Ghar Baithe English Kaise Sikhe Best Tips

2023 में घर बैठे इंग्लिश कैसे सीखे (Ghar baithe english kaise sikhe) या मोबाइल से इंग्लिश कैसे सीखे I फिर इंग्लिश बोलना क्यों सीखे ? तो वो इसलिए की इंग्लिश पूरे विश्व की तीसरी सबसे ज्यादा बोले जाने वाली अंतराष्ट्रीय भाषा हैं, और इसे सीखना बहुत ही आसान हैं। इसे सीखना आसान इसलिए हैं क्योंकि हमलोग already english में बहुत कुछ जानते हैं। तो हमे शुरुआत zero से नही करनी हैं।

हमारे देश भारत में इंग्लिश को लेकर बहुत ही असहजता का माहौल हैं। बच्चों के पढ़ने से लेकर नौकरी करने तक में इसका अंतर देखा जा सकता हैं। जो की कही न कही हमारी कमजोरी को दिखाता हैं। इसलिए मेरा मानना ये हैं की अपनी कमजोरी को दूर करना हो तो उससे भागना नहीं चाहिए बल्कि उसे हराना चाहिए। इंग्लिश सीखने से अगर हमारे आत्मविश्वास को बाल मिलता हैं,तो हमे इस भाषा को जरूर सीखना चाहिए। इंग्लिश सीखने के दौरान हमे इंग्लिश का एक famous quote याद रखना हैं। वो ये हैं की :

 English is Just a language and not a measure of intelligence

घर बैठे इंग्लिश बोलना कैसे सीखे

Ghar Baithe English Bolna Kaise Sikhe app

घर बैठे इंग्लिश कैसे सीखे ? जब हम इंग्लिश सीखने के बारे में बात करते हैं, तो दो चीजों पर बात होती हैं। पहली इंग्लिश बोलना कैसे सीखें (English Bolna kaise sikhe) दूसरी इंग्लिश पढ़ना कैसे सीखे (English Bolna kaise sikhe). जी हां दोस्तों इंग्लिश बोलना और इंग्लिश पढ़ना ये दो अलग अलग चीज़े हैं। इसलिए तो बहुत से जगह पर जब आपसे Language Known के बारे पूछा जाता हैं तो वहां तीन option होते हैं।

  • Read
  • Write
  • Speak

यानी पढ़ना, लिखना और बोलना। इंग्लिश कैसे सीखे ? इस बारे में जब हमलोग बात करते हैं, तो ऐसा नही हैं की आपको या किसी दूसरे को बिलकुल भी इंग्लिश नहीं आती। बल्कि बात अक्सर ऐसी होती हैं की हम अपने पूरे दिन ना जाने कितने सारे इंग्लिश के words use करते हैं। इंग्लिश में पढ़ते है और आसानी से समझ भी लेते हैं, लेकिन दिक्कत तब आती हैं जब किसी से हमे इंग्लिश बात करने की जरूरत पड़ जाती हैं। तब हम सोच में पड़ जाते हैं की अब हम इंग्लिश में बात कैसे करें

तो इन सब स्थितियों से हमे ये पता चलता हैं की हमें इंग्लिश आती तो हैं बस हमे इसे बोलने की आदत में लाना हैं और अपने झिझक को दूर करने पर काम करना हैं। अब कुछ लोग सोचेंगे की मैं तो इंग्लिश में zero हुं मै क्या करू। तो मैंने यहां English me zero se hero kaise bane यही बताने के लिए इस article को लिखा हैं।

घर बैठे इंग्लिश बोलना कैसे सीखे इसके लिए हमें सबसे पहले समय निकालना होगा। आजकल हम अपना ढेर सारा समय internet और मोबाइल में spend करते इसमें से 30% time हम अपने काम के लिए और 70% टाइम मोबाइल में फालतू की चीज़े देख कर बिता देते हैं, जैसे movies, games, web series, chatting and so on। अब इंग्लिश सीखने के लिए हम अचानक से अपनी सारी आदतें तो नही बदल सकते लेकिन इन आदतों को थोड़ा सा modify जरूर कर सकते हैं। जो हमे घर बैठे इंग्लिश सीखने में मदद करेगा। नीचे कुछ स्टेप्स लिखे हैं जिन्हे फॉलो कर के आप बिना अपनी आदतों को बदलें इंग्लिश सिख सकते हैं।

English Bolna kaise sikhe
English Bolna kaise sikhe

मोबाइल से इंग्लिश कैसे सीखे

अभी के समय में हम सबसे ज्यादा समय अपने मोबाइल में बिताते हैं I ऐसे में अगर हमें कुछ काम चीज़े मोबाइल से सिखने को मिल जाय तो फिर क्या ही कहने I ऐसे में हमने 5 easy step to learn english की एक तकनीक निकाली हैं जिससे की आप मोबाइल से ही इंग्लिश सिख सकते हैं I केवल आपसे आग्रह हैं की आप निचे दिए step को पुरे अनुशासन के साथ पालन करें तब जा कर के आपको इसका लाभ देखने को मिलेगा I

Also Read

5 Easy Steps To Learn English

  • First Step-Watching Movies, इंटरनेट पर movies देखे लेकिन ये Bollywood या south movies हो, जो की इंग्लिश में dubbed हो। यहां आप सोचेंगे की मैने Hollywood movies देखने को क्यों नहीं कहा । क्योंकि Hollywood movies की जो इंग्लिश की एक्सेंट यानी की उच्चारण होती वो आपको इंग्लिश के learning stage में समझने में प्रॉब्लम होगी और फिर आपका इंटेंशन कंप्लीट नही हो सकेगा। इसलिए Bollywood movies and South movies ही English dubbing में देखे। ये आपको आसानी से YouTube पर free में मिल जाएंगे।
  • Second Step- Using Instagram अगर आप Instagram reels देखने में भी काफी समय बिताते हैं। तो बेशक इंस्टाग्राम reels देखे लेकिन Instagram में कुछ ऐसे teachers हैं जिन्होंने इंग्लिश लर्निंग के pages बना कर रखे हैं और उनमें basic English की कुछ ऐसी जरूरी चीजों को reels बना कर डालते रहते जो आपके बहुत काम आ सकती हैं। आप उन्हें follow करे और उनके reels dekhe.
  • Third Step- Chatting with friends WhatsApp या Facebook में दोस्तों से बाते करना अच्छा लगता हैं। हां बिलकुल मुझे भी बहुत अच्छा लगता हैं और मैं भी उनसे घंटो WhatsApp aur Facebook पर बात करता हुं। लेकिन मेरी ये chatting’s इंग्लिश में होती हैं। आपको भी यही करना हैं चैटिंग के दौरान आप इंग्लिश लिखने की practice करिए उनसे इंग्लिश में बात करने की कोशिश करिए। क्योंकि वो आपके अच्छे दोस्त हैं तो गलती होने पर भी वो आपको जज नहीं करेंगे। ये आदत आपकी इस जगह काम आएगी की जब आप Instagram से कुछ नई चीजे नए words नए phrases सीखेंगे उन्हें आप चैटिंग के दौरान use कर सकते हैं।
  • Fourth Step-Home Work करे Home Work करें जी हां आप अपने आस पास कि चिजो को देखे घर पर मार्केट में या कही भी कुछ भी। ये आपके बॉडी पार्ट्स हो सकते हैं, market की सब्जियां हो सकती हैं, आपके ऑफिस के सामान या आपके स्कूल का गेम से रिलेटेड चीज़े हो सकती हैं । आप जो अक्सर बोलते हैं किसी से मिलने पर, कही जाने पर, सोते वक्त, ऑफिस से निकलते समय, ऐसी कुछ बातो को गौर करें। और उन्हें नोट करें कॉपी पर। अब आप dictionary खरीदे English to Hindi वाली नही।
    जी हां Dictionary दो तरह की आती हैं। पहली English to Hindi और दूसरी Hindi to English आपको पहले दूसरी वाली Dictionary खरीदनी हैं। और उसके पहले पेज से उन शब्दों का चयन करना हैं जो आप सबसे ज्यादा बोलने में use करते हैं। इन्हे आपको कॉपी पर लिखना हैं और याद करना हैं। आप यकीन मानिए आपको ये शब्द बहुत ही जल्दी याद हो जाएंगे क्योंकि ये english to hindi words नही बल्कि hindi to english words होंगे। और हां ध्यान रहे की आपको पूरी Dictionary नहीं याद करनी हैं बस आपको उन्ही शब्दों को choose करके याद करना हैं, जो आप daily use में ज्यादा बोलते हैं।
  • Telegram में ऐसे ग्रुप से जुड़े जो आपस में कम्युनिटी बना कर discussion करते हैं Iअक्सर हमें ग्रुप की जरुरत होती हैं जो अब हमलोग सोशल प्लेटफार्म से बेहतरीन ढंग से बना सकते हैं , और सोशल मीडिया का सही दिशा में उपयोग कर सकते अहिं I

इन चार steps से आपको काफी मदद मिलेगी। यहां बताया गया हर पहला स्टेप दूसरे स्टेप में मदद करेगा। जो आप पहले स्टेप में सीखेंगे वो हर next step में उसका use कर सकेंगे। इन चार steps को इसी तरह से ही logically design कर के ही यहां पर आपको बताया गया हैं। ताकि आप अपने daily routine को बिना बदले ही सिर्फ उसमे कुछ जरूरी मोडिफिकेशन लाकर इंग्लिश सिख सकेंगें I उम्मीद है आप इन steps के मदद से समझ गए होंगे की  english bolna kaise sikhe .

Benifits of English Language इंग्लिश सीखने के फायदे

क्या आपको पता हैं की आप इंग्लिश क्यों सीखना चाहते हैं। किसी काम को करने से पहले उस काम को क्यों करना हैं। ये पता होना चाहिए। तभी आप उस काम अच्छे से खत्म कर सकेंगे अन्यथा एक समय ऐसा आएगा की आप उस काम को करते करते बोर हो जायेंगे और उसे छोड़ देंगे। तो चलिए आपको बताते है की english sikhne ke kya फायदे hai हो सकता हैं इन्ही फायदों में से कोई ऐसा फायदा होगा, जो आपकी इंग्लिश सीखने की जरूरत होगा।

  1. English sikhne से हमारे पास किसी भी चीज की कंटेंट की उपलब्धता बढ़ जाती हैं। इसको इस समझे की अगर आप upsc की preparation कर रहे हैं। तो अगर आप इंग्लिश नहीं जानते हैं तो अपने preparation के लिए हिंदी के ही books खरीदोगे। अब अगर किसी बुक का material बहुत अच्छा हैं पर वो इंग्लिश में हैं तो वो आपके काम का रहा नहीं। इस तरह से ये आपके लिए ढेर सारे options खोल देता हैं।
  2. अगर आप student हैं तो आगे की पढ़ाई यानी की हायर studies के लिए आपको इंग्लिश पता होना बहुत जरूरी हैं।
  3. आप अगर किसी अच्छी कंपनी के सीनियर पोस्ट पर काम करते हैं तो अकसर सारे official work, paper work english में ही होते हैं।
  4. आप कंप्यूटर सीखना चाहते हैं तो इंग्लिश जानना जरूरी हैं।
  5. कहीं न कही आपकी पर्सनेलिटी को भी को लोगों की बीच बेहतर बनाने में इंग्लिश स्पीकिंग का बहुत बड़ा योगदान हैं।

10 Best app- English Bolna kaise sikhe app

Sl. No.Free Application on Google Play
1DUO LINGO
2BUDDY TALK
3ENGVARTA
4GRAMMARLY
5TALK NOW
6CAKE APP
7HELLO TALK
8JOSH TALK
9BUDDY SYSTEM
10HELLO ENGLISH

English Improve Kaise Kare In Hindi

अब हम जानेंगे कि हम अपनी english improve Kaise Kare थोड़ी बहुत इंग्लिश तो हम सब बोल ही लेते हैं। तो नीचे दिए इन 5 तरीकों को अपनाकर आप अपनी english improve कर सकते हैं।

  • दिन में 1 घंटे इंग्लिश के उन news channel को देखे जिनमे इंडियन accent में इंग्लिश बोली जाती हों।
  • News Paper नहीं पढ़े जी हां न्यूज पेपर की english थोड़ी मुश्किल होती हैं। इतनी जल्दी न्यूज पेपर वाले सेक्शन में नही जाए। उससे पहले इंग्लिश में ही कुछ चंपक और कहानी की किताबे आती हैं। उन्हें खरीदे और पढ़ें।
  • उन किताबों से उन words को छांट कर लिखे जिनके meaning आपको नहीं पता हैं, और उन्हें याद करें।
  • याद किए हुए words से सेंटेंस बनाए और किसी के साथ उन सेंटेंस को बोले। Daily life में उन words को use करे।
  • आईने के सामने किसी bollywod movie की story को या फिर किसी भी South Hindi dubbed movie की story को इंग्लिश में explain करे। ऐसा करने से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और आपको आपके सवाल इंग्लिश बोलना कैसे सीखे का जवाब धीरे धीरे मिलने लगेगा।
  • Telegtam के वैसे ग्रुप में ज्वाइन कर ले जहा लोग ग्रुप बनाकर इंग्लिश में discussion करते हैं। अभी ऐसे बहुत से ग्रुप हैं telegram app पर जहां बच्चे इंग्लिश में कॉल कर के भी आपस में बात करते हैं। क्योंकि इंग्लिश बिना सीखने के लिए हमें माहौल बनाना सबसे जरूरी हैं।
  • किसी भी customer care number जैसे की airtel customer care number , Jio customer care number या फिर अगर आपको किसी बैंक से लोन लेने के लिए कॉल आता हो तो या फिर sbi customer care number या BOI customer care number से इंग्लिश में बात करें। मतलब आपके पास कोई भी मार्केटिंग कॉल आए तो उनसे इंग्लिश में ही बात करें।

FAQ

Q.1) इंग्लिश कैसे सीखे ?

Ans: नीचे दिए पांच स्टेप्स को फॉलो करें, लेकिन फॉलो करने के तरीके जानने हो तो आर्टिकल में एक नजर जरूर डालें।
Increase word power
Make sentence with words in your mind
Refer any one book
Speak with your friends and siblings
Do not fear in making mistakes while speaking

Q.2) मोबाइल से इंग्लिश कैसे सीखे ?

Ans: अपना कीमती समय सोशल मीडिया में इंग्लिश के कंटेंट को देखने में लगाए।

Q.3) इंग्लिश सीखने की शुरुआत कैसे करें?

Ans: इंग्लिश सीखने की शुरुआत अपनी अंग्रेजी की शब्दावली को बढ़ा कर करें, और शब्दावली बढ़ाने का जो तरीका मैंने इस आर्टिकल में बताया हैं हिंदी to इंग्लिश वाली ट्रिक use करें।

Q.4) 30 दिन में इंग्लिश बोलना कैसे सीखे ?

Ans: 30 दिन से भी कम समय में आप इंग्लिश बोलना सीख जाओगे। जी हां दोस्तों आप सिर्फ 21 दिन में इंग्लिश बोलना सीख सकते हैं। क्योंकि साइंस के अनुसार किसी भी चीज की आदत 21 दिन में लग जाती हैं।

Q.5) मैं घर पर अपनी अंग्रेजी बोलने में सुधार कैसे कर सकता हुं?

Ans: आप घर पर अंग्रेजी बोलने में सुधार करने के लिए इस आर्टिकल में बताए गए उपाय को सही तरीके से अपनाए। आपको change दिखने लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *