Education IN 2023 : UP Education System में हो रहे हैं ये बड़े बदलाव

देश की शिक्षा व्यवस्था (education system) में हो रहे हैं कुछ बड़े बड़े बदलाव । साल 2009 में आपने सुना होगा कि नई शिक्षा नीति लागू हुई थी । जिसके तहत काम जारी है और इसका असर धीरे-धीरे हमें देखने को मिल रहा है । ठीक इसी प्रकार से समय-समय पर कुछ कुछ चीजें भारत देश की शिक्षा व्यवस्था में उसके पाठ्यक्रम में परिवर्तन हो रहे हैं। इसी तर्ज पर आज हम जानेंगे कि उत्तर प्रदेश सरकार ने अपनी शिक्षा व्यवस्था में अपने अधिकार क्षेत्र में रहकर कुछ बदलाव किए हैं। आइए आपको जानकारी देते हैं और बताते हैं की वो क्या बदलाव हुए हैं ।

education system

Education System

बच्चे क्या पढ़ रहे हैं क्या देख रहे हैं उन्हें बचपन में क्या शिक्षा दी जा रही है उनके पाठ्यक्रम में क्या पढ़ाया जा रहा है यह सारी चीजें बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण में बहुत ही आवश्यक भूमिका निभाते हैं इसीलिए हमारे देश के अलग-अलग शिक्षा के बुद्धिजीवियों की मदद से ही बच्चों के पाठ्यक्रम को निर्धारित किया जाता है और उसी के आधार पर बच्चों की शिक्षा व्यवस्था में उनके पाठ्यक्रम में उनकी पुस्तकों में पढ़ रहे हैं चैप्टर्स में बदलाव किया जाता है हम सभी जानते हैं कि बच्चे कच्ची मिट्टी के समान होते हैं जिन्हें अपने सांचे में डालकर उन्हें पीट-पीट कर मिट्टी से घड़ा का निर्माण करता है।

Also Read best course for girls

UP Education System में बदलाव 

आइये ज्यादा बात न करते हुए आपको बताते है की वो कौन से changes है जो उत्तर प्रदेश के शिक्षा में बदलाव लाने वाले हैं :-

यह बदलाव कक्षा 9वी से कक्षा 12वी तक के लिए हैं I उनके पाठ्यक्रम Uttar Pradesh Board Of Secondary Education के द्वारा कुछ chapters को जोड़ दिया गया हैं I आइये उनके बारे निचे दिए points के माध्यम से समझते हैं :

  • उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) के seceretory माननीय दिव्यकांत शुक्ला जी ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान PTI को बताया की कक्षा 9वी से कक्षा 12वी तक के बच्चों के moral education के लिए 11 leaders की biographies को उनके पाठ्यक्रम में जोड़ा गया हैं I
  • इसका महत्वपूर्ण असर  प्रयागराज में पढने वाले 9 करोड़ से भी ज्यादा बच्चों पर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *