Khan Sir Patna Biography In Hindi

नमस्ते दोस्तों आज हम आपको शिक्षा से जुड़े एक इसे इंसान के बारे बताने जा रहे है। जिहे आज के इस कलियुग में बच्चे अपने गुरु के रूप में देखते हैं, उनका सम्मान करते है और उनसे शिक्षा ग्रहण करते है। हम बात कर रहे है खान सर की। जी हां वाही खान सर जो Khan Sir Patna  के नाम से पुरे भारत में प्रसिद्ध है। आज यहा इस आर्टिकल में आपको खान सर का जीवन परिचय हिंदी में पढने का मौक़ा मिलेगा।

इसी बात को अगर हम अपने अंग्रेजी वाले यानी CBSE वाले दोस्तों की भाषा में कहे तो here you will read Khan Sir Patna Biography In Hindi. दोस्तों यहाँ मैंने एसा इसलिए लिखा है क्योकि जब आप खान सर के वीडियोस देखते होंगे तो आप पाते होंगे की कैसे खान सर CBSE वालो बच्चो के साथ मज़ाक करते हैं। दोस्तों यहाँ आप खान सर के व्यक्तिगत जीवन से लेकर khan Sir के Patna वाले main institute के बारे में जानेगें। साथ ही उनके जीवन से जुडी कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं की भी जानकारी आपको दी जायगी।

Khan Sir Biography in Hindi

Khan Sir Patna Biography In Hindi

तो आइये शुरुवात करते है खान सर का पूरा नाम से ,Khan Sir का पूरा नाम Faizal Khan हैं। Khan sir पेशे से एक शिक्षक हैं। अगर ये पूछे की khan sir kyaa पढ़ाते हैं, तो इसका उत्तर हैं की खान सर मुख्य रूप से  General Science GS और Current affairs पढ़ाते हैं। Khan sir अपने एक इंटरव्यू में बताते हैं की जब उन्होंने पढ़ाना शुरू किया था तो मात्र उनके पास 6 बच्चे थे। ना जाने कब ये संख्या 6 से 650…. से 6500 से 6500000 हो गई। ये नाम KHAN SIR भी उन्हें बच्चो ने ही दिया हैं।

Khan Sir Personal Information

खान सर का जन्म दिसम्बर 1993 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुआ था। खान सर के पिता एक retired सेना अधिकारी हैं और इनकी माता एक गृहणी हैं। खान सर  के एक भाई हैं जो सेना में Commando के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं। खान सर की अपने जीवन में माध्यम स्टार के ही छात्र रहे है। Khan sir के पिता का ही असर हैं जिसकी वजह से उनका भी मन भारतीय सेना में सेवा प्रदान करने का था, लेकिन किसी वजह से वो सेना में भर्ती नहीं हो पाए। इसके पीछे भी एक रोचक कहानी हैं आइए इसे विस्तार से जानते हैं।

खान सर की  सेना में जाने की इच्छा उन्हें अपने पिता से मिली। देश प्रेम की भावना उनके मन में उनके पिता के कारण आई। Khan sir NDA की परीक्षा के माध्यम से सेना में जाना चाहते थे। उन्होंने परीक्षा उत्तीर्ण भी कर ली थी, लेकिन जब उन्हें medical की परीक्षा के लिए बुलाया गया तो पाया गया की वो medically unfit हैं।

दरअसल उनका एक हाथ थोड़ा सा मुड़ा हुआ हैं, जो उन्होंने अपने कई interview me दिखाया हैं। यही वो मुख्य कारण था। जिसके वजह से वो सेना में भर्ती नहीं हो पाए और इसका मलाल उन्हें जीवन भर रहेगा। सेना से छटनी के बाद वो काफी निराश हो गए थे, तभी उन्हें उनके पिता और परिवार वालों ने उन्हें समझाया की देश सेवा करने का एक मात्र तरीका सेना नही होता बल्कि और भी कई तरीके हैं जिससे तुम देश सेवा कर सकते हो।

Khan sir पटना में रहकर अपना institute चलाते हैं। पटना का institute khan sir का सबसे बड़ा institute हैं। Khan sir की सबसे खास बात ये हैं की ये एक शिक्षक की तरह पढ़ाते हैं न की एक Businessmen की तरह। ये आप उनके teaching policy से समझ सकते हैं।

Khan sir के coaching ki fee मात्र 200 रुपए हैं, आप कोई भी subjects मात्र 200 रुपए देकर पढ़ सकते हैं। यही नहीं khan sir अपने institute में UPSC की भी तैयारी करवाते हैं। बच्चे जिसकी पढ़ाई के लिए दिल्ली जाया करते थे। वो उन्हें उनके ही शहर में उपलब्ध करवा दिया गया हैं। दिल्ली जाकर पढ़ना केवल लाखो की fee देना ही नहीं बल्कि रहने खाने में जो बच्चो का खर्च होता था। Khan sir ne उसे भी बचाने की कोशिश की हैं। ये गरीब बच्चो के लिए वरदान से कम नहीं हैं। खान सर का मानना और कहना हैं की जब तक मैं इस धरती पर जीवित हुं तब तक एक भी बच्चा ऐसा नहीं होना चाहिए जो पैसों की कमी की वजह से पढ़ाई से वंचित रह जाय। Khan sir बताते हैं की उनके application के माध्यम से उनके साथ 1300000 बचे उनसे अपनी studies के लिए जुड़े हुए हैं।

khan Sir in Kapil Sharma Show Date

आपने Kapil Sharma show to जरूर देखा होगा । हाल ही में khan sir को The Kapil Sharma Show में 7th जनुअरी 2023 को बुलाया गया था और उनके साथ देश के जाने माने Entrepreneur Vivek Bindra भी थे वहां खान सर ने बताया की India के toughest exam UPSC की fee 250000 se कम कर के उन्होंने 7500 रुपए कर। इसका ये मतलब हैं की वो बच्चो को मात्र 7500 रुपए में UPSC कि तैयारी करवाते हैं। Show में उन्होंने दो किस्से का जिक्र करते हुए ये बताया था। ये दो किस्से कुछ इस तरह से  हैं।

पहला, खान सर से एक बच्ची ने कहा था की sir शाम वाला batch morning में कर दीजिए। Khan sir के इसका कारण पूछने पर उस बच्ची ने बताया की शाम में उसे बर्तन मांजने के लिए दूसरे के घर जाना पड़ता हैं।

दूसरा ये कि खान सर को पता चलता हैं की उनकी fee Dene एक बच्चा उन्हें नदी से नाव में डालकर बालू बेचकर सर की fee देता था। इस स्थिति में sir ने कहा की वो कैसे इन बच्चो से fee ले। ऐसे  न जाने और कितने बच्चो किस्से होगें जिन्हे खान सर ने अपने पढ़ाने से जिंदगी दी होगी। तो ऐसे हैं हमारे खान सर।

Khan Sir Academy Patna Contact Details

Khan sir के  पटना के institute से related  address  मैं यहाँ साझा कर रहा हूं, जो आपकी मदद करेगा। जो लोग खान सर से मिलना चाहते है। वो उनके इंस्टिट्यूट के हेड ऑफिस पटना जा कर मिल सकते है। पर हां अगर आप सिर्फ सौख से या विडियो बनाने के लिए या बेवजह उनसे मीलना चाहते है, तो शायद वो आपसे ना मिले क्योकि उनके पास समय की बहूत कमी है और साथ ही वो समय को बेवजह बर्बाद नहीं करना चाहते है।

मैंने देखा है की बाहौत सारे youtuber उनसे मिलने जाते है, कोशिश करते है की उनसे भेट करे पर कभी कभी खान सर उन्हें समय नहीं दे पाते।  उनका पूरा समय बच्चो को पढ़ाने में गुजरता है। हाल ही में खान सर PhysicsWallah (अलख पाण्डेय) सर की शादी में बहूत ही मुश्किल से समय निकाल कर गए थे।

Khan sir Patna contact number
  • Teacher :             Khan Sir
  • Address :            Kishan cold storage, Patna 800006
  • Contact :            +91 8877918018, +91 8757354880
  • Website :            https://khanglobalstudies.com

Khan Sir on youtube

Khan sir उर्फ अफजल खान ने YouTube में पढ़ाना 25 April 2019 से शुरू किया था। वो अपने पढ़ाने के funny और सरल अंदाज के लिए काफी प्रसिद्ध हैं। उनका पढ़ाने का तरीका बच्चो को लम्बे समय तक पढ़ाई में बांधे रखने में मदद करता हैं, और बच्चे चीजों को आसानी से समझ पाते हैं। कोरोना काल के दौरान अचानक से ही Youtube में  khaan sir के subscriber की संख्या बढ़ी और twitter के  द्वारा भी उन्हें सम्मानित किया गया था।

खान सर के youtube channel का नाम Khan GS Research Centre हैं। अपने Youtube channel मे खान सर हर वीडियो की शुरुआत और अंत जय हिंद बोल कर करते हैं। खान सर के हर बात में आपको उनके अंदर छिपी देश भक्ति और करुणा की भावना देखते ही बनेगी। इस वक्त खान सर के youtube channel में  355 videos उपलब्ध  हैं। उनके subscriber की संख्या 2.03 करोड़  हैं। Khan sir के चाहने वाले तो करोड़ों हैं। पर कुछ ऐसे भी लोग हैं जो खान सर से शायद नफरत करते हैं और ऐसे ही लोगो में से किसी ने 2001 में एक दुखद घटना को अंजाम दिया था।

Khan Sir controversy in Hindi

Khan Sir से सम्बंधित विवाद कुछ समय पहले बहोत चर्चा में थे। ये विवाद इनके नाम को लेकर था। विवाद इतना बढ़ गया था की देश के न्यूज़ चैनल्स अपने headlines में Khan sir name controversy, Khan sir name Amit Singh or Faizal Khan जैसे नाम का प्रयोग कर रहे थे। May 2022 में खान सर के नाम को लेकर एक विवाद हुआ था, की खान सर का नाम अमित सिंह हैं या फैज़ल खान । अगर आप खान सर की वीडियोस देखते है तो आपको पता होगा की खान सर बच्चो से कैसे मज़ाक किया करते है, और उन्हें मज़ाक मजाक में ज्ञान की बाते सिखा जाते है। तो  हुआ कुछ यु था की पढ़ाते समय बचों से मज़ाक करते हुए किसी बचे ने सर से पूछ लिया की सर आपका पूरा नाम क्या है , तो मज़ाक में सर ने अमित सिंह कह दिया।

बस फिर किया था,  बदमासो की कमी तो है नहीं किसी ने सर के उस छोटे से clip को edit कर social media पे upload कर के उसे viral कर दिया और ये बात विवादों में आ गयी । बात इतनी बढ़ गयी थी की बड़े बड़े न्यूज़ चैनल  वाले खान सर के पास आ कर इस बात की पुस्ती करने लगे थे और खान सर इन सब से परेसान होकर नहीं बल्कि फ़ालतू के messeges and miss communications को रोकने की लिए अपने चैनल पर आये और पूरी बात को लोगो की समझाए । तब जाकर कही ये विवाद लोगो को समझ आया था और इसकी सचाई सबके सामने आई थी।

Top 10 Khan Sir Motivational Quotes in Hindi

  • हर इंसान में बजरंग बली की शक्ति हैं, जरूरत हैं तो बस जामवंत की ।

  • इंसान को कभी अपनी परेशानियों से घबराना नहीं चाहिए ।

  • क्योंकि कभी कभी गुच्छे की आखरी चाभी भी ताले को खोल देती हैं ।

  • हर रोज़ गिरकर भी मुकममल खड़े हैं ऐ जिंदगी देख मेरे होंसले तुझसे कितने बड़े हैं ।

  • इंसान साल भर की उम्र में बोलना सीख जाता है, लेकिन बोलना क्या है इसे सीखने में पूरी उम्र निकल जाती है ।

  • अगर मेहनत आदत बन जाए, तो कामयाबी ‘मुकद्दर’ बन जाती है ।

  • मैं इतना सुनिश्चित करना चाहता हूँ की, पैसों की किल्लत की वजह से कोई विद्यार्थी मेरे दर से न लौटे ।

  • ज्ञान के बदले फीस लेना तो हमारा कल्चर ही नहीं है, गुरु दक्षिणा हमारा कल्चर है ।

  • सफलता की सबसे ख़ास बात ये है की वो म्हणत करने वालो पर फ़िदा होजाती है ।

  • हर रोज गिरकर भी मुकम्मल खड़े है ,ऐ जिंदगी देख मेरे हौसले तुझसे कितने बड़े है ।

 

FAQ

Q.1)  खान सर का कोचिंग कहाँ है ?

Ans: पटना में हैं I

Q. 2) खान सर की शादी हुई है की नहीं ?

Ans: नहीं खान सर की शादी अभी नहीं हुई हैI

Q. 3)  खान सर का जन्म कहाँ हुआ था ?

Ans: खान सर का जन्मउत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुआ थाI

Q.4) खान सर का असली नाम क्या है ?

Ans: खान सर का असली नाम फैज़ल खान है, पर सभी उन्हें खान सर पटना के नाम से ही जानते है I

Q.5)  खान सर कौन हैं ?

Ans: खान सर के बारे पूरी जानकारी आर्टिकल पर उपलब्ध हैं, कृपया एक बार आर्टिकल अवश्य पढ़ें I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *