Muniba Mazari Biography in Hindi

Muniba Mazari Biogrphy में कुछ यूँ होता हैं की बिच सड़क पर एक्सीडेंट हुआ हो, आपकी आधी जान निकल जय और आधी बची हो। आपका साथी किसी तरह से भाग कर निकल जाय और आपको उसी हालत में छोड़ जाय तो शायद आपमें ना बच सके और वाही दम तोड़ दें । लेकिन नहीं एक ऐसी भी महिला है जिन्होंने उन स्थितियों में भी खुद को मौत से लड़ कर बचा लिया । इसमें उनका साथ दिया इश्वर ने और लोगो की दुवाओं ने । आज ऐसी ही किसी की कहानी हम पढने जा रहे है । आज हम पढने जा रहे है The Iron Lady of Pakistan Muniba Mazari की कहानी ।

[lwptoc]

Muniba Mazari Biography in Hindi

The Iron Lady of Pakistan के नाम से जाने जानी वाली Respected Muniba Mazari का पूरा नाम Muniba Mazari ही हैं। Who is Muniba Mazari in hindi ये सवाल का जवाब हर उस इंसान को पता होना चाहिए , जो अपने जीवन में निराश हो गया है, जीवन से हार गया है I ये महिला पाकिस्तान के बलूचिस्तान की रहने वाली हैं। इनका जन्म 3 मार्च 1987 को पाकिस्तान के Baloch family में हुआ था। Muniba Mazari एक साधारण सी महिला थीं, लेकिन कभी कभी हमारी जिंदगी में कुछ ऐसी घटनाएं घटित होती जो हमारे असाधारण व्यक्तित्व को सामने लाती हैं। Muniba मजारी के जीवन में भी एक ऐसी दुर्घटना हुई थी, जिसने उनको साधारण महिला से एक अदभूत और असाधारण महिला में परिवर्तित कर दिया। उस घटना के बारे में भी हम आपको बताएंगे।

Muniba Mazari Husband and Family

Munibaa Mazari के परिवार की बात करे तो , उनके परिवार में उनकी सबसे अजीज उनकी माँ हैं, उनका एक बेटा हैं । जिसे उन्होंने 2 साल की उम्र में गोद लिया था । Munibaa Mazari के son का नाम नाएल मजारी हैं । मुनिबा मजारी के husband का नाम खुर्रम सह्जादा हैं । ये पाकिस्तान एयर फाॅर्स में काम करते थे । पर अब खुर्रम सह्जादा इनके पति नहीं हैं , दोनों का 2015 में तलाक हो चुका है । इनके दो भाई भी है एक जुल्फिकार अली मजारी और दुसरा सरफराज अली मजारी । एक भाई फिलहाल US में रहते है और दुसरे भाई मुनिबा मजारी के साथ इनके परिवार में रहते है । इनके काम में इनकी मदद करते है । आप जो भी कांफ्रेंस या मुनिबा मजारी की मोतिवतिओनल इवेंट्स देखते है है , उसमे बैकग्राउंड में की गयी साड़ी तयारी उनके भाई की ही रहती है ।

Why Muniba Mazari is famous

Mubiba Mazari को लोग एक motivational speaker एक Motivator के रूप में देखते हैं, लेकिन उनका कहना हैं को वो खुद को Motivational speaker नहीं बल्कि एक story teller के रूप में देखती हैं । जीवन में वैसे लोग जो खुद से हर गए है , निराश हो गए है मुनिबा मजारी उन्हें अपने बातो से सच्ची घटनाओं से प्रेरित करती है । उनका मानना है की बातो में बहोत्त ताकत होती है बाते इंसान को जिवंत रखने में मदद करती है । वो अपने तरफ से बच्चो के लिए दुर्घटना से पीड़ित लडकियों के लिए साथ ही ट्रांस्गेंदेर्स को आगे बढाने और उनकी मदद के लिए बहोत सारे इवेंट्स का आयोजन करती रहती है । अपने तरफ से हर संभव प्रयास करती है ताकि उनकी मदद हो सके । मई कहूंगा की अगर आप अपने जीवन में कभी निराश हो तो बस एक बार उनकी बातो को सुने और सवयम में बदलाव देखे ।

What happened with Muniba Mazari

तो आइए दोस्तों अब हम उस घटना का जिक्र करते हैं। जिसने Pakistan को Iron Lady दिया। Before accident Muniba Mazari जिस तरह हर इंसान के अपने सपने, अपनी ख्वाहिसे होती हैं । वैसे ही मुनीबा मजारी के सपने थे। Muniba Mazari का बचपन से ही art में painting में रुचि थी और वो painting बनाया करती थी और आगे चलकर artist बनना चाहती थीं। लेकिन क्योंकि उनका जन्म पाकिस्तान के एक conservative family me हुआ था। जहां अच्छी बेटियां अपने परिवार वालों को कभी ना नहीं कहती हैं। जहां लोग अपने सपनों के हिसाब से नहीं बल्कि अपनो और आस पास के सामाजिक दबाव में जीते हैं। जिस वजह से 18 साल की उम्र में उनकी शादी कर दी गई थीं।

यक़ीनन ये शादी खुशनुमा नहीं थी। ये घटना 2007 की हैं जब Muniba Mazari अपने husband के साथ Quetta से रहीम यार खान (Southern Panjab Pakistan) की ओर लौट रहे थे। उसी वक्त Muniba Mazari husband की आँख लग जाने की वजह से उनकी कार का बुरी तरह से accident हो गया और दोनों ही घायल हो गए। ये accident उनकी शादी के दो साल के बाद हुआ था। ये accident इतनी बुरी थी की उनके पति किसी तरह कार से निकल कर खुद को बचाए और अपनी पत्नी को वही छोड़ कर चल दिए। दोस्तों उस दुर्घटना में Muniba Mazaari को बहुत ही गंभीर चोट आई थी।

Also Read  

Khan sir ki ye baat aapko pataa hai jaanane ke liye click kare

Muniba Mazari Bio

Full name Muniba Mazari
Study Army Public School
Nationality Pakistani
Age 36 in 2023
Marital status Divorced
X Husband Khurram Sehjada
Brother 2
Son Adopted (Nael Mazari)
Profession Motivational Speaker, TV Anchor, Artist
Accident Date 27th Feb 2008

The Accidental Story of Muniba Mazari Life

उनकी दाहिने हाथ फ्रैक्चर हो गई थी, उनका पूरा रिबकेज फ्रैक्चर हो गया था और रिबकेज की चोट के कारण, उनके फेफड़े और लीवर “बुरी तरह से घायल” हो गए थे। उनका urinal bowel control lost हो गया। जिस वजह से वो जहां भी जाती हैं उन्हें यूरिनल बैग carry करना पड़ता हैं। रास्ते पर चलते लोगो ने उन्हें एक खाली जीप के पीछे लिटाकर निकटतम अस्पताल में ले गए थे। जो दुर्घटनास्थल से लगभग तीन घंटे की दूरी पर था। अस्पताल जाने के बाद उन्हें पता चला कि उनके शरीर का आधा हिस्सा टूट गया था और आधा लकवा मार गया था। Hospital में 2.5 month के इलाज के दौरान डॉक्टर ने उनके fractures के इलाज के लिए उन्हें fix karne के लिए ना जाने कितने titanium उनके back में लगाए हैं। हॉस्पिटल के वो ढाई महीने उनके लिए भयावह थे। एक दिन की बात हैं जब डॉक्टर उनके पास आकर कहते है की मैंने सुना हैं आप एक आर्टिस्ट बनना चाहती थी पर आपके wrist के टूटने की वजह से आप अब कभी पेंटिंग नही कर पाएंगी। अगले दिन डॉक्टर आकर कहते है की आप कभी चल नही सकेंगी कभी किसी बच्चे को जन्म नहीं से सकेंगी। ये सुनना उनके लिए सबसे बड़ा दुख था।

ये सब सुनकर और जानकर Muniba Mazari खुद के existence k बारे सोचती हैं और अपनी मां से पूछती है की मैं मर क्यू नहीं गई। क्यू मुझे ईश्वर ने इस हाल में लाकर छोड़ दिया। तो उनकी मां का उनके लिए जवाब होता हैं की तुम्हे खुदा ने मरने नहीं दिया हैं तो तुम्हारे लिए जरूर कुछ खास उसने सोच रखा होगा। और ये जो समय हैं ये बहुत जल्द बीत जाएगा। उनकी मां के वो शब्द ने उन्हें जो ताकत दी उसका जिक्र वो lne he sleeches me करती हैं और ये बताती हैं की कैसे कुछ शब्द आपको ऊर्जा प्रदान करते हैं, लड़ने की ताकत देते हैं।

Muniba Mazari First Painting In Hospital

दिन बीतते गए उन्हें हॉस्पिटल की वो सफेद diwaare खाई जा रही थी। उनकी जिंदगी जैसे मानो ब्लैक n व्हाइट हो गई थी। उन्होंने अपने दोनो भाईयो से कहा की मै अपनी जिंदगी में colors देखना चाहती हूं रंग भरना चाहती हूं। मुझे एक कैनवास और पेंटिंग के सामान लाकर दो मैं कुछ पेंट करना चाहती हूं। उस दिन उन्होंने एक painting बनाई थी जो सिर्फ एक painting नहीं बल्कि उनके लिए मेंटल heal था ।

ढाई महीने के बाद उन्हें डिस्चार्ज तो कर दिया गया था पर वो 2 साल तक अपने इन्फेक्शन एंड इंजरीज के कारण bed rest ही रही। दो साल ढाई महीने के बाद वो व्हीलचेयर में बैठ सकी और उस दिन को मुनिबा मजारी अपने rebirth की तरह मानती हैं। उस दिन के बाद से उन्होंने अपने डर से लड़ने का निश्चय किया उन्होंने निश्चय किया की वो लोगों के बारे सोचकर या लोगों के लिए नही बल्कि खुद के लिए जियेंगी खुद के लिए कुछ करेंगी।

Fear of Muniba Mazari

  1. उनका सबसे बड़ा दर था की उन्हें उनके पति कही तलाक न दें दे I पर उन्होंने खुद अपने डर से लड़ कर अपने पति को तलाक दे दिया I
  2. दूसरा डर की वो कभी मां नही बन पाएंगी। पर वो आज एक मां हैं। उन्होंने 2 साल 2 दिन के एक बच्चे को गोद लिया हैं जो उनका बेटा है।
  3. उनका तीसरा डर लोगो को face करना उनके सामने आना उनसे बात करना but आज आप देखिए वो हजारों लाखों लोगो के सामने बोलती हैं, उनसे मिलती हैं, और उनके जीवन को बेहतर बनाने में सहयोग करती हैं उन्हें motivate karti हैं।

Hero of Muniba Mazari

  • Mohammad Waleed khan
  • His son Niele
  • Her Mother

Mohammad Waleed khan जो की एक surviovor हैं। जी हां 19 दिसंबर 2014 को पाकिस्तान के पेशावर में आर्मी पब्लिक स्कूल में एक टेररिस्ट अटैक हुआ था। जिसमे न जाने कितने बच्चे मारे गाए थे। वही का एक बच्चा हैं Waleed khan जिसे आतंकियों ने उसके चेहरे पर और पैरो में गोलियां मारी था पर ईश्वर की कृपा से वो बच गया था। Munibaa Mazari उस बचे से जा कर मिली थी, और उसे अपना हीरो मानती हैं।

Muniba Mazari Social Links

 

Muniba Mazari Story Summary

इस पुरे आर्टिकल का सार कहे तो मुनिबा मजारी की कहानी के मुख्य अंश इसमें बताये गए है। जो ये दिखाता है की कैसे एक साधारण सी लड़की जिसके जीवन में दुःख और परेशानियों का अम्बार टूट पड़ता है । शारीरिक , मानसिक , और सामाजिक सभी तरह की तकलीफे एक साथ टूट पड़ती है । पर इन सब के बावजूद कैसे वो अपने जीने का मकसूद धुन्धती है और उन कस्तो और परेशानियों के साथ लड़कर उससे बाहर निकलती है । और आज दुनिया भर में करोडो लोगो की मदद भी करती है और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देती है । दोस्तों यहा सबसे प्रमुख बात ये है की जिस शारीरिक कास्ट के बारे में हम बात कर रहे है , वो एसा नहीं है की वो पूरी तरह से समाप्त हो चुका है । अगर आने ये आर्टिकल पू

रा पढ़ा है तो आपको पता होगा की कैसे वो अभी भी उन कस्तो से जूझ आरही है और उसके साथ ही जी रही है , अगर आपने ठीक से नहीं पढ़ा है तो एक बार ध्यान से पढ़े आपको पता चल जायगा की मई किन कस्तो की बात कर रहा हूँ । तो सार यही है किकभी भी हार न माने । चाहे जितनी भी परेशानियां आये आप उससे निकल सकते है और सिर्फ आप और आप ही अपनी मदद कर सकते है । दुसरा कोई और नहीं । धन्यवाद ।।

 

Motivational Quotes by Muniba Mazari
  • Be Your Own Hero.

  • Pray for those who see their failure in your success.

  • You are the hero of your own story, and hero’s never give up.

  • I could not find a hero in my life. So, I became one.

  • Success is not how well people know you! Success is how well you know yourself.

  • Know your worth and Be your own hero.

  • Love yourself but don’t fall in love with yourself.

 “Break but don’t shatter”

“Cry but don’t despair”

“Lose but don’t give in”

  • Time doesn’t heal you, You heal you.

  • How you deal with success determines wheather you are blessed with success or cursed with success.

  • Love yourself and learn to enjoy your own company because if you don’t love your company nobody else will.

  • Some trials come to sort the life of people out. They break you deform you and then transform you into the best version of you.

 

 

FAQ

Q,1) क्या मुनिबा मजारी शादी शुदा है ?

Ans: मुनिबा मजारी शादी शुदा थी लेकिन उनका तलाक २०१५ में हो गया है I

Q,2) Muniba Mazari के husband का नाम ?

Ans: Muniba Mazari के husband का नाम खुर्रम सह्जादा है I

Q,3) मुनिबा मजारी के बच्चे का नाम ?

Ans: नएल मजारी है I

Q,4) मुनिबा मजारी कौन है ?

Ans: मुनिबा मजारी पकिस्तान के बलूच की रहने वाली एक अति असाधारण महिला मोतिवतिओनल स्पीकर है I

Q,5) मुनिबा मजारी अपने दर से कैसे जीती ?

Ans: उनसे लड़कर I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *