12th Ke Baad IAS Kaise Bane Full Information In Hindi

IAS kaise Bane IAS officer बनने के लिए आपको UPSC द्वारा conducted Civil services exam पास करना जरूरी हैं। जो की तीन चरण में होती हैं। लेकिन क्या आपको पता हैं IAS banne ke liye subject कौन से रखें जाते हैं, ताकि mains में ज्यादा मार्क्स आ सके। IAS kaise bante hai, ये जानकारी देने वाले इंटरनेट पर बहुत मिल जाएंगे लेकिन इसकी कुछ बारीकियां जो बच्चों को नही पता हैं।

जैसे IAS banne ke liye subjects, IAS में कितने टाइप के रैंक होते हैं? कौन सा पोस्ट सबसे बड़ा होता हैं, ias ki salary, कुछ पोस्ट gazated तो कुछ non – gazated भी होते हैं। ऐसी तमाम जानकारी आपको यहां मिल जाएगी। IAS Kaise Bane इसके लिए पहले सारी जानकारी होना जरूरी हैं। तब जाकर आप अपने मंजिल के लिए सही रास्ते का चुनाव कर सकेंगे।

IAS क्या होता हैं IAS किसे कहते हैं : IAS Kaise Bane ?

IAS ka full form Indian Administrative Services होता हैं। हिंदी में जिसे भारतीय प्रशासनिक सेवा कहा जाता हैं। IAS Civil services के एक पद का नाम हैं, इसमें और भी कई पद होते हैं। जैसे IPS, IFS इत्यादि। इन सभी पदों और उनके बारे में जानकारी नीचे दी गई हैं।

IAS Kaise Bane
IAS Kaise Bane

 

IAS IPS IFS Civil services की अलग अलग पदों के नाम हैं। भारत में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC- Union Public Service Commission) के द्वारा हर साल civil services के exam conduct करवाए जाते हैं। जिनमे civil services के विभिन्न पद होती हैं। इसी के माध्यम से भारत सरकार के अंतर्गत Group A और Group B category की job करने का मौका मिलता हैं।

IAS Post List Rank Wise

IAS में चयन होने के बाद इसमें अलग अलग पोस्ट होते हैं Iआपकी रैंक काबिलियत और सरकार के जरुरत के अनुसार, आपको ये रैंक और पोस्ट मिलती हैं I उसमे प्रमोशन भी होते हैं I निचे आईएस ऑफिसर के कुछ पोस्ट्स दिए हैं I जिसे देख कर आप समझ जायेंगे की एक आईएस ऑफिसर किन किन पदों पर काम करते हैं IAS Rank Wise Post.

  • Cabinet Secretary.
  • Secretary/Additional Secretary.
  • Joint Secretary.
  • Director.
  • Under Secretary.
  • District Magistrate (DM)/District Collector/Deputy Commissioner.
  • Joint Collector/ Chief Development Officer (CDO)
  • Sub-Divisional Magistrate (SDM)
  • Sub-Divisional Officer (SDO)

Civil Services Exam Post List

जब आप civil सर्विसेस के एग्जाम देते हैं तो उसमे IAS की पोस्ट के साथ-साथ IFS, IPS और भारत सरकार के विभिन्न विभागों के अध्यक्ष और हेड के भी बहूत सारे पोस्ट होते हैं I जिसे ग्रुप A और Group B का पोस्ट कहा जाता हैं I इन पोस्ट्स की लिस्ट निचे दी गयी है इसे देख कर भी आपको बहूत कुछ समझ आयगा I

  1. Indian Administrative Service (IAS).
  2. Indian Foreign Service (IFS).
  3. Indian Police Service (IPS).
  4. Indian P & T Accounts & Finance Service, Group ‘A’.
  5. Indian Audit & Account Service.
  6. Indian Revenue Service (Custom and Central Excise).
  7. Indian Defence Accounts Service.
  8. Indian Revenue Service (IT).
  9. Indian Ordnance Factories Service.
  10. Indian Postal Service.
  11. Indian Civil Accounts Service.
  12. Indian Railway Traffic Service.
  13. Indian Railway Accounts Service.
  14. Indian Railway Personnel Service.
  15. Post of Assistant Security Commissioner in Railway Protection Force.
  16. Indian Defence Estates Service.
  17. Indian Information Service.
  18. Indian Trade Service.
  19. Indian Corporate Law Service.
  20. Armed Forces Headquarters Civil Services.
  21. Deilhi, Andman & Nicobar Island, Lakshdweep, Daman & Diu and Dadar Haveli Civil Services.
  22. Deilhi, Andman & Nicobar Island, Lakshdweep, Daman & Diu and Dadar Haveli Police Services.
  23. Pondicherry Civil Services.
  24. Pondicherry Police Service.

एक बार जरुर देख ले 2023 की UPSC Topper लिस्ट , निचे दिए link पर क्लिक करें I 

 

IAS Kaise Bante hai
IAS Kaise Bante hai

Conclusion

FAQ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *