5 Best Useful Apps For Students For Daily Hacks

5 Best Useful Apps for Students : Students को अपने regular routine में ऐसे बहुत से काम करने पड़ते हैं। जिसमे की उन्हें कुछ applications की जरूरत पड़ती हैं। ऐसे में जरूरी है कि उन्हें उन एप्लीकेशंस की के बारे में पता रहे ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें प्ले स्टोर से जाकर के ढूंढना ना पड़े। वह एप्लीकेशंस उनके मोबाइल में मौजूद हो और बच्चें तुरंत ही एप्लीकेशंस का उपयोग करके घंटों का काम मिंटो में कर सके। इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही 5 best application के बारे जानकारी दें रहे हैं।

5 Best Useful Apps For Students
5 Best Useful Apps For Students

बच्चें स्कूल में पढ़ रहे हो या कॉलेज में उन्हें अपने पढ़ाई के दौरान बहुत से study related projects, information collection, assignments और ढेर सारे paper works करने होते हैं । जिनके लिए उन्हें ये एप्लीकेशंस हेल्प करती है।

Useful Apps For Students

सबसे पहले आपको उन पांचों applications के नाम बताते हैं। फिर हम डिटेल में इनके use और इनके कुछ खास functions के बारे जानेंगे।

  • Doc Scanner
  • HinKhoj Dictionary
  • Grammmerly
  • WPS Office
  • Kuku FM

Doc scanner

Useful apps for students की लिस्ट में हमने सबसे पहले नंबर पर Doc Scanner को रखा हैं। जैसा की इस एप्लीकेशन के नाम से पता चल रहा हैं, की ये documents को scan करने का काम करता हैं। लेकिन इसकी और भी ढेर सारी खूबियां हैं। इसे Playstore से free में download किया जा सकता हैं I

इसके रिव्यु और रेटिंग के बारे बात करे तो इसे 36 MB के इस app को 4.5 * की रेटिंग मिली हुई हैं और 5 करोड़ लोग इसे use कर रहे हैं I 

Uses of Doc Scanner

इस application के क्या क्या uses हैं, इन सब के बारे हम नीचे bullet points के माध्यम से जानेंगे। ताकि आपको आपका समय बचाते हुए आपके पास जानकारी को पहुंचाया जाए। हमारे द्वारा दी जाने वाली जानकारी अच्छी लगे तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जरूर जुड़े।

  • इस application से किसी भी डॉक्यूमेंट्स को आप अच्छी क्वालिटी के साथ स्कैन कर के छोटी से छोटी साइज में कही भी शेयर कर सकते हैं।
  • Doc Scanner आपको ये सुविधा देता हैं की आप अपने डॉक्यूमेंट्स फाइल को अलग अलग फॉर्मेट में change या save कर सकते हैं। जैसे pdf, jpg, jpeg, png इनमें से जिसमे भी चाहे आप अपने फाइल को save कर सकते हैं।
  • Files की साइज लोगों को बहुत परेशान करती हैं। Documents Scanning या ऊपर बताए गए कामों के लिए और भी बहुत सारे tools हैं लेकिन जब सही साइज के साथ फाइल न मिले हम उसे सही जगह upload नहीं कर पाते हैं।
  • Business card, ID Card, Academic documents, passport size photos, any other size of documents को auto cropping की advise के साथ इस app को use कर सकते हैं I
  • इसकी मदद से आप डॉक्यूमेंट्स की क्वालिटी को भी improve कर सकते हैं।
  • अपना खुद का QR Code generate कर सकते हैं I (अपने gmail, Wi-Fi, contacts, social media account, youtube, phone pay, किसी तरह के text के लिए QR Code generate कर सकते हैं I)
  • PDF file को zip में कन्वर्ट करने की फैसिलिटी देता हैं I
  • इस एप्लीकेशन की मदद से हम PDF को merge और split भी कर सकते हैं I
  • यह app अपने free version में ही इतनी साड़ी फैसिलिटी देती हैं की शायद ही किसी स्टूडेंट को इसके प्रीमियम version की जरुरत पड़ें , अर्थात आपके लिए ये बिलकुल ही free हैं I

HinKhoj Dictionary

आप सभी जानते हैं की इंग्लिश सीखना हमारे लिए कितना जरूरी हैं। इंग्लिश की vocabs यानी की word meaning जितनी अच्छी होगी हमारी इंग्लिश उतनी ही अच्छी होगी। हमे हर दिन इंग्लिश writing and speaking में help करने के में इस application से बहुत मदद मिलती हैं। Playstore से इसे फ्री में download कर सकते हैं। इसके भी रिव्यू और रेटिंग्स बेहतरीन हैं।

Uses of Hinkhoj Dictionary

  • किसी भी words की meaning बताने के लिए इसे उसे कर सकते हैं I
  • इसका use Multi language ()के लिए इंलिश के साथ किया जा सकता हैं I
  • हर दिन नए नए words ये एप्लीकेशन आपको बताता हैं I
  • आप इसमें ढूंढे गए apps को save कर के भी रख सकते हैं I
  • इसमें words को सिखने के लिए games के तरीके दिए गए हैं जिनसे आप word अमे खेल कर भी सिख सकते हैं I
  • English के Phrases या कर सकते हैं I
  • अपनी pronunciation ठीक कर सकते हैं I
  • Words scanning की facility भी दी गयी हैं I

Grammmarly

Grammarly एक प्रकार का AI tool भी हैं। इस aap के use से आप AI का हेल्प लेते हैं। Basically इसके use हम text लिखने के लिए कर सकते हैं। साथ ही साथ अपने द्वारा लिखे गए english के articles में grammatical mistakes को बताता हैं। साथ ही उसके सुधार में हमारी मदद करता हैं। अपने पढ़ाई के दौरान हम बहुत सारे असिनमेंट्स बनने होते हैं उन सब में ये हमारी मदद करता हैं।

Writing के दौरान हमे auto words भी suggest करता हैं। Writing में किसी प्रकार की words की स्पेलिंग में गलतियां होती हैं। तो उसे भी highlight कर के हमारा नोट्स और आर्टिकल को fruit full and effective बनाता हैं। इसलिए सिर्फ स्टूडेंट्स ही नही बल्कि working professionals के लिए भी ये useful app हैं। बड़े बड़े कंटेंट राइटर एंड website designer, programmer इस तरह के एप्लीकेशन का उपयोग अपने काम के लिए करते हैं।

WPS Office : Useful Apps For Students For File Reading

हमारे पास पूरे दिन भर में फाइल्स के अलग-अलग तरह के फॉर्मेट आते हैं। जिन्हें अपने मोबाइल में ओपन करने के लिए हम अलग-अलग एप्लीकेशंस का use करते हैं। जैसे पीडीएफ फाइल को ओपन करने के लिए पीडीएफ रीडर या अडॉप्ट पीडीएफ रीडर, एक्सेल फाइल को ओपन करने के लिए एक्सेल रीडर, पीपीटी फाइल को ओपन करने के लिए पीपीटी रीडर। इस तरह के न जाने और कितने सारे एप्लीकेशंस को हम सिर्फ फाइल को रीड करने के लिए use करते हैं।

ऐसे में हमें किसी ऐसे एप्लीकेशन की जरूरत पड़ती है जो हर तरह के फाइल को रीड करके हमारा मोबाइल में ओपन कर सके। WPS office उन्ही में से एक है। इसकी मदद से हम किसी भी तरह के फाइल को फिर चाहे वह वर्ड फाइल हो DOC File हो या पीडीएफ फाइल हो हमारे मोबाइल में आराम से खुल जाता है और इसमें हम एडिटिंग और टेक्सटिंग करने की भी फैसिलिटी मिल जाती है। इसलिए हमने इस एप्लीकेशन को Useful Apps For Students के use के लिए चौथे नंबर पर रखा है।

Also read

Kuku FM : Useful Apps For Students

इन दिनों बच्चे अपना कीमती समय सोशल मीडिया पर reels और फालतू के वीडियो देखने में बिता देते हैं। यह बच्चों की आदत बन गई है। ऐसे में उनकी आदत को तुरंत सोशल मीडिया से हटाया नहीं जा सकता लेकिन इसमें कुछ बदलाव किए जा सकते हैं।

Kuku FM एक ऐसा एप्लीकेशन हैं, जिसमें की देश और दुनिया के प्रसिद्ध लोगों की कहानी और प्रेरणादायक स्टोरी उपलब्ध है। साथ ही ऐसे बहुत सारे बुक्स जो स्टूडेंट्स को अपने जीवन में पढ़नी चाहिए। उन्हें ऑडियो फॉर्म में इसमें डाल कर रखा गया है। बच्चे अपना कीमती समय reels और सोशल मीडिया में फालतू चीज ना देखकर इस एप्लीकेशन की मदद से इन बुक्स को ऑडियो फॉर्म में सुन सकते है। प्रसिद्ध और सफलता प्राप्त किए हुए व्यक्तियों के जीवनी को सुनने, फेमस बुक्स जो उन्हें जीवन में आगे बढ़ने में प्रेरणा देती है उन्हें सुने तो वह डिजिटल मीडिया से क्वालिटी चीज प्राप्त कर सकेंगे।

अपनी आदत को सुधार सकेंगे साथ ही साथ करियर को सही दिशा में मुड़ने के लिए उन्हें मार्गदर्शन भी मिलेगा और अपने दैनिक क्रियाकलाप के कामों में खुद को मोटिवेट भी रख सकेंगे।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने 5 best useful apps for students के बारे में जाना हैं। इनके use और उससे हमे क्या लाभ मिलेगा उस बारे में हमने बात की हैं।

मैं आपको बता दूं कि सिर्फ यही पांच एप्लीकेशंस नहीं है जो स्टूडेंट्स अपने जीवन में use करते हैं। बल्कि ऐसे और भी कई सारे एप्लीकेशंस हैं, जो उन्हें daily के कामों में मदद करेंगे। लेकिन हमने यहां आपको सिर्फ पांच ऐसे एप्लीकेशंस के साथ जानकारी देने की शुरुआत की है। आगे चलकर हम ऐसे और भी कई एप्लीकेशंस और उनके बारे आपको बताएंगे। जो बच्चों के लिए उनके पढ़ाई और उनके करियर में उनका साथ देंगे।

आपसे निवेदन है की आपको अगर हमारा यह आर्टिकल अच्छा लग रहा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें। हमारे व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप के साथ जरूर जुड़े। अगर आपका कोई सुझाव या कोई प्रश्न हो तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अवश्य बताएं आपका एक शेयर और हमारे साथ जुड़ना हमारे फैमिली को बड़े होने में मदद करेगा धन्यवाद..।।

One thought on “5 Best Useful Apps For Students For Daily Hacks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *