Is Online MBA Worth It : 5 Best Tips Before Doing Online MBA

क्या Online MBA करने से कोई फायदा हैं ..? Is Online MBA worth it in India क्या ऑनलाइन एमबीए कोर्स मान्य हैं ? क्या मैं घर बैठे एमबीए कर सकता हुं? इसी सवाल का जवाब हम इस आर्टिकल में बताएँगे जानेंगे Best online MBA college in India, Best IIM Online MBA Programs के बारे में I कैसे students या working professionals को online MBA करना चाहिए और किनको नहीं करना चाहिए I साथ ही इसके फायदे और इसके नुक्सान के बारे में भी हम जानेंगे I

Is Online MBA Worth It

Is Online MBA Worth It

पिछले एक दो सालों में online MBA course को लेकर students में बहुत ही रुझान देखा गया हैं। अपनी graduation को पूरा करने के बाद बच्चे अपने करियर को MBA Course के लिए तो देखते ही हैं । लेकिन साथ ही बहुत से working professionals भी अपनी future growth के लिए MBA करना चाहते हैं।

ऐसे में वो कही न कही किसी ऐसे MBA courses या colleges की तलाश करते हैं। जहां उन्हें कॉलेज जाना ना पड़े, अपने जॉब को छोड़ने की मजबूरी ना हो, physically classes में present होना ना पड़े। ऐसे किसी college से उन्हें Business Administration के कोर्स से वो knowledge gain कर सके और उन्हें MBA की डिग्री मिल जाय।

ये जो सवाल हैं Is Online MBA Worth It इसका जवाब मैं कुछ पैरामीटर्स को ध्यान में रख कर ही आपको बताउंगा I क्योंकि कोई कोर्स worth it हैं की नहीं ये आप किस आधार पर कह सकते हैं ? ये भी जानना जरुरी हैं I वो पैरामीटर्स वो आधार क्या रहेंगे इस पर हम पहले बात करते हैं I सबसे पहले मई मैं उन पैरामीटर्स को आपके सामने रखता हूँ ताकि आप खुद ही इस सवाल का जवाब ढूंढ सकें :

  • क्या ऑनलाइन एमबीए कोर्स मान्य हैं ?
  • Validation of Certificate
  • AICTE & UGC approvals
  • Credibility of our certificate
  • Credibility of our college
  • Online MBA में हमें अच्छे faculties मिलते है की नहीं
  • Exposure की possibilities
  • Placement opportunities and history after completion of online MBA Program
  • Placement drive salary
  • Course flexibility
  • Alumni feedback

क्या ऑनलाइन एमबीए कोर्स मान्य हैं ?

क्या ऑनलाइन एमबीए कोर्स मान्य हैं ? जी हाँ दोस्तों बिलकुल ऑनलाइन एमबीए कोर्स मान्य हैं I UGC ने अपने नोटिस में कहा है की Online learning (), distance learning के द्वारा मिलने वाली degree, conventional degree की तरह ही मानी हैं I लेकिन आपको ये ध्यान देना जरुरी है की आप किसi यूनिवर्सिटी से ये ऑनलाइन डिग्री दी जा रही हैं

Course Duration

दूसरी बात इस तरह की किसी भी हायर education के द्वारा दी जानी वाली डिग्री शोर्ट टर्म की नहीं हो सकती हैं I हाल ही में विवेक बिंद्रा के एक प्रोग्राम में 10 days MBA program को ललकार लोगों में काफी कोन्फुसिओं हो गया था I यह कोन्फुसिओं इतना बढ़ गया था की AICTE को इसके लिए official notification निकाल कर ये बताना पडा था की की इस तरह के कोई भी 10 days type कोर्स को AICTE approval नहीं हैं I यह fake MBA PROGRAM को लेकर काफी चर्चा में रहा था I

इसलिए दोस्तों आप इस बात के लिए आश्वस्त रहे की हाँ बिलकुल ऑनलाइन एमबीए कोर्स मान्य हैं I लेकिन ये डिग्री जिस यूनिवर्सिटी से मिल रही हैं उसकी मान्यता के बारे एक बार अवश्य जांच परख कर लें I

Online MBA Karna Chahiye Ya Nahi

Mujhe online MBA karna chahiye ya nahi इस सवाल से अगर आप परेशान हैं और डिसीजन नही ले पा रहे हैं तो आइए हम आपकी मदद करते हैं। नीचे दिए पॉइंट्स में से एक भी प्वाइंट अगर आप अपने साथ रिलेट कर पा रहे हैं तो आपको ऑनलाइन एमबीए जरूर करना चाहिए। साथ ही आप ये भी समझ सकेंगे की IS ONLINE MBA WORTH IT OR NOT:

  • अगर आपके पास work experience हैं और आप अपनी कैरियर ग्रोथ चाहते हैं।
  • आपके पास समय की कमी हैं।
  • अगर आप working professional हैं तो जरुर ऑनलाइन म्बा करें I
  • Business terms and knowledge को अच्छे से समझना चाहते हैं I
  • आप रेगुलर एमबीए के लिए दूसरे जगह move नही कर सकते हैं।
  • फाइनेशियल रीजन के कारण रेगुलर एमबीए नही कर पा रहे हैं। क्योंकि ऑनलाइन एमबीए की fee थोड़ी कम होती हैं।
  • आप अपना काम छोड़ कर पढ़ाई नहीं कर सकते ।
  • अगर आप अपनी कंपनी में सैलरी और पोजीशन की ग्रोथ चाहते हैं तो ऑनलाइन mba अवश्य करें I

5 Best Tips Before Doing Online MBA

ये कुछ टिप्स है अगर आप online MBA करने की सोच रहे है तो आपके काम आयेंगी :

  • सबसे पहले university के accreditation के बारे जान लें I
  • Faculties के credentials के बारे जान लें I
  • Online MBA Programs के structure and curriculum को समझ लें I
  • Course Duration को जरुर चेक करें I
  • Self Discipline and Motivation बनाए रखें I
  • अपने Time Management को समझे I
  • Former students से बात करने की कोशिश करें I

Conclusion

Is online MBA worth it हमने आज के आर्टिकल में यही समझाने की कोशिश की हैं। और हमे उम्मीद हैं आपको अपने सवाल इस online MBA worth it का जवाब मिल गया होगा।

फिर भी हम आपसे कहेंगे की जी हां बिल्कुल ऑनलाइन एमबीए इन दिनों लोगो के बहुत काम आ रहा हैं। लोग काम करते हुए इस कोर्स का लाभ ले रहे हैं और अपने कैरियर में आगे बढ़ रहे हैं। बस हमे जरूरत हैं तो अनुशासन के साथ पढ़ने की । हमारे आर्टिकल को दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जरूर जुड़े।


3 thoughts on “Is Online MBA Worth It : 5 Best Tips Before Doing Online MBA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *