Air Hostess Kaise Bane I How To Become An Air Hostess After 12th

Air Hostess Banne ke liye kya kare,  Air Hostess Courses after 12th वास्तव में खुले आसमान में उड़ते हुए अपने सपने को पूरा होते देखने की ख़ुशी अलग होती हैं I यह आर्टिकल आपको Air Hostess Kaise Bane यानी की How To Become An Air Hostess After 12th के बारे में जानकारी देगा I इस आर्टिकल में आपको करियर से सम्बंधित air hostess Information मिलेगी I जैसे की Different air hostess course, course fee, air hostess training institute, luxurious life साथ ही Air Hostess को क्या काम करना पड़ता हैं, उनकी क्या जिम्मेदारियां होती हैं? ये भी हम आपको बताएँगे I

Air Hostess Kaise Bane

Air Hostess Kaise Bane

लड़कियों के लिए बेहतरीन जॉब के बारे बात करे या कोई हमसे पूछे की high salary jobs for girls तो Air Hostess के रूप में अच्छी सैलरी और luxurious life style के साथ हमें ये बेहतरीन choice लगता हैं I इसलिए हम अपने पाठको के लिए आज बताने जा रहे हैं की एयर होस्टेस कैसे बने I इसकी क्या प्रक्रिया हैं और भारत में वो कौन से संस्थान हैं जहाँ से आप air hostess course air hostess training ले सकते हैं

Air Hostess Course details के बाद हम जानेंगे की एयर होस्टेस कैसे बन सकते हैं ? आइये पहले जान ले की इसके लिए कितने तरह के कोर्स उपलब्ध हैंI

Air Hostess Course Details

Air Hostess बनने के लिए तीन तरह के कोर्स उपलब्ध हैं लेकिन तीनो में सबसे कॉमन बात यह हैं की आपको इसके लिए 12th पास होना अनिवार्य हैं I अगर आपने अपना 12th कम्पलीट कर लिया हैं तो आप इन कोर्सेज के लिए अपने पसंद के कॉलेज से इन कोर्सेज को कर सकते हैं I ये तीन तरह के कोर्स कुछ इस तरह से हैं :

  1. Certificate Course : Certificate course सबसे कम समय का होता हैं I इस कोर्स में मुख्य रूप से सिर्फ आपको एयर होस्टेस के लिए ही तैयार किया जाता हैं, और सिर्फ इससे सम्बंधित ही ट्रेनिंग और जानकारी दी जाती हैं I
  2. Diploma Course : Diploma Course में आपको थोड़े एडवांस लेवल के लिए तैयार किया जाता हैं जैसे इसमें एविएशन सेक्टर के ground knowledge, technical knowledge, hospitality, hotel management और Aviation Industry के बारे में जरुरी जानकारी दी जाती हैं I
  3. Bachelor/Degree Course : Bachelor/Degree Course में आपको  Aviation Industry की सम्पूर्ण जानकारी दी जाती हैं I जिसका फायदा ये होता है की आप इस सेक्टर में आने वाले किसी भी तरह के सर्विस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं I

Air Hostess Training Fees, Courses, Salary

S.l No. Types of Course Description
1. Certificate Course Certificate Course In Air Hostess Training
Tenure: Max. 1 Year
Eligibility : Completed 10+2 (any stream)
Different institutes have different age criteria
Course Fee : 50000 to 100000
Salary : 40000 per month for fresher
2. Diploma Course Diploma in Aviation Hospitality and Travel Management
Diploma in Cabin Crew Services
Eligibility : Completed 10+2 (any stream)
Different institutes have different age criteria
Course Fee : 100000 to 500000
Salary : 60000 per month for fresher
3. Degree Courses Bachelor Degree in Aviation Management
Bachelor Degree in Tourism or Hospitality Management
Bachelor Degree in International Business with Aviation Electives
Eligibility : Completed 10+2 (any stream)
Course Fee : 300000 to 1500000
Salary : 100000 per month for fresher
services in Domestic as well as International Flight

 

How To Become An Air Hostess After 12th

Air Hostess बनने के लिए आपको किसी भी तरह के कोर्स करने की जरुरत नही होती हैं I अलग अलग Airlines के कुछ specific तो कुछ common criteria होते हैं , जिसे follow करना होता हैं I इसके बाद आप केवल interview के Different stages को qualify कर के अपने मन पसंद के Airlines Company में air hostess बन सकते हैं I

Interview qualify होने के बाद आपको contract sign करना होता हैं और फिर आपकी तीन से छः महीने की पढ़ाई यानी की Air Hostess training होती हैं I जिसके लिए आपको 50000 से लेकर 100000 रूपये demand draft के रूप में देने होते हैं I

आपकी ट्रेनिंग होती हैं exams होते हैं I अगर आप उस एग्जाम में पास हो जाते हैं तो आप एयर होस्टेस बन जाते हैं लेकिन अगर आपने एग्जाम पास नहीं किया तो आप एयर होस्टेस नहीं बन सकती हैं ओर आपकी दी गयी Fee भी non-refundable होती हैं I

Air Hostess Banne ke liye kya kare

  • Complete your 12th from any stream (Arts, Commerce, Science).
  • Get Scored 60% marks in 12th.
  • Search Job Vacancies In respective Airlines official websites.
  • Apply for air hostess job through official websites.
  • Full Required criteria of different Airlines.
  • Go through different stages of Interview.
  • After selection in interview, pay Air Hostess Training fee by demand draft (50000 to 100000).
  • Fee may vary in different airlines companies.
  • In training period appear in the exams and get 90% marks for selection.
  • Now Join the airlines as An Air Hostess.

हलाकि भारत में बहूत सारे ट्रेनिंग इन्स्तितुतेस है जो ऊपर बताये गए कोर्सेज को करवाते हैं और Air Hostess & Cabin Crew के जॉब में प्लेसमेंट देते हैं I ये इन्स्तितुतेस भारत सरकार से मान्यता प्राप्त हैं I Air Hostess Course में हम क्या सीखते है आइये जानते हैं :

  • Aviation safety demonstration
  • Spoken English
  • Grooming
  • Personality Development
  • Practical and Theoretical training on Aircraft basic features and property
  • Technical knowledge regarding aviation
  • Customer Service
  • First Aid
  • Safety & Security
  • Hospitality
  • Meal serving

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लग रही हो तो हमारे WhatsApp Group से जरुर जुड़े और इस आर्टिकल को अवश्य शेयर करे I

पायलट कैसे बनें ..?

www.mapaviationcareer.com  इस वेबसाइट के माध्यम से भी आप जान सकते हैं की किस एविएशन कंपनी में कहाँ  vacancy आई हैं I इस वेबसाइट का लिंक हमने इस लिए दिया हैं ताकि आपको इस field से सम्बंधित और भी practical जानकारी मिल सके और आप करियर चुनने से पहले इसकी साड़ी संभावनाए को समझ सके I दिए 

Qualification For Air Hostess and Eligibility After 12th

  • Minimum Qualification : 12th pass with any stream
  • Age : 18 to 25 years
  • Air Hostess Height : 155 cm (अलग-अलग Airlines की अपनी अलग-अलग Height criteria होती हैं)
  • BMI Check : यानी की Body Mass Index Check. आपकी Body की Height और weight सही ratio में होना चाहिए I
  • Good communication skill
  • Very well communication in English and Hindi
  • Having Patience and confident

Air Hostess Training Institute and Colleges

निचे हमने उदाहरन के लिए कुछ Academy and Institutes के नाम दिए है जहां से आप Air Hostess Training and courses कर सकते हैं I इनके अलावा भी भारत में कई संस्थान हैं जहाँ से आप इसके Air Hostess के लिए कोर्सेज कर सकते हैं I

  1. Frankfinn Institute of Air Hostess Training
  2. Bombay Flying Club college of Aviation mumbai
  3. Jet Airways Training Academy
  4. Indira Gandhi Institute of aeronautics
  5. Air India training center
  6. IHM Mumbai
  7. Air Hostess Academy Delhi
  8. Indigo Training Center
  9. Alroz Aviation Istitutes
  10. Air Hostess Academy Bangalore

Conclusion

हमारे आज के इस आर्टिकल में आपने जाना की Air Hostess Kaise Bane, (Air Hostess Banne ke liye kya kare). एयर होस्टेस बनने के लिए हमने आपको बताया कि किसी खास कोई कोर्स करने की जरूरत नहीं होती हैं। आप बिना किसी कोर्स किए भी अपने self improvement, personality development और different aviation company के requirement को पूरा कर के, उनके recruitment process से go through हो कर air hostess बन सकते हैं।

लेकिन कुछ इंस्टीट्यूट और कॉलेजेस हैं जहा आप certificate course, Diploma Course और Degree course कर के aviation Industry के बहुत सारे जॉब के लिए eligible हो जाते हैंI जिनमे से एक एयर होस्टेस की भी जॉब हैं। तीनों कोर्सेज में अलग अलग लेवल की पढ़ाई और ट्रेनिंग दी जाती हैं।

अगर आप चाहते है की हम किसी Air Hostess के साथ interview करें जिसमे आप अपने सवाल रख सके तो हमे कॉमेंट कर के बताए । आपके कॉमेंट के अनुसार हम air hostess के साथ interview करेंगे और आपके सवालों के जवाब लेंगे। आप अपने प्रश्न और सुझाव हमे दे सकते हैं। करियर की जानकारी को सभी बच्चों तक पहुंचाना ही हमारा उद्देश्य हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *