Total IIT seats In India 2023 : यहाँ जाने आईआईटी में कितने सीट हैं इस साल ?

इस आर्टिकल में हम IIT Seats को लेकर के बात करेंगे। आईआईटी के एग्जाम हो चुके हैं और उनके रिजल्ट भी आ चुके हैं । आईटी के एग्जाम में टॉप टेन रैंकर्स के नाम आपको जरूर पता होंगे। आपको पता होगा कि देश में इस वक्त कुल 23 iit colleges है, जिनमें एडमिशन की प्रक्रिया लगभग शुरू हो चुकी है।

total iit seats in india

IIT Seats की संख्यां, IIT Me Kitne Seats hai 

सबसे पहले हम आपको यह बता दें की इस साल यानी कि 2023 में देश के कुल 23 IIT Colleges को मिलाकर के IIT seats की संख्या 17385 हैं। जिनमें बच्चों के एडमिशन होने हैं। आईआईटी के सीट्स की संख्या जो कि इस साल 17385 है इसे अगर पिछले साल यानी कि 2023 के सीट्स की संख्या को अगर 2022 के सीट की संख्या से हम तुलना करके देखें, तो हमें पता चलेगा कि पिछले साल के मुकाबले इस साल आईआईटी संस्थान में सीट की संख्या बढ़ी है।

2022 में जहां यह संख्या 16598 थी। वहीं इस साल जैसा कि हमने ऊपर बताया कि इसमें बढ़ोतरी हुई है, और यह संख्या 17385 हो गई है । बच्चों के लिए बहुत ही खुशी की बात है की आईआईटी की सीट की संख्या में बढ़ोतरी हुई है । पिछले साल के मुकाबले अब ज्यादा बच्चे संस्थानों में एडमिशन ले पाएंगे और अपने भविष्य को आगे बढ़ा सकेंगे।

IIT seats

IIT Seats से जुडी कुछ जरुरी जानकारी 

  • इस साल 2023 में IIT exam देने वाले बच्चों की संख्या 180,372 थी।
  • जिनमें से 43773 बच्चों ने एग्जाम को qualify किया हैं।
  • जानने वाली बात यह हैं की इस 43773 की संख्या में से बच्चियों की संख्यां 7509 हैं। जी हां अपने बिलकुल सहीं देखा । इस साल 7509 लड़कियों ने आईआईटी एग्जाम को क्वालीफाई किया हैं।
  • एक और जानने वाली जरूरी बात यह है की 43773 में से 43605 बच्चें भारतीय नागरिक हैं।
  • 13 बच्चें विदेशी नागरिक हैं I
  • 155 ऐसे बच्चें हैं जो की विदेशी मूल के भारतीय नागरिक हैं।

JEE Advanced 2023 Result Highlights

2023 JEE Advanced में कितने बच्चों ने रजिस्ट्रेशन किया कितने बच्चों ने एग्जाम दिया I Gender wise details हमने table में दर्शाया हैं I इसे देख कर आप समझ पायेंगे की इस साल कितने seats के लिए कितने बच्चों ने एग्जाम दिया हैं I  दूसरी बात की जेंडर की तीसरी कातोगेरी में भी इस किसी ने ना तो फॉर्म के लिए अप्लाई किया था ना ही किसी ने एग्जाम दिया I

GenderRegistered StudentsAppeared StudentsQualified Students
Male1,461111,3972736,264
Female43,63340,6457,509
Transgender00  0

Also Read :- Top IIT College in India

Total IIT seats In India 2023-24

भारत के 23 IIT colleges में IIT Seats की संख्या जानने के लिए  निचे दिए table को देखे और इस आर्टिकल  को अपने दोस्तों और  बच्चों को जरुर शेयर करें ताकि वो इनसे मोटिवेशन लेकर पढ़ाई में मन लगा सके और अपने आने वाले भविष्य की बेहतरी के लिए बेहतर ढंग से काम कर सकें I

Sl. No.Name of IITNo. of SeatsFemale SupernumeraryToatl No. of Seats
1.Madras1054801134
2.Delhi1152571209
3.Bombay12041521356
4.Kanpur9642461210
5.Kharagpur16692001869
6.Roorkee12211321353
7.Guwahati845107952
8.Hyderabad494101595
9. BHU Varanasi151376158
10. ISM Dhanbad1007118112
11. Indore44535480
12. Ropar38347430
13. Mandi50119520
14. Gandhinagar34525370
15. Jodhpur53812550
16. Patna69835733
17. Bhubaneshwar43838476
18. Tirupati23113244
19. Palakkad16040200
20. Jammu2800280
21. Dharwad29614310
22. Bhilai23013243
23. Goa12532157
Total 157931592 17385 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *