How To Become Judge In India In Hindi

अपने इस article How to become a Judge in India में आज हम जानेंगे की भारत में न्यायधीश अर्थात Judge kaise bane नमस्कार दोस्तों स्वागत हैं आपका myarchive.in में। अक्सर हमारे बच्चे और हम movies और टीवी सीरियल्स में कोर्ट रूम में बैठे जजों को देखते हैं, जो लोगों के परेशानियों को वकील की मदद से सुनते हैं, और फिर एक समय के बाद सबूतों और गवाहों के आधार पर अपना फैसला सुनाते हैं। इन सब को देख कर कभी न कभी आपके और आपके बच्चों के मन में ये सवाल जरूर आया होगा की How to become a Judge in India.

क्या आप जानते है की जज बनने के लिए exam नहीं होते तो फिर कैसे बनते हैं जज, अगर आपके बच्चें के मन में कभी ये बात आई हैं तो ये बहूत ही खुशी की बात हैं। क्योंकि ये उसके भविष्य निर्माण की ओर सूरज के उस किरण की तरह हैं जो निकलने ही वाला हैं। तो इसी सवाल से उठी आपकी मन की उत्सुकता को स्थिर करने और जो बच्चे इस सेक्टर में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं उन्हें हम इस आर्टिकल में, इससे जुड़ी सारी जानकारी देने जा रहे हैं। इस आर्टिकल को पूरा पढ़े समझे और फिर अपने विचार या कोई सुझाव हो तो हमे जरूर बताएं।
How to become judge in india
How to become judge in india

How To Become Judge In India In Hindi I Judge kaise Bane I

Judge Kaise Bane ये जानकारी आप अपने उन दोस्तों और बच्चों से जरुर शेयर करे जो इस वक्त 12वी का एग्जाम देंगे Supreme Court हो या High Court या फिर District Court इन में से किसी भी Court में जज बनने के लिए नहीं होते हैं exams, जी हां दोस्तों बिलकुल सही पढ़ा आपने इनमे से किसी भी लेवल के Judge बनने के लिए एग्जाम नही होते तो फिर कैसे बनते हैं जज.? इन सब के बारे समझने के लिए कुछ बेसिक्स की जानकारी आपको होनी चाहिए पहले वो समझ लीजिए। तो चलिए शुरू करते हैं आज की अत्यंत महत्वपूर्ण जानकारी। हम जानते हैं की भारत में ज्यूडिशियरी सिस्टम को तीन भागों में बाटां गया हैं।

  1. Supreme Court (उच्चतम न्यायालय)
  2. High Court (उच्च न्यायालय)
  3. Subordinate Court (अधीनस्थ न्यायालय)

जिनमे से सबसे उच्चतम स्तर पर हैं उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) , फिर अलग अलग राज्यों के उच्च न्यायालय (High Court) और फिर राज्यों के जिलों में स्थित सबोर्डिनेट कोर्ट जिसमे District and Session Judges आते हैं। हम एक एक कर के बात करेंगे की अलग अलग कोर्ट में किस तरह से, क्या योग्यता होने पर जज बन सकते हैं। शुरुआत हम सबसे पहले Subordinate Court से करेंगे।

District Judge Kaise Bane In Hindi I जिला जज कैसे बने I

किसी भी डिस्ट्रिक्ट में judiciary system में जो सबसे उच्च पद होता हैं वो District and Session Court Judge का होता हैं, ये दोनों ही पद पर एक ही इंसान जज के रूप में काम करते हैं लेकिन जब कोई matter यानी case सिविल मैटर से संबंधित होता है तब उसे जज साहब District Judge के रूप में देखते हैं यानी उस वक्त उस पद का नाम डिस्ट्रिक्ट जज हो जाता हैं। पर जैसे ही कोई issue criminal matter से संबंधित होता है, उसके साथ ही उस case को देखने वाले जज Session Judge कहलाते हैं। उम्मीद हैं की आपकी District and Session Judge को लेकर जो कन्फ्यूजन होगी वो अब क्लियर हो गई होगी।

ऐसा नहीं हैं की district में केवल District and Session Judge होते हैं, उनके आलावे भी उनकी सहायता करने के लिए लोअर judiciary system me बहुत सारे Additional District Judge (ADJ) Assistant District Judge भी होते हैं। इसके बाद भी एक प्रकार का lower judiciary system होता हैं जिसमे Judicial Magistrate 1st Class, Judicial Magistrate 2nd class इत्यादि आते है।

उन सब की सहायता से ही Judiciary System के सारे काम का निपटारा सुचारू रूप से किया जाता हैं। किसी जिले में जज को लेकर किस तरह से पदों को बाटा गया हैं या यु कहे की कितने तरह के जज डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में होते है, हम उन्हें निचे समझाने की कोशिश की हैं I

Types and Post Of District Judge and Session Court

किसी जिले में कोर्ट तीन तरह के लगते हैं Iआपने इन नामों को पहले भी सूना होगा I

  • Civil Court
  • Criminal Court
  • Revenue Court
  1. Civil Court  में पदों का विवरण
  • District Judge
  • Additional District Judge
  • Judicial Magistrate 1st Class
  • Judicial Magistrate 2nd Class

2. Criminal Court में पदों का विवरण

  • Session Judge
  • Additional Session Judge
  • Cheif Judicial Magistrate
  • Other Judicial Magistrate

3. Revenue Court में पदों का विवरण

  • Revenue Board
  • Commissioner
  • Collector
  • Tehsildar

What Are The Eligibility Criteria For Judicial Appointment

हमने शुरुवात District Judge Exam Eligibility से करते हैं I

  1. Must be citizen of India
  2. 7years of Advocate experience
  3. Minimum age for District Judge in India is 35-45 years

Eligibility For Magistrate/Civil Judge (Lower Judiciary)

  1. Must be citizen of India
  2. B.A.LL.B/LL.B
  3. Min age 21 to 35 yeas

अब आइए जानते हैं की judges ki नियुक्ती के लिए एग्जाम होते हैं या नहीं। जी हां दोस्तों Judges ko नियुक्त करने के लिए एग्जाम होते हैं। लेकिन ये exams Supreme Court, High Court, District Court या ADJ के लिए नहीं बल्कि Lower Judiciary System के कुछ पद जैसे Judicial Magistrate 1st Class, Judicial Magistrate 2nd Class ke लिए होता हैं।

इनकी नियुक्ति राज्य सरकार अपने माध्यम से अपने अपने राज्य में वैकेंसी निकालती हैं और नियुक्ति करती हैं। इन exams को भी तीन चरण में complete किया जाता हैं। जिसमें preliminary exam MCQ based, Mains subjective के रूप में और फिर interview के आधार पर उनकी नियुक्ति की जाती हैं।

  • Preliminary exam
  • Mains subjective exam
  • Interview
How to become judge in india

How To Become High Court Judge In India After LLb In 2023

High Court के जज बनने के लिए आपको निम्निखित योग्यताएं पूरी करनी होगी तभी आप High Court के जज बन सकते हैं I साथ ही आपको ये भी बता दें की आप सीधे High Court के जज नहीं बनी सकते उससे पहले भी आपको कुछ प्रक्रियाओं और न्याय व्यवस्था से कुछ इस तरह से जुड़े हुए हना जरुरी हैं I

Eligibility for High Court Judge

  • He is a Citizen of India
  • Must have 10 years of experience as an advocate in High Court or
  • Should have at 10 years of experience as a judicial offer in the territory of India

How To become A Judge In Supreme Court Of India

Supreme Court में जज बनने की Eligibility

  • He must be a citizen of india
  • Must have a total of 5 years of experience  as a judge in any one or more high court accumulatively. or
  • Must have 10 years of experience as an advocate in high court.
  • He can also be a Distinguished Jurist

Distinguished Jurist का मतलब है की वो न्यायायिक क्षेत्र में कानून का ज्ञाता हो कानून के विषय में एक scholar person व्यक्ति को हम Distinguished Jurist कहते हैं, जिन्हें संविधान कानून जैसे विषय अपने हाथो की अंगुलियों पे याद हो I

Also Read  पायलट कैसे बनते हैं, पूरी जानकारी 

जज बनने के लिए कितनी उम्र चाहिए

जज बनने के लिए कितनी उम्र चाहिए इसे हम अलग से explain कर रहे है क्योंकि age को लेकर बच्चों के मन में काफी confusion रह जाता है I जैसा की हमने ऊपर भी बताया की डिस्ट्रिक्ट जज के लिए उम्र सीमा 35से 45 साल हैं I ठीक उसी तरह मगिस्त्रत या सिविल जज के लिए उम्र सीमा 21 से 35 साल हैं I

अब आइये जानते हैं minimum age for supreme court and high court judges. दोस्तों High court & Supreme court के जजों के लिए अभी तक न्यूनतम उम्र सीमा को लेकर कुछ भी नहीं बताया गया है, लेकिन इनके retirement को लेकर नियम बनाए गए हैं I High Court के जज की रिटायरमेंट 62 years में और Supreme Court के जज की रिटायरमेंट 65 years तय की गयी हैं I

FAQ

Q.1)  जज की पढ़ाई कितने साल की होती हैं ?

Ans : 12 वी के बाद आप 5 साल की  LL.B की डिग्री लेने के बाद या ग्रेजुएशन के बाद यही डिग्री 3 साल की हो जाती है जिसे लेने के बाद आप राज्य सरकार में मजिस्ट्रेट लेवल के जज बन सकते हैं , हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट या डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की अलग प्रक्रिया हैं जानने के लिए पूरा आर्टिकल पढ़े I

Q.2) जज बनने की सबसे कम उम्र क्या हैं ?

Ans : Magistrate या civil जज बनने की मिनिमम आगे 21 से 35 साल हैं I

Q.3) सबसे बड़ा जज कौन होता हैं ?

Ans : Chief Justice of India ही सबसे बड़े जज होते हैं , जिन्हें सब CJI भी कहते हैं I

Q.4) कोर्ट में जज को क्या बोलते हैं ?

Ans: कोर्ट में जज को को your lordship, Sir, Your Owner कह कर संबोधित किया जाता हैं I

Q.5) जज की क्या पावर होती हैं ?

Ans : जज कपने कोर्ट में आये किसी भी विवाद का निपटारा करने के लिए उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर फैसला सूना सकता हैं I

Q.6) कोर्ट के कितने जज होते है ?

Ans: आर्टिकल में पूरी जानकारी उपलब्ध हैं , कृपया अधूरी जानकारी ना ले पूरी जानकारी पढ़े I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *