News Reporter/Journalist Kaise Bane Best I Journalism Courses After 12th In India

Journalist Kaise Bane या News Reporter Kaise Bane : आज के आर्टिकल में हम Media/NEWS iNDUSTRY में करियर बनाने की चाह रखने वाले बच्चों को जानकारी दे रहे हैं I इस आर्टिकल में हम मुख रूप से 12th ke baad news reporter/journalist kaise bane, सरकारी पत्रकार कैसे बने, इसके लिए mass communication and journalism course, news reporter salary, career opportunities के बारे विस्तार से जानेंगे I

Journalist Kaise Bane: mass communication and journalism courses के बारे कहे तो इस क्षेत्र में बहुत तरह के कोर्सेज होते हैं short term से लेकर long term जैसे की diploma in journalism after 10th, bachelors degree in journalism, ma in journalism and mass communication colleges, ma journalism and mass communication distance education, journalism certificate online लेकर भी आगे बढ़ सकते हैं I

News Reporter/Journalist Kaise Bane

Journalist kaise Bane, News reporter kaise Bane सबसे पहले आपको ये बता के journalism एक proffesion हैं और इस प्रोफेशन में अलग अलग पद पर काम कर रहे लोगों के अनेक नामों से जाना जाता हैं। जैसे न्यूज रिपोर्टर, एडिटर, पब्लिशर, जर्नलिस्ट इत्यादि। यह एक पूरी इंडस्ट्री हैं। जिसे मीडिया इंडस्ट्री कहा जाता हैं।

लोकतंत्देर में मीडिया को लोकतंत्शर का चौथा स्तम्भ माना जाता हैं I देश की व्यवस्था इस पर निर्भर करती हैं। इसलिए भी यह क्षेत्र अवसर से भरा हैं। इस क्षेत्र में करियर की अपार संभावनाएं हैं। साथ ही उतने ही अलग अलग तरह के कोर्सेज हैं जो आपको इस क्षेत्र में आने में मदद करते हैं।

News Reporter Kaise Bane

News Reporter बनने के लिए आपको सबसे पहले 12वीं पास करना जरुरी होता हैं I हालाँकि ऐसे कुछ Diploma और certificate courses भी हैं जिन्हें कर के आप मीडिया इंडस्ट्री में अपना करियर बना सकते हैं I आइये news reporter या journalist बनने के लिए कुछ बेसिक eligibility criteria को जानते हैं:

  • किसी भी stream से 12th पास
  • 12th में कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए
  • बेहतर communication skill
  • Logical ability
  • Writing skill
  • Speaking Skill
  • Good knowledge of language

Types of News Reporter or Journalist

जर्नलिस्ट बहुत तरह के होते हैं। जब आप न्यूज देखते हैं तो उस न्यूज में भी बहुत सारी कैटेगरी होती हैं। अलग अलग तरह के न्यूज़ को अलग अलग रिपोर्टर करते हैं। उदाहरण के तौर पर पॉलिटिकल न्यूज, एजुकेशनल न्यूज, स्पोर्ट्स न्यूज, एंटरटेनमेंट न्यूज। अब तो ऑपर्च्युनिटीज इतनी बढ़ चुकी है की रिपोर्टर्स और टीवी एंकर को 24 hr में 30मिनट्स 60mintutes जैसे slots मिलते हैं। जिसमे की वो अपना न्यूज पब्लिक के सामने अच्छे से रख सकें

  • General Assignment Reporter
  • Beat Reporter
    • Crime Reporter
    • Entertainment Reporter
    • Business Reporter
    • Health Reporter
    • Political Reporter
    • Science & Technology Reporter
  • Anchor

General Assignment Reporter

General Assignment Reporter वैसे रिपोर्टर्स को कहते हैं जो न्यूज़ में ढेर सारे टॉपिक्स को कवर करते हैं I इनके working profile के बारे कहे तो ये रिपोर्टर्स लोकल से लेकर नेशनल न्यूज़ तक को कवर करते हैं I साथ ही किसी खास टॉपिक को लेकर ये स्टिक नहीं होते इनकी priorities केवल news को डिलीवर करना होता हैं I फिर चाहे वो किसी भी टॉपिक से हो political, sports, entertainment, humanities, Social issues etc.

Beat Reporter

Reporter/Journalist जो किसी ख़ास क्षेत्र के expert होते हैं, जिनकी experties किसी खास विशेष क्षेत्र को लेकर होती हैं वो उसी क्षेत्र से सम्बंधित रिसर्च और एनालिसिस कर के अपनी रिपोर्टिंग तैयार करते हैं I उन्हें Beat reporter कहते हैं I आइये इसे एक उदाहरण से समझते हैं :

News Reporter/Journalist Kaise Bane के इस आर्कीटिकल में जैसा की आगे अभी हम जानेंगे की 12th ke baad bachelor of journalism and mass communication courses, ba journalism and mass communication जैसे कोर्सेज ना कर के अगर कोई किसी दुसरे क्षेत्र में अपनी expertise बना लिया हो जैसे पॉलिटिक्स की पढ़ाई कर के पॉलिटिक्स में या environment की पढ़ाई कर के environment के क्षेत्र में MBA की पढ़ाई कर के business development में I

उस स्थिति में में वैसे लोग Diploma in Journalism and Reporting, online journalism courses with certificate, ma in journalism and mass communication, online masters in journalism and mass communication जैसे कोर्सेज कर के इस क्षेत्र में आ जाते हैं और किसी ख़ास क्षेत्र जैसे political issue, Humanities, Environment, entertainment, Sports, Health Issues, Business Development जैसे specific field को लेकर रिपोर्टर बनते हैं I

Anchor

इन दिनों टीवी मीडिया में एंकर को लेकर काफी चर्चा हैं। मीडिया में एंकर के चेहरे को काफी प्रसिद्धि मिल रही हैं। उनके बोलने के तरीके, टीवी के सामने लोगों से डिबेट करने के तरीकों के वजह से भी उनकी काफी चर्चा हैं। तो आपको बता दे के ये एंकर्स भी कोई और नहीं बल्कि रिपोर्टर्स ही होते हैं। लेकिन अपनी कुछ खास स्किल के वजह से टीवी चैनल्स उन्हें एंकर के रूप में पब्लिक के सामने प्रेजेंट करती हैं।

Name of Different Journalism Courses

यहां हम आपको journalist kaise Bane या न्यूज रिपोर्टर बनने के लिए 12th ke baad जो जरूरी कोर्सेज किए जाते हैं। उनकी एक लिस्ट दे रहे हैं। इन्हें आप अपनी 12वीं पूरी करने के बाद किसी भी अच्छे कॉलेजेस और यूनिवर्सिटी से कर सकते हैं। कोर्सेज के नाम कुछ इस प्रकार से हैं:

  • Bachelor of Journalism and Mass Communication (BJMC)
  • Integrated Bachelor’s-Master’s Program in Journalism
  • Bachelor of Arts (BA) in Journalism
  • Bachelor of Mass Media (BMM)
  • Bachelor of Science (B.Sc) in Journalism and Mass Communication
  • Diploma in Journalism
  • Diploma in Mass Communication
  • Postgraduate Diploma in Journalism and Mass Communication (PGDJMC)
  • Master of Journalism (MJ)
  • Master of Arts (MA) in Journalism and Mass Communication
  • Certificate Courses in Journalism
  • Online Journalism Courses
  • Bachelor of Social Work (BSW) with Specialization in Media and Communication

सरकारी पत्रकार कैसे बने ?

सरकारी पत्रकार कैसे बने: सरकारी पत्रकार बनने के लिए, ऊपर बताए गए किसी भी कोर्सेज को करने के बाद सरकारी मीडिया एजेंसी में वेकैंसी आने के बाद उसके लिए अप्लाई कर के सिलेक्ट होने के बाद जा सकते हैं। पर आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे की इस क्षेत्र में सरकारी से कही ज्यादा अवसर प्राइवेट क्षेत्र में हैं। आपको प्राइवेट मीडिया इंडस्ट्री में ही बहुत अच्छी सैलरी मिलती हैं।

Conclusion

आज के आर्टिकल में हमने जाना की हम news reporter yaa jinhe journalist kaise ban sakte hai न्यूज रिपोर्टर कितने टाइप के होते हैं। हमने आपको इससे संबंधित कोर्सेस के बारे बताया । उम्मीद हैं आपको ये आर्टिकल आपकी जानकारी में मदद करेगा। हमे अपने सुझाव और कोई सवाल हो तो जरूर पूछे। साथ हिनापसे निवेदन है की कैरियर, एजूकेशन और स्किल से संबंधित जानकारी के लिए हमसे डायरेक्ट हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जरूर जुडे़।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *