What Is Executive MBA : Executive MBA Course Details In Hindi

Executive MBA Course Details में हम Executive MBA meaning को detail में समझने की कोशिश करेंगे । आज के इस आर्टिकल में हम Executive MBA program से जुड़ी हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी जानकारी जानेंगे। हम जानेंगे कि Executive MBA course क्या होता है ? Executive MBA program के लिए क्या eligibility है ? Executive MBA program Fee क्या है ? हम इसे कहां से कर सकते हैं ? करियर में इसकी क्या संभावना है और किन स्टूडेंट के लिए एग्जीक्यूटिव एमबीए प्रोग्राम को बनाया गया है ? ऐसे ही तमाम जानकारी आपको आज के इस आर्टिकल में जानने को मिलेगी।

Executive MBA Course Details In Hindi

What Is Executive MBA Course Details In Hindi

सबसे पहले हम जानते हैं की Executive MBA क्या होता है ? दोस्तों एग्जीक्यूटिव एमबीए को शॉर्ट में EMBA भी कहते हैं। यह कोर्स भी फंडामेंटल MBA Course की तरह ही एक post graduate Master Degree provide करता है। लेकिन यह सामान्य MBA Program से अलग है। इस एमबीए कोर्स को pursue करने वाले स्टूडेंट्स की एलिजिबिलिटी भी थोड़ी अलग होती है। जिसे हम आगे डिटेल में जानेंगे।

मोटे तौर पर आप यह समझे की एग्जीक्यूटिव एमबीए प्रोग्राम सामान्य एमबीए प्रोग्राम की तरह ही पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है। जिसे मुख्य रूप से working professionals यानी कि जिन लोगों के पास पहले से ही वर्क एक्सपीरियंस है, यह MBA program उनके लिए तैयार किया गया है। आज इस कोर्स को लोग बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

क्योंकि यह कोर्स वैसे लोगों को आगे बढ़ने में मदद कर रहा है। जो पहले से ही किसी प्रतिष्ठित कंपनी में काम कर रहे हैं या फिर जिनके पास अपने काम का अच्छा खासा अनुभव हैं। जो लोग अपने काम को समझते हुए अपने स्किल को बढ़ाने पर भी ध्यान देते है, और अपने फील्ड में नई ऊंचाई तक पहुंचना चाहते हैं। यह MBA Program वैसे ही लोगों के लिए डिजाइन किया गया है।

Executive MBA कितने तरह से किए जाते हैं ?

जैसा कि हमने अपने पिछले आर्टिकल में different kinds of MBA या कह सकते हैं की types of MBA courses in India के बारे बताया था। इस पर क्लिक करके एक बार उसे अवश्य पढ़ें। उसे आर्टिकल को पढ़ने से आपको काफी जानकारी मिलेगी। ठीक उसी प्रकार से एग्जीक्यूटिव एमबीए भी तीन तरह से किए जाते हैं।

  1. Full Time Regular MBA course
  2. Online MBA
  3. Part Time MBA

Executive MBA Course Details : Eligibility

जैसा की हमने आपको बताया कि EMBA यानी की Executive MBA course Normal MBA से थोड़ा सा अलग हैं। इसे आप आप one year MBA program भी कह सकते हैं। तो इसके लिए eligibility criteria भी थोड़ी सी अलग हैं। आइए Executive MBA course details में जानते हैं EMBA की क्या eligibility हैं:

  • आपकी minimum qualification grdauation होनी चाहीए।
  • Graduation में atleast आपको 50% अंकों के साथ पास होना अनिवार्य हैं।( हालाकि की कुछ colleges and universities कम percentage में भी admission दे देती हैं।)
  • आपके पास 3 से 5 साल का working experience होना अनिवार्य हैं। तभी आप इसके लिए apply कर सकते हैं।
  • अगर आप भारत के किसी भी IIM से Executive MBA करने की सोच रहे हैं, तो आपके पास कम से कम 5 साल का working experience होना अनिवार्य हैं।
  • आपकी इंग्लिश अच्छी होनी चाहिए। अगर आप थोड़ी बहुत इंग्लिश जानते हैं और आपकी इंग्लिश ठीक करना चाहते है, तो इस पर क्लिक कर के सीखे की अपनी इंग्लिश कैसे ठीक करें।
  • आपकी नीचे दिए इनमे से किसी भी MBA Entrance Exam में score करना होगा।
Sl.No.Name of entrance exam for EMBA in IndiaFull Form
1.CATCommon Admission Test
2.GMATGraduate Management Admission Test
3.XATXavier Aptitude Test
4.MATManagement Aptitude Test
5.NMATNMIMS Management Aptitude Test
6.EMATExecutive Management Aptitude Test
7.Institutions specific examInstitutions specific exam

Also Read

Executive MBA Course Fee

एग्जीक्यूटिव एमबीए कोर्स फ्री के बारे में बात करें तो अलग-अलग कॉलेज और यूनिवर्सिटी में इसकी फीस में वेरिएशन थोड़ा बहुत रहता है लेकिन अगर हम ओवरऑल फिगर में बात करें तो ₹5 लाख से लेकर के ₹15 लाख रुपए तक इसकी फीस होती है।

Best Colleges For Executive MBA In India

यहां हम आपको Executive MBA course details में कुछ बेस्ट एग्जीक्यूटिव एमबीए कॉलेजेस के नाम बताते हैं। जहां से आप इस कोर्स को कर सकते हैं। इन नाम में से हम कुछ ऐसे कॉलेज और यूनिवर्सिटी के नाम भी बता रहे हैं जो आपको ऑनलाइन मोड पर भी एग्जीक्यूटिव एमबीए को करने की फैसिलिटी प्रदान करते हैं।

  • All IIM in India. आप IIM की रैंकिंग यहां पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं,  Rank Wise List of IIM.
  • Indian school of business (ISB) Hyderabad
  • XLRI Jamshedpur
  • Faculty of Management Studies FMS Delhi University
  • Indian Institute of Foreign Trade (IIFT) Delhi
  • Narsee Monjee Institute of Management Mumbai (NMIMS)
  • भारती विद्यापीठ यूनिवर्सिटी दिल्ली
  • Symbiosis Deemed University

ऐसे और भी बहुत सारे कॉलेज और यूनिवर्सिटीज हैं जो एग्जीक्यूटिव एमबीए कोर्स को ऑनलाइन ऑफलाइन रेगुलर मोड पर कंडक्ट करवाते हैं।

Types Of MBA Courses List and Details

Salary and Career After Executive MBA

» आप इस आर्टिकल को अगर ऊपर से यहां तक पढ़ते आए हैं, तो आपको यह समझ में आ गया होगा कि एग्जीक्यूटिव एमबीए लोग करते ही इसलिए की उन्हें एक leadership position मिल सके।

» सीधे-सीधे शब्दों में कहूं तो different kinds of MBA मे जैसा कि आपने अभी तक समझा है कि तीन से पांच साल तक के working professionals ही इस One Year MBA program को कर सकते हैं। इसे कंप्लीट करने के बाद उनके करियर में एक बहुत ही बड़ा Boom आता है। Managerial position मिलने में मदद मिलती है।

» लीडरशिप की पोजीशन के लिए उनका चुनाव होता है। अगर आप किसी कंपनी के में offrole position में काम कर रहे होते हैं तो बहुत ही जल्द आपको ऑन रोल की पोजीशन मिल जाती है। यानी कि आप सीधे-सीधे कंपनी के एम्पलाई बन जाते हैं। बहुत ही अच्छी सैलरी हाइक मिलती है।

» सैलरी की बात करें तो कॉलेज प्लेसमेंट के दौरान आपकी परफॉर्मेंस को देखा जाता है। साथ ही साथ आपकी वर्किंग एक्सपीरियंस को देखते हुए आपको सैलरी ऑफर की जाती है। पिछले कंपनी में आपकी जो सैलरी मिल रही थी। उसको ध्यान में रखते हुए 30% तो 35% की hike आपको मिल जाती है। मोटे मोटे तौर पर कहे तो आपकी सैलरी 25 से 30 लाख तक होने की पूरी उम्मीद होती है। यह डाटा अब तक जिन स्टूडेंट्स ने इन कोर्स को कंप्लीट किया है।     उनसे बात करके ही आपको यहां पर बताई गई है।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने Executive MBA course details के बारे में डिटेल से बात की है। हमने इसमें एडमिशन से लेकर के एंट्रेंस एग्जाम, कॉलेज फीस, इसकी एलिजिबिलिटी और बेस्ट एमबीए कॉलेज के बारे में भी बताया है। अगर इन सब के बावजूद किसी भी प्रकार की कोई जानकारी छूट गई हो तो हमें कमेंट में अवश्य बताएं।

हमारे पाठकों से हाथ जोड़कर के निवेदन है, Executive MBA course details कि ये आर्टिकल्स आपको अगर अच्छे लग रहे हो, आपकी ज्ञानवर्धन में थोड़ी भी मददगार साबित हो रहे हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें। इस जानकारी को बच्चों तक पहुंचने में मदद करें। ताकि उन्हें अपने करियर में सही मार्गदर्शन मिल सके। वह आगे बढ़ सके। आपका हर एक शेयर हमारे लिए मोटिवेशन साबित होता है, और हम ऐसे ही जानकारी आपके सामने लाने के लिए हमेशा से दृढ़ होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *