BA Ke Baad Kya Kare : ये हैं कुछ Best Courses After BA

क्या आपने भी अपनी पढ़ाई आर्ट्स stream से की है ? और सोच रहे है की BA Ke Baad Kya Kare अगर आप आर्ट्स से अपनी ग्रेजुएशन यानी की बीए की पढ़ाई पूरी कर ली है और अब बीए के बाद क्या करे यही सोच-सोच कर परेशान हो रहे है I लेकिन सही करियर नहीं सूझ रहा है, ताकि एक अच्छी नौकरी मिल सके तो, हम आज आपके सामने कुछ ऐसे कोर्सेज के बारे जानकारी लेकर आये है जिनकी डिमांड इस वक़्त पुरे भारत में बढ़ रही हैं I  

BA Ke Baad Kya Kare

BA Ke Baad Kya KareM

दोस्तों इन्टरनेट पे ये पहली जानकारी नहीं होगी की ba ke baad kya kare लेकिन मैं यहाँ जिन कोर्सेज के बारे बताने जा रहा हूँ I वो आपको शायद ही पता होगी या इसके बारे में आपने विस्तार पूर्वक नहीं जाना होगा I क्योकि मैंने देखा है की इन्टरनेट पर भी वाही सामान्य सी जानकारी उपलब्ध है I जिसका चलन वर्षो से चला आ रहा हैं I

BA Ke Baad किये जाने वाले कुछ ट्रेडिशनल कोर्स

हमें ये समझना होगा की वक़्त के साथ साथ चीज़े बदलती है और हमें अपने विकाश के लिए उसके साथ बदलना होगा और समय के साथ उसकी जरूरतों को समझते हुए ही अपने जीवन में करियर से सम्बंधित निर्णय लेने होंगे I BA Ke Baad किये जाने वाले कुछ ट्रेडिशनल कोर्स कुछ इस प्रकार से हैं :

  • B.Ed ( बी.एड )
  • MA ( एम.ए )
  • LLB ( एल.एल.बी. )
  • MA ( एम.ए )
  • MBA ( एम.बी.ए )
  • M.Ed ( एम.एड )
  • M.Sc ( एम.एस.सी. )
  • Fashion Designing ( फैशन डिजाइनिंग )

Best Courses After BA In Hindi

ऊपर मैंने B.A ke baad सामान्य तौर पर किये जाने वाले कोर्सेज की लिस्ट आप लोगो को बता दी हैं I यह आर्टिकल मैंने इन कोर्सेज के बारे बताने के बारे नहीं लिखा है I निचे मैंने कुछ कोर्सेज और उनके बारे कुछ जानकारियाँ दी है उन्हें डिटेल में जरुर पढ़ें I

  1. Master In Social Work ( MSW )
  2. Master In Rural Development ( MRD )
  3. Post Graduate Diploma In Rural Development ( PGDRD )
  4. Master of Business Administration ( MBA )
  5. Master In Environment
  6. Master in Foreign Languages

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *