UGC Fake University List : UGC ने जारी किया हैं India की फेक यूनिवर्सिटी की लिस्ट

UGC ने जारी किए हैं Fake University List. दोस्तों बच्चें जानकारी के आभाव में कभी कभी कभी ऐसे यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले लेते हैं। जो सम्बन्धित। संस्थान से मान्यता प्राप्त नहीं होते हैं। जिससे बच्चों का समय और पैसा दोनों ही बर्बाद होता हैं। समय-समय पर यूजीसी इस तरह के लिस्ट जारी करता है ताकि students मे जागरूकता बढ़े और बच्चें सही संस्थानों में एडमिशन ले।

ugc fake university list 2023 pdf

 

 Fake University List State By UGC

सावधान हो जाय कही आपने भी तो इन fake university में admission तो नहीं ले लिया। UGC ने अलग अलग राज्यों में चल रहे fake university list जारी की हैं। यह वह निम्नलिखित चार राज्य हैं। जहां पर फेक यूनिवर्सिटी चल रही है। यूजीसी ने यह लिस्ट सितंबर 2023 में जारी की है। साथ ही यूजीसी ने स्टेट गवर्नमेंट डिपार्टमेंट के हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट को यह लेटर भी लिखा है कि उनके खिलाफ उपयुक्त एक्शन ली जाए।

  • Andhra Pradesh
  • Karnataka, Kerala
  • Maharashtra
  • Puducherry
  • Uttar Pradesh
  • West Bengal

कोई भी यूनिवर्सिटी पूरी तरह से यूनिवर्सिटी तभी कहलाएगी जब वह भारतीय संविधान संहिता के section 2f या section 3 और यूजीसी के एक्ट 1956 को पूरी तरह से फॉलो करेगी। तभी जाकर के कोई यूनिवर्सिटी पूरी तरह से यूनिवर्सिटी कहलाएगी । इसमें भी बहुत सारी क्राइटेरिया है जो की लीगल बातों में आती है। इस लीगल जानकारी को लेकर के हम कभी किसी उपयुक्त इंसान के पास जाकर के इसकी जानकारी लेंगे और आपको देने की कोशिश करेंगे।

Also Read 

Fake University List In Andhra Pradesh

आइए आपको विभिन्न राज्यों में चल रहे fake University के नाम बताते हैं। आन्ध्र प्रदेश में ऐसी दो विश्वविद्यालय है, नाम आप निचे देख सकते हैं I

  • Christ New Testeament Deemed University, Srinagar, Guntur, Andhra Pradesh-522002
  • Bible Open University of India, Visakhapatnam, Andhra Pradesh-530016.

Fake University List In Delhi

बड़े दुख की बात है कि राज्य की राजधानी दिल्ली में यह संख्या सबसे ज्यादा है। आप नीचे देख रहे होंगे कि दिल्ली में ऐसे यूनिवर्सिटीज की संख्या कुल मिलाकर के आठ हैं। हमारे देश की राजधानी की अगर यह स्थिति रहेगी जहां पर केंद्र सरकार और भावी आम आदमी पार्टी जैसी सरकार काम करती है । तो और राज्यों से क्या उम्मीद किया जा सकता है । आप देख सकते हैं कि इस लिस्ट में दी जाने वाली सबसे ज्यादा संख्या में दिल्ली हैं।

  • All India School of Public & Physical Health Science (AIIPHS) State Government University, Alipur, Delhi-110036
  • Commercial University Ltd, Daryaganj, Delhi.
  • United Nations University, Delhi.
  • Vocational University, Delhi.
  • ADR-Centric Juridical University, Rajendra Place, New Delhi – 110 008.
  • Indian Institute of Science and Engineering
  • Viswakarma Open University for Self-Employment, Rozgar Sewasadan, 672, Sanjay Enclave, Opp. GTK Depot, Delhi-110033.
  • Adhyatmik Vishwavidyalaya  (Spiritual University), 351-352, Phase-I, Block-A, Vijay Vihar, Rithala, Rohini, Delhi-110085

Fake University List In Uttar Pradesh

दिल्ली की तरह ही उत्तर प्रदेश जो कि योगी सरकार के लिए प्रसिद्ध है। यहां पर भी ऐसी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट कम नहीं है । आप देख रहे हैं कि यह चार यूनिवर्सिटी है जो इस लिस्ट में आती है।

  • Gandhi Hindi Vidyapith, Prayag, Allahabad, Uttar Pradesh.
  • National University of Electro Complex Homeopathy, Kanpur, Uttar Pradesh.
  • Netaji Subhash Chandra Bose University (Open University) Achaltal, Aligarh, Uttar Pradesh.
  • Bhartiya Shiksha Parishad, Bharat Bhawan, Matiyari Chinhat, Faizabad Road, Lucknow, Uttar Pradesh – 227 105

Fake University List In West Bengal

  • Indian Institute of Alternative Medicine, Kolkata
  • Institute of Alternative Medicine and Research,  Diamond Harbour Road, Builtech inn, 2nd Floor, Thakurpurkur, Kolkatta – 700063

Fake University List In Puducherry

  • Sree Bodhi Academy of Higher Education,  Vazhuthavoor Road, Puducherry-605009

Fake University List In Karnataka

  • Badaganvi Sarkar World Open University Education Society,  Gokak, Belgaum, Karnataka.

Fake University List In Kerela

  • St. John’s University, Kishanattam, Kerala.

Fake University List In Maharastra

  • Raja Arabic University, Nagpur.

Conclusion

इस आर्टिकल में फेक यूनिवर्सिटी लिस्ट की जो भी डाटा दी गई है, वह यूजीसी की ऑफिशल वेबसाइट से देख करके दी गई है। आप चाहे तो निचे  दिए लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट यूजीसी की वेबसाइट पर जाकर के यूनिवर्सिटी की लिस्ट को देख सकते हैं।

official link

इस जानकारी को शेयर करके हमारा मात्र एक उद्देश्य यह है, कि हम छात्रों के भविष्य को ऐसे किसी भी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेकर बर्बाद होने से बचाना चाहते हैं। उनका समय और उनका पैसा बहुत ही महत्वपूर्ण होता है । छात्र बहुत ही मेहनत के साथ पढ़ाई करते हैं। इसलिए हम नहीं चाहेंगे की किसी ऐसी fake यूनिवर्सिटी में उनका एडमिशन हो जो आगे चलकर के उनके करियर में बाधक साबित हो। इसलिए केवल जागरूकता फैलाना और लोगों में सही जानकारी को पहुंचा ही हमारा मात्र एक उद्देश्य है।

One thought on “UGC Fake University List : UGC ने जारी किया हैं India की फेक यूनिवर्सिटी की लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *