AICTE PG Scholarship 2023-24 : जल्द से जल्द Apply करें इस PG Scholarship के लिए।

जितनी जल्दी हो सके अप्लाई करे scholarship for Master Degrees के लिए। ये postgraduate scholarship AICTE के द्वारा दी जा रही हैं। इससे PG scholarship से students अपना Master Degrees complete करने का सपना पूरा कर सकते हैं। This is scholarship for PG Students.

 आज के इस पोस्ट में हम आपको इस स्कॉलरशिप से जुड़ी हर बात बताएंगे जैसे कि इसके लिए क्या एलिजिबिलिटी है, कौन इसको अप्लाई कर सकते हैं, स्कॉलरशिप में मिलने वाली अमाउंट क्या है,, यह स्कॉलरशिप कितने साल तक मिलेगी इसको अप्लाई करने के लिए  required documents.

यह सभी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी। इसलिए आपसे आग्रह है, कि इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और सभी स्टूडेंट्स के साथ इसे शेयर करें। ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे स्कॉलरशिप का लाभ ले सके।

AICTE PG Scholarship 2023-24

AICTE PG Scholarship 2023-24

जिन बच्चों ने एआईसीटीई अप्रूव्ड कॉलेज और यूनिवर्सिटी से अपना B.TECH/B.E कंप्लीट कर लिया है। वैसे स्टूडेंट्स अपने आगे की पढ़ाई के लिए M.Tech जो की एक पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री है। उसके लिए स्कॉलरशिप दे रहा है। वैसे छात्र जो आर्थिक रूप से कमजोर है और अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं। उन बच्चों के लिए स्कॉलरशिप वरदान की तरह काम करेगा। क्योंकि पूरे 2 सालों तक इस स्कॉलरशिप में बच्चों को हर महीने पैसे दिए जा रहे हैं। तो बिना देर किए इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करें।

इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें इस आर्टिकल में स्कॉलरशिप से जुड़ी हुई तमाम जानकारियां दी गई है। साथ ही ऑफिशल वेबसाइट का लिंक और स्कॉलरशिप को अप्लाई करने के लिए भी लिंक दिया गया है। अतः आपसे अनुरोध है कि वैसे सभी बच्चे जो आपके संपर्क में हो और इस स्कॉलरशिप की एलिजिबिलिटी को रखते हो। उनके साथ इस पोस्ट को अवश्य साझा करें और आप भी बिना देर किए स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करें।

AICTE PG Scholarship Eligibility Criteria

  • भारतीय नागरिक होना जरूरी है।
  • आपकी B.Tech/B.E authorized university से Complete होनी चाहिए।
  • आपके पास 2023-24 GATE/CEED score card की स्कैन कॉपी होना अनिवार्य हैं।
  • आपके पास फुल टाइम डिग्री होनी चाहिए।
  • बैचलर डिग्री का एआईसीटीई अप्रूवल होना अति आवश्यक है।
  • फॉरेन स्टूडेंट या स्पॉन्सर्ड कैंडिडेट या फिर वैसे कैंडिडेट जिन्होंने मैनेजमेंट कोटा से एडमिशन लिया है। वह इस स्कॉलरशिप के लिए एलिजिबल नहीं है।
  • यह ध्यान रहे कि आपको किसी और दूसरी तरह की स्कॉलरशिप नहीं मिल रही हो तभी आप इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करेंगे।
  • आधार नंबर और GATE/CEED score card इस स्कॉलरशिप को अप्लाई करने के लिए मैंडेटरी है।

Required Documents to Apply

  • आपके पास 2023-24 GATE/CEED score card की स्कैन कॉपी होना अनिवार्य हैं।
  • आपका आधार कार्ड होना चाहिए।
  • आधार linked Bank account होना आवश्यक हैं।
  • सारे documents JPG या JPEG format में मांगे गए हैं।

Scholarship Amount and Duration

आईए जानते हैं कि इस AICTE की पोस्ट ग्रेजुएट स्कॉलरशिप में कितना अमाउंट दिया जा रहा है और यह कितने सालों के लिए आपको दिया जाएगा।

  • व्हाट्सएप में मिलने वाला अमाउंट ₹12400/- पर महीने हैं । जो कि आपके पूरे 2 सालों तक मिलेगा लेकिन इसके लिए भी कुछ गाइडलाइंस बनाए गए हैं, जो आपको फॉलो करने होंगे तभी आप इन सब का लाभ ले पाएंगे।
  • जैसा कि आप जानते हैं कि यह पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम 2 सालों का होता है । इसलिए यह स्कॉलरशिप पूरे 2 सालों के लिए दी जा रही है।
  • कुछ स्टूडेंट्स ऐसे भी होते हैं । जो Dual Degrees Integrated Programs में भाग लेकर के अपनी पढ़ाई करते हैं ।
  • तो वैसे  फाइनल ईयर स्टूडेंट जो Dual Degrees Integrated Programs में entitled है, वह भी 1 साल के लिए यानी कि अपने फाइनल ईयर के लिए इस स्कॉलरशिप का लाभ उठा सकते हैं।
  • यानी कि उनके लिए 9th semester से और आगे के semester के लिए उन्हें यह स्कॉलरशिप मिलेगा।

Important Dates

स्कॉलरशिप से जुड़ी हुई कुछ important dates हैं । जिन्हें आप देखें और जल्द से जल्द स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करें। सही समय पर अप्लाई करने पर ही आप इसका लाभ उठा पाएंगे। समय बीत जाने के बाद आपसे एक बहुत ही अच्छी अपॉर्चुनिटी, एक बहुत ही अच्छा अवसर चूक जाएगा। इसलिए बिना देर किए आज ही इसके लिए अप्लाई करें और अपने दोस्तों को भी इस बारे में बताएं।

  • Starting Date of Online Submission of Application by Students : 17th September 2023
  • Last Date of Online Submission of Application by Students : 30th November 2023
  • Last Date for verification by Institute :  15th December 2023

 

Also Read

 

AICTE PG Scholarship Important Links

यहां हमने एआईसीटीई की ऑफिशल वेबसाइट के लिंक और इस स्कॉलरशिप को अप्लाई करने के लिए जो भी लिंक की आवश्यकता है, ऐसे कुछ इनफॉरमेशन और लिंक को यहां पर आपके साथ शेयर कर रहे हैं। आप चाहे तो इन official website में जा कर सारी जानकारी को और अच्छी तरीके से पढ़ सकते हैं। फिर स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए डिटेल नोटिफिकेशन AICTE ने जारी किया है। आप उस नोटिफिकेशन को भी चाहे तो वेबसाइट पर जाकर के डाउनलोड करके पूरी तरह से पढ़ सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *