Dhirendra Krishna Shashtri Biography In Hindi 2023

आज हम bageshwar dham vale baba उर्फ़ Dhirendra Krishna Shashtri Biography 2023 article में उनसे जुडी कुछ एसी बातो के बारे में जानेगे जो शायद अभी तक दुनिया को नही पता है। और जानेंगे की  Bageshwar Dham Kahan hai पण्डित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ऊर्फ बागेश्वर धाम वाले बाबा इन दिनों चर्चा में इसलिए है , क्योकि उनके ऊपर अन्धविश्वाश और भ्रम फैलाने का आरोप है। ये आरोप इन पर किसने लगाया हैं , इनमे कितनी सच्चाई है , और ये पूरा मामला क्या है । इस पर भी हम प्रकाश डालने की कोशिश करेंगे।

Dhirendra krishna shashtri biography

Who is Dhirendra Krishna Shashtri Baba Bageshwar Dham Controversy

बागेश्वर धाम वाले बाबा प्रचलित बाबा का पूरा नाम पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हैं। इन दिनों एक विवाद की वजह से ये बहुत ही चर्चा में बने हुए हैं। ये विवाद Baba Bageshwar Dham Controversy से प्रचलित हैंI विवाद ये हैं की ये महाशय अपने शिविर में आए लोगों की परेशानियों को स्वयं ही जान लेते हैं और उन्हें इसका उपाय बताते हैं। अब ये कोई चमत्कार हैं या ढोंग इस बात पर चर्चा हम फिलहाल न कर के आज Dhirendra Krishna Shashtri Biography के माध्यम से आपको इनके बारे में कुछ जरूरी जानकारियां देने की कोशिश की जा रही हैं । ताकि आप भी इनके बारे कुछ जान सके और स्वयं की सद्बुद्धि का उपयोग कर के चीजों को समझने में समर्थ हो सकें।

Dhirendra Krishna Shashtri Biography In Hindi 2023

पण्डित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ऊर्फ बागेश्वर धाम वाले बाबा का जन्म 1996 में गढ़ा नामक गांव में हुआ। इनके पिता का नाम रामकृपाल गर्ग और इनकी माता जी का नाम सरोज हैं। इनकी माता इन्हे घर में प्यार से धीरू बुलाती थी और गांव वाले धीरेंद्र गर्ग के के इन्हे बुलाते थे। इनकी एक छोटे भाई भी है जिनका नाम सालिग राम गर्ग उर्फ सौरव हैं और बहन का नाम रीता गर्ग हैं। इनके गुरु का नाम दादा गुरु था। ऐसा कहा जाता हैं की इन्हे विशेष शक्तियां 2016 के समय में प्राप्त हुई जब इनके ऊपर इनके गुरु दादा गुरु की कृपा हुई।

पण्डित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ऊर्फ बागेश्वर धाम वाले बाबा मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में गाढ़ा गांव नाम के जगह में रहते हैं और मुख्य रूप से कथा वाचन का काम करते हैं। वैसे तो इनके शिविर अलग अलग शहरों में भी लगते हैं लेकिन मुख्यतः इसी गांव में इनके शिविर लगे रहते हैं और स्रधालु दूर दूर से इनके दर्शन करने इनसे कथा वाचन सुनने और इनके द्वारा जो ज्ञान की बाते बताई जाती हैं उससे उन बातो से आकर्षित होकर इनके पास आते हैं। यह गांव खजुराहो से मात्र 21km की दूरी पर स्थित हैं। खजुराहो जो की एक विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हैं। इन दिनों वह इतनी भीड़ देखने को नहीं मिल रही है जितनी की इनके गढ़ा गांव और शिविर में हैं।

पण्डित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के बचपन की बात करे तो ये एक ऐसे परिवार से थे जो आर्थिक रूप से समृद्ध नही था। जिस वजह से ये बचपन से ही आस पास के गांवों में राम कथा वाचन का काम किया करते थे। और इनसे इन्हे आर्थिक मदद भी मिलती थी। इनकी वाचन शैली से लोग काफी प्रभावित होते थे और इनके कथा वाचन को पसंद भी किया करते थे।

इसी कार्य को करते करते वो गांव के किसी एक स्थान में बैठने लगे जहां एक शिवालय था और कथा वाचन का काम करने लगे। यहीं वो जगह थी जिसका नाम बागेश्वर धाम था। इसी प्रकार से इन्हे Bageshwar Dham वाले बाबा के नाम से लोग जानने लगे। इसी स्थान पर इन्होंने हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित करवाई हैं। और इनका कहना हैं की इन्ही हनुमान जी की कृपा इनपर हैं जिससे वो ये चमत्कार कर पा रहे हैं।अब हम Dhirendra Krishna Shashtri Biography जान चुके है I

Bageshwar Dham Kahan hai

Dhirendra Krishna Shashtri Upcoming Events 2023

Dhirendra Krishna Shashtri Bageshwar Dham Balaji 2023 में होने वाली आगामी आयोजन की जानकारी हमारे माध्यम से दी जा रही है। अगर आप उनके किसी भी कार्यक्रम में जाने चाहते है और जानना चाहते हैं की ये कार्यक्रम कों सा होने वाला है तो हमसे जुड़े रहे । हम सारी जाक्कारी यहा आपको दे रहे है ।

श्रीराम कथा – दिनांक 4 अप्रैल से 12 अप्रैल तक मध्य प्रदेश के विदिशा में श्री राम कथा का वाचन किया जा रहा हैं । अगर आप किसी वजह से से यहा नहीं जा पा रहे और फिर भी वाचन सुनना चाहते है तो संस्कार चानेल और बागेश्वर धाम सरकार YouTube Channel के माध्यम से लाइव देख सकते है ।

श्रीमद्भागवत कथा – दिनांक 20 अप्रैल से 26 अप्रैल तक मध्य प्रदेश के सागर में श्री राम कथा का वाचन किया जा रहा हैं । अगर आप किसी वजह से से यहा नहीं जा पा रहे और फिर भी वाचन सुनना चाहते है तो संस्कार चानेल और बागेश्वर धाम सरकार YouTube Channel के माध्यम से लाइव देख सकते है ।

दिनांक 4 मई से 10 मई तक मध्य प्रदेश  में श्रीमद्भागवत कथा का वाचन किया जा रहा हैं । अगर आप किसी वजह से से यहा नहीं जा पा रहे और फिर भी वाचन सुनना चाहते है तो संस्कार चानेल और बागेश्वर धाम सरकार YouTube Channel के माध्यम से लाइव देख सकते है ।

श्रीमद्भागवत कथा – दिनांक 25 से 31 May 2023 तक मध्य प्रदेश के खेराना सागर में श्रीमद्भागवत कथा का वाचन किया जा रहा हैं । अगर आप किसी वजह से से यहा नहीं जा पा रहे और फिर भी वाचन सुनना चाहते है तो संस्कार चानेल और बागेश्वर धाम सरकार YouTube Channel के माध्यम से लाइव देख सकते है ।

श्रीराम कथा – दिनांक 8 July से 17 July तक Paris (France) में श्री राम कथा का वाचन किया जा रहा हैं । अगर आप किसी वजह से से यहा नहीं जा पा रहे और फिर भी वाचन सुनना चाहते है तो संस्कार चानेल और बागेश्वर धाम सरकार YouTube Channel के माध्यम से लाइव देख सकते है ।

Bageshwar Dham Baba Controversy 2023

इनके ऊपर आरोप हैं की ये अपनी कथा वाचन के दौरान दिव्य दरबार लगा कर, लोगों को भ्रमित करते, अंधविश्वास की ओर धकेलने और जादू टोना जैसी भ्रांतियां फैलाने का काम कर रहे हैं। अपने अंतर्ज्ञान से लोगो के बारे बिना जाने ही बता देते हैं।
इनके ऊपर जादू टोना अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगा हैं। इसी साल यानी जनवरी 2023 में नागपुर महाराष्ट्र के अंदर एक कथा जिसका नाम श्री राम चरित चर्चा था का आयोजन किया गया था । जो को नौ दिन चलनी थी पर इस कथा को सात दिनों के अंदर पूर्ण कर के धीरेन्द्र शास्त्री जी चल दिए।

अंध श्रद्धा उन्मूलन समिति के अध्यक्ष आदरणीय श्याम मानव जी के द्वारा कहा गया या कहे की चुनौती दी गई की यदि आपकी अंतर्ज्ञान सही हैं और आप अंधविश्वास और कुरीतियों को नहीं फैला रहे तो हमारी चुनौती स्वीकार करे। आप हमारे द्वारा चयनित लोगो के बारे में आप जो भविस्यवानी करते , या उनके मन की बात जान लेते हैं या आप जो भी तथाकथित चमत्कार करते हैं। वो चमत्कार अगर हमारे द्वारा चयनित लोगों पर कर के दिखाए तो आपको 30 लाख रुपए दिए जाएंगे। लेकिन इसके लिए आपको 3 लाख रुपए सिक्योरिटी डिपॉजिट करने होंगे ताकि, चुनौती हारने पर वो 3 लाख रुपए हम रख लेंगे और आगे आप जीत जाए तो बेसाख 30 लाख ले जा सकते हैं।

कुछ ही समय पहले पण्डित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी ने भारत की पूरी तरह से हिंदू राष्ट्र बनाने को लेकर कई तरह के बयान देते आए हैं। जिसके बाद उन्हें बहुत सारी धमकियां भी मिली हैं। और इसपर fir भी हुए हैं। हम कामना करते हैं की पण्डित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी का स्वास्थ्य हमेशा ही बढ़िया रहे।

Dhirendra Krishna Shashtri Social Link

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *