगता हैं उस वक़्त सर भी google पर  youtube par subscriber kaise badhaye लिख कर search करते होंगें , लेकिन यूट्यूब में उनके विडियोज नही चले 2017 का साल था जब उन्हें यूट्यूब में पहचान मिलने लगी थी। और मात्र 1 साल के अंदर उन्होंने 10000 subscriber हासिल कर के youtube पर अपनी पहचान बना ली थी।
  • एक interview के दौरान वो बताते हैं की उन्होंने अपनी शुरुवात ICSE Board के स्टूडेंट्स से की थी, ये उनकी एक प्रकार की स्ट्रेटजी थी क्योंकि ICSE Board के शिक्षक इतनी आसानी से उपलब्ध नहीं हो पाते थे। YT की ख्याति के बाद उन्होंने कोचिंग में पढ़ाना बंद कर दिया था। और पूरी तरह से YT पर पढ़ा रहे थे लेकिन फिर बाद में उन्होंने अपना कोचिंग खोल कर भी पढ़ाना शुरू किया और PW Physics wallah के नाम से app भी लॉन्च किया। अलख पाण्डेय ने 2020 में PW के नाम से अपना एप्लीकेशन लॉन्च किया।

Unicorn कंपनी किसे कहते है I What is unicorn company meaning  I Physics Wallah Unicorn Meaning I

भारत में वैसी कंपनियां जिनका valuation 1 बिलियन डॉलर से अधिक हैं और जो शेयर मार्केट में लिस्टेड न हों। वैसी कंपनियों को यूनिकॉर्न कंपनीज कहते हैं। आइए अब कुछ उनके कंपनी के बारे में जानते हैं। उनकी कंपनी 1 बिलियन डॉलर से भी ऊपर की कंपनी हैं। उनकी कंपनी में काम करने वाले लोगो को अलख पाण्डेय सर employee नही बल्कि टीम मेंबर बोला करते हैं। इस समय बात करे तो लगभग 5000 लोग उनकी कंपनी में काम करते हैं।

जिनमे से उनके तीन दोस्त गौरव नायक, सुमित मिश्रा और संजीव कुमार इसे हैं जो बड़ी पोजिशन धारण करते हैं। जैसा कि हम जानते हैं की फिलहाल फिजिक्स वाला अपनी सर्विसेज YT पर, अपने APP PW के साथ साथ इंडिया के 46 शहरों में 60+ ऑफलाइन सेंटर सफलता पूर्वक चल रही हैं। जिनमे से दिल्ली, भोपाल, लखनऊ, वाराणसी, पुणे, पटना, रांची, धनबाद इत्यादि शामिल हैं।

Physics Wallah  running in how many States and Cities

Physics Wallah कितने शहरों में काम कर रही है और इनके सेंटर्स कितने राज्यों या शेहरो में है इसकी जानकारी यहा दी जा रही है आप यही जानकारी इनके वेबसाइट में भी जा कर प्राप्त कर सकते है। इनकी वेबसाइट का लिंक इस आर्टिकल के निचे दिया गया है। आप चाहे तो वहा से डायरेक्ट इनके वेबसाइट से जुड़ सकते है ।

आगरा, अहमदाबाद, औरंगाबाद, बालासोर, बैंगलोर, बेरहामपुर,भागलपुर, भिलाई, भोपाल, भुवनेश्वर, भिलाई, चंडीगढ़, दरभंगा, धनबाद, फरीदाबाद, गांधीनगर, गोरखपुर, गुवाहाटी, हल्द्वानी, इंदौर, जयपुर, कानपुर, कोलकाता, कोटा, लखनऊ, मालदा, मुजफ्फरपुर, नांदेड़, नारनौल, नई दिल्ली, नोएडा, पंचकुला, पटना, पिलानी, प्रयागराज, पुणे, पूर्णिया, रांची, राउरकेला, संबलपुर, सीकर, सिल्लीगुड़ी, श्रीनगर, सूरत, वडोदरा और वाराणसी में उपलब्ध हैं। इनके ऑफलाइन सेंटर्स की दो कैटिगरी हैं जिनका नाम PW विद्यापीठ और PW पाठशाला है। इनमे अगर अंतर की बात करे तो विद्यापीठ की FEE थोड़ी ज्यादा और पाठशाला की FEE थोड़ी कम हैं।

alakh pandey wife

Physics Wallah (अलख पाण्डेय) Mairrage Date I Physics Wallah (अलख पाण्डेय) Wife Name I

Alakh sir की शादी शिवानी दुबे नाम की पत्रकार से 22 February 2023 को हुई हैं। अलख सर की पत्नी का नाम   शिवानी दुबे हैं, ये एक जौर्नालिस्ट हैं और यूपी के इलाहाबाद की रहने वाली हैं। Alakh sir marriage date 22 february 2023 हैं। इनकी सगाई जून 2022 को ही हो गई थी। और लम्बे समय के बाद दोनों एक दूसरे के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध गए हैं। इन्होंने अपनी शादी बड़े धूम धाम से की। उन्होंने अपनी शादी की ढेर सारी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम में शेयर करते हुए अपने स्टूडेंट्स के लिए लिखा हैं कि “मेरे जीवन की सबसे खास दिनों में से 22 फरवरी का दिन रहा। आपलोगो को बुला नही पाया शायद बुलाना मुमकिन भी नहीं था । सीधा प्रसारण भी करना अच्छा नहीं लगता। तो कुछ तस्वीरे आपके साथ शेयर कर रहा हूं।”

How to contact Physics Wallah (PW) Team

Physics wallah से संपर्क करने के कई तरीके हैं। आप इनके वेबसाइट या एप्लीकेशन के माध्यम से इनसे संपर्क कर सकते हैं। या इनके किसी भी ऑफलाइन सेंटर में भी जाकर इनसे संपर्क कर सकते हैं। इनकी वेबसाइट हैं। आप इनके वेबसाइट में जाकर कांटेक्ट फॉर्म भर के भी इनसे कांटेक्ट कर सकते हैं ।

https://www.pw.live/
Physics Wallah Announces Joint Venture with Utkarsh Classes Future plan of PW

एक interview के दौरान अलख पाण्डेय सर से पूछा गया की Physics Wallah के फ्यूचर प्लान्स क्या हैं ? तो उन्होंने बताया की फ्यूचर प्लान्स को लेकर हर वो जगह जहां बच्चों की पढ़ाई से संबंधित जरूरत पड़ेगी वहाँ हम पहुंचने की कोशिश करेंगे। फिर चाहे वो स्कूल हो, कॉलेज या यूनिवर्सिटीज। साथ ही टेक्नोलॉजी के बेहतर से बेहतर प्रयोग कर के बच्चों को पढ़ाने का काम जारी रहेगा ।

Physics Wallah latest news अलख पाण्डेय ने हाल ही में ये बताया है, की उनकी कंपनी बहूत ही जल्द जोधपुर मुख्यालय स्थित Utkarsh Classes के साथ जॉइंट वेंचर करने जा रही है । ताकि वो छात्रो को उत्तम से उत्तम सुविधा और तकनीक के बेहतर इस्तमाल के साथ पढ़ा सके । दोनों ही edtech कंपनियों के पास काफी बड़ी संख्या में बच्चे youtube और एप्लीकेशन के माध्यम से जुड़े है, और मुझे यकीं है की अलख सर अब youtube par subscriber kaise badhaye या youtube par sabse jyada subscriber kiske hai search नहीं करते होंगे I

इस जॉइंट वेंचर के साथ साथ कंपनी अलग अलग field of studies में इंटर करने जा रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा और भिन्न भिन्न तरह की प्रतियोगी परिक्ष्हाओ के लिए बेहतर पढ़ाई कराई जा सके । Utkarsh Classes के CEO निर्मल गहलोत ने कहा है की “मुझे सच में विश्वाश है की, हमारी student first policy इस साझेदारी को शिक्षा क्षेत्र की बड़ी समस्याओं को हल करने में सक्षम बनाएगी”

FAQ

Q.1)  Who is Physics Wallah ?

Ans:- Physics Wallah is a businessman cum teacher and his original name is Alakh Pandey. He is founder      and CEO of his company named PW or PHYSICS WALLAH.

Q.2)  Who is CEO of physics wallah

Ans:- Alakh Pandey

Q.3) Is Physics wallah (Alakh Pandey) Married ?

Ans:- Yes

Q.4) Physics Wallah Alakh Pandey  mairrage Date ?

Ans:- 22 February 2023

Q.5) Alakh Pandey की  wife ka kya name hai ?

Ans:- Shivany Dubey

Q.6) Net worth of Physics Wallah  ?

Ans:- इनकी net worth 1 अरब से ज्यादा की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *