पॉलिटेक्निक कोर्स क्या हैं I Polytechnic Kya Hai : Career, Job,Salary

polytechnic kya hai: अगर आप 10वीं या बारहवीं की पढ़ाई कर रहे हैं कर चुके हैं, और टेक्निकल फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। तो आपने कहीं ना कहीं से पॉलिटेक्निक कोर्स के बारे में अवश्य सुना होगा। हमारा आज का आर्टिकल आपको बताएगा कि पॉलिटेक्निक कोर्स क्या है और कैसे आप इसे कर सकते हैं।

जब आप पॉलीटेक्निक के बारे में जानेंगे पढ़ेंगे बात करेंगे तो आपको पता चलेगा की पॉलीटेक्निक में सबसे अच्छा ट्रेड कौन सा होता हैं। इसलिए आर्टिकल को पूरा पढ़े और अपनी जानकारी को पूरा करें ताकि दूसरो को भी बता सके।

polytechnic kya hai
polytechnic kya hai

पॉलिटेक्निक कोर्स क्या हैं I Polytechnic Kya Hai

पॉलीटेक्निक कोर्स इंजिनियरिंग के क्षेत्र में किया जाने वाला तीन वर्षो का डिप्लोमा कोर्स हैं। अगर डिप्लोमा हम इंजिनियरिंग के किसी ब्रांच में करते हैं। तो उसे पॉलीटेक्निक कहते हैं। तीन सालों के इस कोर्स (Polytechnic course kya hai) को करने से आप बहुत जल्द सरकारी और प्राइवेट दोनों ही क्षेत्रों में एक अच्छी नौकरी पा सकते हैं। जो बच्चें जल्द से जल्द किसी अच्छी नौकरी में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो उन्हें 10वीं के बाद पॉलीटेक्निक करना चाहिए ।

पॉलिटेक्निक कोर्स की प्रमुख विशेषताएँ और नौकरियाँ

हम पॉलीटेक्निक कोर्स क्या हैं ये तो जान गए अब देखते हैं की इस कोर्स की प्रमुख विशेषताओं से हम ये जान सकेंगे की वो कौन से students हैं जिन्हें इस कोर्स से लाभ हो सकते हैं :

  • Technical Field में कम से कम पैसे में करियर बनाने के लिए यह सबसे अच्छा कोर्स हैं I
  • बच्चें अपनी 10th करते ही इस पॉलीटेक्निक कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं I
  • तीन साल के इस कोर्स में इन क्षेत्रों में डिप्लोमा कर सकते हैं :
    • सिविल इंजीनियरिंग
    • मैकेनिकल इंजीनियरिंग
    • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
    • इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्प्यूटर इंजीनियरिंग
    • केमिकल इंजीनियरिंग
    • click here to know all other branches
  • इसके बाद अगर आप B.Tech करना चाहे तो चार साल का B.Tech तीन वर्षों में हो जाता हैं I

Elligibility

जैसा की हमने ऊपर बताया कि यह कोर्स तीन सालों का होता हैं। लेकिन इसमें भी कुछ बारीकियां हैं जो हमने नीचे बताई हैं:

  • पॉलीटेक्निक करने के लिए आपकी minimum qualification 10th पास होना हैं।
  • 10th पास करने के बाद इस कोर्स की अवधि तीन साल की होती हैं।
  • तीन वर्षों में 6 सेमेस्टर होते हैं। 6 बार आपको exam देना होता हैं और अंतिम दो सेमेस्टर के एवरेज से आपकी मार्कशीट तैयार होती हैं।
  • 12th पास करके आप lateral entry के एग्जाम देकर सीधे दूसरे वर्ष में एडमिशन ले सकते हैं। जिससे आपकी पॉलीटेक्निक दो सालों में ही कंप्लीट हो जाएगी।
  • जिन बच्चों ने आईटीआई किया हैं, वो बच्चें भी लेटरल एंट्री से सीधे दूसरे वर्ष में एडमिशन ले सकते हैं। उनके लिए भी ये कोर्स दो साल का हो जाता हैं।

प्रवेश प्रक्रिया

polytechnic kya hai प्रवेश प्रक्रिया: सभी राज्यों में राज्य स्तरीय polytechnic entrance exam होते हैं I उन एग्जाम को देकर आप राज्य के सरकारी और प्राइवेट कोलेगेस में एडमिशन ले सकते हैं I प्रवेश परीक्षा की आवेदन फीस लगभग 500 रूपये होती हैं I बहुत सारे टेक्निकल colleges बिना प्रवेश परीक्षा के भी admission देते हैं I आपको केवल इस बात का ध्यान रखना हैं की अगर आप बिना प्रवेश परीक्षा के कॉलेज में एडमिशन ले रहे है, तो कॉलेज की मान्यता कोअव्श्य चेक क्र लें I

करियर और रोजगार के अवसर

कम उम्र यानी की जल्द से जल्द एक अच्छी नौकरी पाने के लिए इस कोर्स को बेहतरीन माना आता हैं I करियर में आगे बढ़ने की बात करे तो, जैसा की हमने ऊपर बताया की इसके बाद अगर आप B.Tech करना चाहे तो चार साल का B.Tech तीन वर्षों में हो जाता हैं I B.Tech करने के बाद आपका प्रमोशन, पद में उन्नति होने की संभावनाए बढ़ जाती हैं I आपकी सैलरी भी बढ़ जाती हैं I

सरकारी नौकरियाँ

  • तीन वर्षों के इस कोर्स के बाद आप SSC JE जो की सेंट्रल लेवल की जॉब में अलग अलग विभाग में जूनियर इंजिनियर बन सकते हैं I
  • साथ राज्य सरकार के द्वारा भी एसएससी JE की तरह ही राज्य स्तरीय Junior Engineer के एग्जाम होते है उनमे भी इंजिनियर बन सकते हैं I
  • रेलवे, DFCCIL, ISRO, AIMS, BSF, CRPF, ITBP, (रक्षा विभाग) देश की नवरत्न और महारत्न कंपनियों में भी polytechnic engineer के लिए भर्तियाँ आती रहती हैं I

निजी क्षेत्र में रोजगार

निजी क्षेत्र में आपके ब्रांच के अनुसार अलग अलग सभी कंपनियों में शुरूआत में 15000 से 20000 रूपये की नौकरी मिल जाती हैं I इसके बाद आपके work experience के अनुसार सैलरी बढ़ कर 50000 से 80000 हो जाती हैं I

निष्कर्ष

Polytechnic kya hai यह आप अच्छे से समझ गए होंगे। अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो, तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं। साथ ही अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें।

मुख्य रूप से हमने इस आर्टिकल में यह किस प्रकार का कोर्स है इसकी जानकारी दी है। इस पॉलीटेक्निक कोर्स को करने के बाद सरकारी और प्राइवेट क्षेत्र में कैसे और किस तरह की आपको नौकरी मिल सकती है। यह भी हमने बताया साथ ही बात करें इसके ब्रांच को लेकर के तो आर्टिकल में हमने इसकी कुछ ब्रांचेस के नाम बताएं और कुछ लिंक दिए हैं। जिसमे क्लिक करके आप उन ब्रांचेस के बारे में विस्तार से जान सकते हैं..।धन्यवाद।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *