What Is Freelancing In Hindi With Example : Best Online Earning Way For Student

फ्रीलांसर क्या होता हैं ? What is freelancing in Hindi with example पर पूरी तरह से हैं। यहां हम पहले अच्छे से समझेंगे की फ्रीलांसर क्या होता हैं को फिर आपको पता चलेगा की फ्रीलांसर कैसे बने, फ्रीलांस राइटिंग क्या हैं ? Freelance jobs और freelancing services यानी की फ्रीलांसिंग में किस तरह के काम किए जाते हैं ? ऐसी सभी जानकारी हम जानेंगे और ये जानने के लिए आप आर्टिकल को पूरा पढ़े और ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जाते हैं, इन तरीकों को समझे।

What Is Freelancing In Hindi With Example

आज के समय में स्टूडेंट्स ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीके ढूंढते हैं। इसी से सम्बन्धित हम आपको आज बताएंगे की freelancing app freelancing site se Paisa kaise kama sakte hai लेकिन उससे पहले जानना जरूरी है की फ्रीलांसिंग क्या होता हैं। इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको पहले ये बताएंगे की What is Freelancing in Hindi with examples जी हां फ्रीलांसिंग के examples से आप इस काम को अच्छे से समझ सकेगें।

What Is Freelancing In Hindi I फ्रीलांसर क्या होता हैं ?

Freelancing kya Hai : फ्रीलांसिंग किसी व्यक्ति के द्वारा स्वतंत्र रूप से किया जाने वाला कोई भी genuine काम होता हैं जिससे की वो सही तरीके से पैसे कमाता हैं। यहां स्वतंत्र रूप से कहने का मतलब हैं की जो व्यक्ति फ्रीलांसिंग कर रहा हैं वो किसी कंपनी या किसी ऑर्गेनाइजेशन के साथ काम नहीं करता हैं। वो स्वयं काम करता हैं या फिर अपनी टीम के साथ काम करता हैं और पैसे कमाता हैं।

वैसे ये कोई जरूरी नहीं की फ्रीलांसिंग केवल ऑनलाइन की जाती है लेकिन online freelancing के लिए बहुत ही बड़ा प्लेटफार्म हो जाता हैं। Online freelancing site के कारण हमारे पास कस्टमर्स की कमी नही होती हैं। Freelancers globally काम करते हैं। यही वजह हैं की इन दिनों freelancing का मतलब online kaam karke paise kamana समझा जा रहा हैं।

Freelancer किसके लिए काम करते हैं

High Paying Freelance Jobs

आइए आपको high paying freelance jobs के बारे बताते हैं। फ्रीलांसिंग के क्षेत्र में कौन से काम किए जाते हैं, किस तरह के काम किंसाबसे ज्यादा डिमांड हैं जिसके लिए अच्छे पैसे मिलते हो। हम ऐसे कुछ freelance jobs की लिस्ट आपको देते हैं। जिनसे आप समझ सकेगें की अगर हम एक फ्रीलांसर बन रहे हैं तो हमे इस तरह के जॉब से संबंधित अपने नॉलेज को बढ़ाना होगा।

  • Software Development and Programming
    • Web development (HTML, CSS, JavaScript)
    • Mobile app development (iOS, Android)
    • Full-stack development
    • Backend development ( Programming language like Node js, Python, Ruby )
  • Graphic Design and Multimedia
    • Logo design
    • UI/UX design
  • Writing and Content Creation
    • Blog writing
    • Copywriting
    • Technical writing
    • Content creation for websites and social media
  • Digital Marketing
    • SEO (Search Engine Optimization)
    • Social media management
    • Content marketing
    • Email marketing
  • Data Entry and Virtual Assistance
    • Administrative support
    • Data entry
    • Customer support
    • Virtual assistance
  • Online Teaching and Tutoring
    • Online tutoring in various subjects
    • Language teaching
    • Skill-based training
  • Translation and Localization
    • Translation services for various languages
    • Localization of content and websites
  • E-commerce Services
    • Product listing and optimization
    • E-commerce website development
    • Dropshipping services
  • Video and Audio Production
    • Podcast editing
    • Video production and editing
    • Voiceover services
  • IT and Networking
    • System administration
    • Network administration
    • IT support and troubleshooting
  • Consulting and Business Services
    • Business consulting
    • Project management
    • Market research

इस आर्टिकल के टाइटल ( What Is Freelancing In Hindi With Example) के अनुसार ऊपर जो हमने बुलेट पॉइंट्स में वर्क बताए हैं। Freelance jobs के ये example हैं। इन्हे आप various technical skill भी कह सकते हैं। इनमे से किसी भी एक स्किल को आप अपने में डेवलप कर के फ्रीलांसिंग से ऑनलाइन अर्निंग कर सकते हैं।

फ्रीलांसर कैसे बने ?

अब तक हम ये जान चुके हैं की freelance jobs किस तरह के होते हैं, हमे क्या काम करने होते हैं ? और उनके लिए हमे किस तरह के स्किल को डेवलप करनी होती हैं। अब अगर ये स्किल आप के पास हैं तो फ्रीलांसिंग स्टार्ट कैसे करेंगे ये जानते हैं।

क्योंकि जब तक हम ये काम या अपने काम की services देकर पैसा नही कमाएंगे तब तक हम फ्रीलांसर नही कहलाएंगे या फ्रीलांसर नही बन सकेंगे। इसलिए हमे इसके लिए पहले अपने कस्टमर ढूंढने होंगे कुछ ऐसे प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट बनाना होगा, जहां कस्टमर्स आते हो और जॉब काम के लिए freelancer hire करते हों I शुरुआत में अपनी ओर से approach करना होगा अपना स्किल उन्हें दिखाना होगा तब जाकर हमे काम मिलेगा।

ऐसी कई trusted websites बनी हुई हैं जहाँ हम काम के लिए अपना पोर्टफोलियो बना कर अपना freelancing skill show करते हुए अपने कस्टमर्स और अपने लिए पहला client धुंध सकते हैं I निचे table में ऐसी freelancing websites के नाम दिए हैं I

Freelancing Websites For Online earning

ये कुछ trusted freelancing apps and site के नाम हैं जहां पे लोग काम कर के महीने के लाखो रुपए online earning कर रहे हैं।

Sl.No.Name of Freelancing Websites for online earning
1.Upwork
2.Fiverr
3.Freelancer
4.Toptal
5.Guru
6.PeoplePerHour
7.Freelance Writing Job
8.TaskRabbit
9.Upstack
10.99designs

Pros And Cons of Freelancing Sites: फ्रीलांसिंग साइट्स के फायदे और नुकसान

Freelancer बन के काम करने से बहुत सारे benefits हैं Iआज के समय में जब आगे बढ़ने के लिए कम्पनीज और संस्थाओं में लोग टेंशन और टारगेट बेस्ड जॉब को नहीं पसंद कर रहे हैं I काम के तनाव और अनियंत्रित माहोल में लोगों को काम करना पसंद नहीं आ रहा हैं I इसलिए लोग स्वतातंत्र रूप से काम करने अवसरों को अपना रहे हैं I जिनमे से फ्रीलांसिंग भी एक हैं I तो ये है कुछ benefits of freelancing :

Benefits Of Freelancing : फ्रीलांसिंग साइट्स के फायदे

  • Freelancing हमें अपने काम की स्वतन्त्रता देता हैं I
  • हमारे काम में flexibility आती हैं I
  • एक ही समय में हम अपने क्षमता के अनुसार कई सारे प्रोजेक्ट में काम कर के पैसा कमा सकते हैं I
  • हमें ग्लोबल प्लेटफार्म पर काम करने का मौक़ा मिलता हैं I
  • अपने और अप्नेपरिवार के लिए समय निकालने के लिए सोचना नहीं पड़ता है I
  • हम कही भी बैठ कर अपना काम कर सकते हैं I
  • एक बार अपनी पहचान और बेहतर पोर्टफोलियो तैयार होने के बाद काम की कमी नहीं रहती हैं I
  • Clients देश विदेशों से मिलते हैं जिस कारण पैसा भी बहुत अछा बनता हैं I

फ्रीलांसिंग साइट्स के नुकसान

जी हाँ दोस्तों हर सिक्के के दो पहलु होते हैं I Every coin has two faces. फ्रीलांसिंग साइट्स से पैसे तो बहुत ही अच्छी कमाई होती है अर्थात इसमें काम करने के फायदे तो आपने देख लिए लें फ्रीलांसिंग साईट में कम् करने से हमें कुछ नुकसान भी हैं

  • हमारे कमाई का कुछ प्रतिशत ये साइट्स रख लेती हैं I
  • अलग अलग साइट्स के अपने अलग अलग परसेंटेज होते हैं I हलाकि ये बहुत ज्यादा नहीं हैं I
  • आपको शुरुआत में clients मिलने में थोड़ी मुश्किलें आती हैं I पर एक strategy के तहत इसे भी हम आसानी से पा सकते हैं I आप हमसे व्ह्तासप ग्रुप से जुड़े रहे हम वो स्ट्रेटेजी भी आपसे शेयर करेंगे I
  • हमें अपने स्किल बेस्ड एको system बनाने की जरुरत पड़ती हैं I
  • फ्रीलान्सर्स को अच्छा खासा कोम्पितितिओन फेस करना होता हैं I क्योकि ये एक ग्लोबल प्लेटफार्म देता हैं I

Conclusion

आज के article में हमने जाना what is freelancing in Hindi with examples हमने फ्रीलांसिंग क्या होता हैं से फ्रीलांसर कैसे बने तक को समझा हैं। इस आर्टिकल में बताए गए स्किल से संबंधित जानकारी चाहिए तो हमे कमेंट कर के अवश्य बताए ।

2 thoughts on “What Is Freelancing In Hindi With Example : Best Online Earning Way For Student

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *