12th Ke Baad Gaming Me Career : Gaming Me Career Kaise Banaye

भारत में Gaming Industry तेजी से बढ़ रही हैं I यही मौक़ा हैं की हम students को ये जानकारी दे की 12th ke Baad gaming me career कैसे बनाए I Gaming Industry में भारत, लोगों को market के साथ साथ consumer भी दे रहा हैं I यह industry कही न कही digital industry से जुडी हुई हैं I भारत में JIO के आगमन के साथ Digital Industry को जो Boom मिला हैं, ये हम सभी जानते हैं I तो दोस्तों आज हम अपने इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं की कैसे Gaming Industry में हम अपना करियर बना सकते हैं I 12वी के बाद ही हम इस दिशा में आगे बढ़ सकते हैं I

12th ke Baad gaming me career

Gaming Me Career In India

Indian Education System में धीरे धीरे बाद्लाव देखा जा रहा हैं I बच्चें भी अपने करियर को लेकर नए नए संभावनाए तलाश कर रहे हैं I बच्चें traditional educational course से हटकर नए नए कोर्सेज में अपनी रूचि दिखा रहे हैं I यह बात सही हैं की अभी ये बड़े बड़े शहरों में ही ज्यादातर देखा जा रहा हैं लेकिन जैसे ही बच्चों में जानकारी होती जायगी , हमें ये छोटे छोटे शहरों से भी देखने को मिलेंगे I

आज के समय में Android Phone लगभग सभी के पास हैं और सबके मोबाइल फ़ोन में कोई न कोई गेम तो होता ही हैं I कहने का अर्थ ये हैं की हर इंसान अपने मोबाइल में कोई न कोई गेम खेलता ही हैं Iजैसे hand video game , video game online . Video Game Online खेलने में लोग अपना काफी समय देते हैं I आपने ये भी गौर किया होगा की YouTube Videos देखते समय या मोबाइल चलाते समय हमें गेम्स के कई Ads देखने को मिलते हैं I

आप समझ सकते ही की ads उन्ही Products के दिखाए जाते हैं जिनमे Profit होता हैं जिनका ग्रोथ तेजी से हो रहा होता हैं I जिनमे futuristic possibilities होती हैं I आइये भारत में अब तक खेले गए कुछ Famous Games के नाम देखते हैं I 

Famous Video Games In India

निचे हमने कुछ विडियो गेम्स के नाम दिए हैं जो लोगों के बिच काफी फेमस हुए हैं I स्कूल colleges के बच्चों के साथ साथ सीनियर लोगों ने भी इन गेम्स को काफी पसंद किया हैं I पिछले दो सालों में (कोरोना काल के दौरान) इनके Users में अचानक ग्रोथ आया था जो अब तक बना हुआ हैं :

  • PUBG Mobile
  • Garena Free Fire
  • Call of Duty
  • Counter Strike
  • Among us
  • Ludo King
  • Clash of clans
  • Subway surfers
  • Candy crush saga
  • Temple run
  • 8 Ball Pool
  • Rise of Kingdoms
  • Brawl stars
  • Pokemon go
  • Fifa Mobile
  • Gunship strike 3D
  • Mini Militia
  • 1945 Air Force
अगर ऊपर दिए किन्ही पाँच गेम का भी नाम आपने सुना हैं, या खेला हैं I तो मैं समझ सकता हूँ की आपका इस field में interest हैं और आप gaming me career बना सकते हैं I सिर्फ जरुरत हैं आप तक सही जानकारी पहुचाने की I अगर आपको आर्टिकल अच्छा लग रहा हो तो हमारे whatsap ग्रुप से जरुर जुड़े और इस पोस्ट को शेयर जरुर करें I

Courses Design to Make Career In Gaming

Gaming me career kaise banaye इसके लिए gaming courses के बारे जानना बहुत जरुरी हैं I सीधे सीधे कहे तो भारत में ऐसे बहूत ही कम कोर्सेज हैं जिन्हें ख़ास कर के गेमिंग के डिजाईन किया गया हो क्योकि शायद इस पर किसी का ध्यान नहीं गया या इसे बहूत बड़े opportunities की तरह कभी नहीं देखा गया था I पर चंगेस हो रहे हैं और बहूत सारे institutions अब नए नए government certified courses launch कर रहे हैं I

Sl.No.Name of CourseName of College/Institute/University
1.B.Sc in GamingSMU, SIT
2.B.Tech in Computer Science/Game DevelopmentVIT Vellore, SRM etc
3.Diploma in Game Design and DevelopmentMaya Academy of Advanced Cinematics, Arena Animation
4.M.Sc in Gaming & VFXIIDA
5.B.Des in Game DesignNational School of Design Ahmedabad
6.Advance Diploma in Game Programming and DevelopmentICAT Design & Media College
7.BA in Game Art & DesignDSK International Campus, Pune
8.Bachelor of Design(IDC) IIT Bombay and many more IIT’s
9.Certificate, diploma & Degree Courses in Animation and gamingAnimation and gaming academy, Pune
10.Certificate/Bachelor/Master courses in VFX, Videography, Film makingZee Institute of creative Arts, Bangalore

Top 10 + Gaming Companies for Jobs

Famous video games in India में जो मैंने उओअर गेम्स के नाम दिए हैं I उन सब गेम्स को इन्ही कंपनियों के द्वारा develop and design किया गया हैं I gaming me career kaise banaye ये जानने के लिए ये सारी जानकारियाँ होना भी बहूत जरुरी हैं I आपको पता होना व्हाहिये की कोर्सेज के बाद आपके field की top companies कौन सी हैं , जो अच्छी जॉब provide करती हैं I ऐसी और भी बहोत साड़ी कंपनियां हैं हमने यहाँ सिर्फ top कंपनी के नाम बताते हैं :
  1. Tencent Games
  2. Microsoft Xbox Game Studio
  3. Ubisoft
  4. Nintendo
  5. Sony Interactive Entertainment
  6. Electronic Arts
  7. Activision Blizzard
  8. Epic Games
  9. Square Enix
  10. Valve Corporation
  11. Sega
  12. King
  13. Supercell
  14. NetEase Games

Gaming Me Career Kaise Banaye

Gaming इंडस्ट्री मे career बनाने के लिए कुछ जरूरी स्किल सीखने होते हैं। जिससे आप अपने क्रिएटिविटी के अनुसार use कर सकते हैं।

  • Game Developer
  • Game Designer
  • Sound Engineer
  • Image Artist
  • Animation Engineer and Designer
  • Program Head
  • Game Writer
  • VFX Artist
  • Sales Manager
  • Game Producer

इंडस्ट्री में और ऐसे कई क्षेत्र होते है, जिसमे आप इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं। आइए कुछ जरूरी स्किल के बारे जानते हैं जो गेमिंग इंडस्ट्री में कैरियर के लिए आपके पास होने जरूरी हैं।

Skill Required For Gaming As A Career

  • सबसे जरुरी है एक creative mind का होना I
  • आपमें patience का होना बहोत जरुरी हैं I
  • Problem Solving Skill
  • Knowledge of Programming And Coding Language
  • इन दिनों market और इंडस्ट्री में कौन सी प्रोग्रामिंग एंड कोडिंग language का use किया जा रहा हैं ये भी पता होना चाहिए I
  • अपने आप को market रिक्वायर्ड स्किल के साथ updated रखना जरुरी हैं I
  • Data Analysis की knowledge हो तो बहूत help हो जाती हैं I

Conclusion

आज के आर्टिकल में हमने जाना की गेमिंग में करियर कैसे बना सकते हैं। इससे संबंधित कौन से कोर्सेज और कॉलेज उपलब्ध है। साथ ही साथ वह क्या स्किल है,जो इन कोर्सेस में सिखाए जाते हैं।

मैं आपको यह भी बता दूं की जो लोग इन संबंधित कोर्सेस को नहीं कर सकते हैं। उनके लिए भी गेमिंग में करियर बनाने का रास्ता है और वह इस तरह से है की online platform Coursera, Udemy, Great Learning जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में ऐसे बहुत सारे कोर्सेज उपलब्ध हैं। जिन्हें करके आप अपना गेमिंग पोर्टफोलियो बना करके जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अगर आपका पोर्टफोलियो और आपके प्रोजेक्टस उस लायक होते हैं, तो आपको बहुत ही अच्छी जॉब मिल जाती है।

ऐसे बहुत सारे कैंडीडेट्स आपको Coursera Udemy जैसे प्लेटफार्म पर मिल जाएंगे जिनकी प्रोफाइल को देखकर के आप ये जान सकते हैं कि उन्होंने ऑनलाइन कोर्सेज को परचेस करके अपना गेमिंग पोर्टफोलियो बना करके भी इस क्षेत्र में अच्छा खासा करियर बनाया है।

उम्मीद है आपको हमारे आज का आर्टिकल अच्छा लगा होगा। अगर आपको इससे संबंधित और भी किसी भी तरह की जानकारी चाहिए हो तो आप हमें कमेंट करके अवश्य बताएं।

One thought on “12th Ke Baad Gaming Me Career : Gaming Me Career Kaise Banaye

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *