Internship Kya Hota Hai: How To Get Internship & 5 Best Internship Tips

हमारे आज के आर्टिकल में हमने आपको समझाने की कोशिश की हैं की internship kya hota hai कैसे इंटर्नशिप हमे जॉब दिलाने में मदद कर सकता हैं। इंटर्नशिप में हम क्या सीखते हैं। कैसे हम इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं (How to apply for Internship) ऐसे और कई सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जायेंगे। पढ़ना एक बेहतरीन क्वालिटी में आता हैं जो सभी के पास नही होता हैं। संयम के साथ पढ़े और आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे शेयर जरूर करें।

आज के इस आर्टिकल को पढने के बाद Define Internship कोई पूछे तो आप उन्हें अच्छे से बता सकेंगे I Internship meaning जानना ही सिर्फ पर्याप्त नहीं हैं जब तक आप उसे समझ नहीं जाते I

Internship Kya Hota Hai

Define Intership : Internship kya hota hai में हम आपको बता दे की अपने विषय से संबंधित पढ़ाई के दौरान हम किसी कंपनी या ऑर्गेनाइजेशन में जाकर क्लासरूम की स्टडीज और प्रैक्टिकल वर्ल्ड में वर्क स्टाइल के रिलेशनशिप को समझते हैं। हम सीखते है की हम जिस क्षेत्र की पढ़ाई कर रहे हैं उनसे संबंधित हमे आगे चलकर क्या काम करने होंगे। Work culture, job environment, classroom study and practical application को समझते हैं। इसे हम इंटर्नशिप कहते हैं।

Internship अलग अलग duration का होता हैं। तीन महीने से लेकर के ये तीन साल तक भी हो सकते हैं। लेकिन generally पढ़ने वाले स्टूडेंट्स maximum एक साल तक की internship करते हैं फिर वो या तो जॉब में enrolled हो जाते हैं। या फिर अपने कोर्स एंड प्रोजेक्ट सबमिशन में आगे बढ़ जाते हैं।

कुछ कोर्सेज ऐसे होते हैं जिनमे intetnship उनके syllabus का हिस्सा होता हैं। उस internship के performance के आधार पर ही आपके सेमेस्टर में मार्क्स मिलते है और आपका मार्कशीट बनता हैं। अक्सर मैनेजमेंट के जो भी कोर्सेज जैसे MBA, BBA, BCA, MCA, IT Course इनमे इंटर्नशिप syllabus में ही होता हैं। जिसके लिए बच्चों को उनके performance के basis पर marks मिलते हैं।

Types Of Internship

दोस्तों आप ये meaning of internship या Internsip kya Hota Hai समझ गए होंगे Iआइये देखते हैं की ये कितने तरह की होती हैं I आपने इन सब का नाम अवश्य ही सुना होगा :

  1. Paid Internship
  2. Unpaid Internship
  3. Summer Internship
  4. Internshipirtual or Remote Internship
  5. Government Internship
  6. Media Internship
  7. Tech Internship
  8. Marketing Internship
  9. Finance Internship
  10. Fashion Internship
  11. Hospitality Internship etc.

Purpose Of Internship

Management के जितने भी courses होते हैं लगभग सभी में Internship का प्रावधान होता हैं I इनके अलावे Higher Education के किसी भी तरह के कोर्सेज में Internship उनके सिलेबस में ही होता हैं I सिर्फ यही नहीं अगर आप साधारण से किसी institute से या किसी online platform (online study app) से किसी भी प्रकार का टेक्निकल कोर्स कर लेते हैं I जिनकी डिमांड market में होती हैं और चाहते हैं की अपने सीखे गए स्किल को इमप्रोवे करने के लिए किसी अच्छे कंपनी में काम करे तो भी बच्चें इसके लिए internship कर सकते हैं और कर रहे हैं I

Purpose & Learning From Internship

Internship kya hota hai के इस आर्टिकल में देखते हैं की किसी भी कोर्स में internship करने का purpose क्या होता हैं :

  • Learning skill में development लाना I
  • Academics के knowledge को practical application में use करना सीखना I
  • हमें networking opportunities मिलती हैं I
  • Resume Building में मदद मिलती हैं I
  • Working Culture को समझने का मौक़ा मिलता हैं I
  • आत्मविश्वाश में बढ़त होती हैं I
  • Professionalism को समझने का मौक़ा मिलता हैं I
  • Different companies में working के लिए तैयार करवाया जाता हैं I
  • थ्योरी और practical के बिच अंतर समझाए जाते हैं I

How To Get Internship Online And Offline

साधारण तौर पे किसी भी कोर्स के दौरान इंटर्नशिप उसके आखरी साल में होता हैं। इंटर्नशिप की ड्यूरेशन भी तीन महीने से लेकर एक साल हो सकती हैं । हमारी सलाह रहेगी कि बच्चों को कम से कम six month की intetnship जरूर करनी चाहिए। Internship पाने के दो तरीके हैं। पहला ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन। पहले हम ऑनलाइन तरीके के बारे बात करते हैं।

How To Get Internship Online

जैसा की हमने पहले भी बताया हैं की इंटर्नशिप हर वो व्यक्ति कर सकता हैं जो किसी तरह के स्किल को सिख कर किसी कंपनी से जुड़ कर उसकी प्रैक्टिकल ट्रेनिंग लेना चाहता हों। तो आइए देखते हैं ऑनलाइन तरीके से कैसे हम इंटर्नशिप ले सकते हैं

Online

कुछ ऐसे बड़ी बड़ी websites हैं जो खास कर के learners को intership provide करने के लिए ही डिजाइन की गई हैं। जिनमें अलग अलग फीचर्स हैं जैसे की आप लोकेशन, अपने स्किल एंड मन चाहे ड्यूरेशन के आधार पर इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं। मैं ऐसे ही कुछ पॉपुलर वेबसाइट्स के नाम आपको बता रहा हुं। अगर आप ऑनलाइन तरीकों से इंटर्नशिप ढूंढ हैं तो इन वेबसाइट्स में आप अपना अकाउंट बना कर अप्लाई कर सकते हैं।

Sl.No.Name of websites
1.Internshala
2.LinkedIn
3.Indeed
4.Glassdoor
5.Naukri.com
6.Chegg Internships
7.Idealist
8.WayUp
9.Monster
10.SimplyHired

Offline

जब हम किसी अच्छे कॉलेज से अपनी पढ़ाई कर रहे होते हैं तो हमे इंटर्नशिप के लिए सोचना नहीं होता। कॉलेज में कंपनियां स्वयं ही बच्चों को कॉलेज आकर छोटे से टेस्ट के बाद उनका सिलेक्शन कर लेती हैं। साथ ही ये कॉलेज की भी जिम्मेदारी होती हैं और कॉलेज की HR team students के इंटर्नशिप के लिए कंपनीज को invite करती हैं। कंपनी अपनी जरूरत और कैपेसिटी के अनुसार बच्चों को इंटर्नशिप के लिए ले लेते हैं। (internship meaning) Internship kya hota hai उम्मीद हैं आप समझ गए होंगें I

also read

Conclusion

दोस्तों हमने आज के इस आर्टिकल में internship kya hoti hai और हम कैसे इंटर्नशिप कर सकते हैं (How To Get Internship) विस्तार से बताया हैं। हमने ये भी बताया हैं की इंटर्नशिप कितने तरह के होते हैं। अन्त में इंटर्नशिप के लिए आपको कुछ टिप्स भी बताए गए हैं ताकि आप कैसे अपने इंटर्नशिप के दौरान ज्यादा से ज्यादा चीज सिख कर अपना भविष्य बना सकते हैं। हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करें। हमारे लिए कोई सुझाव या आपके कोई सवाल हो तो हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के अवश्य पूछें।

जॉब और इंटर्नशिप में क्या अंतर हैं?

जॉब दीर्घकालिक यानी की लम्बे समय के लिए होता हैं , जिसमे की हमें जॉब के लिए पेमेंट मिलना सुनिश्चित होता हैं और हम कंपनी या संस्था के एम्प्लोयी होते हैं I जबकि इंटर्नशिप की अवधि कम समय के लिए होती हैं और इसमें पेमेंट मिलना सुनिश्चित नहीं रहता साथ ये एक प्रकार का ट्रेनिंग पीरियड होता हैं I

क्या वे इंटर्नशिप में पढ़ाते हैं?

इंटर्नशिप हमें पढ़ाने के लिए नहीं बल्कि वर्क कल्चर , इंडस्ट्री और working professional के environment को समझने के लिए होती हैं हालाकि कंपनी के काम के दौरान बेसिक चीजोन की जानकारी दी जाती हैं जिनसे हमें काम को समझने और फिर उसे implement करने में मदद मिलती हैं I

क्या इंटर्नशिप के बाद मुझे कम पर रखा जायगा?

ये आपके परफॉरमेंस, internship के दौरान आपकी प्रतिभा और कौशल और उस कम्पनी में vacancy पर निर्भर करता हैं की आपको internship पर रखा जायगा या नहीं I

क्या हमें इंटर्नशिप में पैसे मिलते हैं?

जी हां इंटर्नशिप में हमें पैसे मिलते हैं, लेकिन कुछ internship में हमें पैसे नहीं मिले हैं जिन्हें हम unpaid internship काहते हैं I

2 thoughts on “Internship Kya Hota Hai: How To Get Internship & 5 Best Internship Tips

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *