Private Job Kaise Dhundhe: अपने शहर में प्राइवेट नौकरी कैसे ढूंढे ?

नमस्कार दोस्तों एक फिर से आपका स्वागत हैं Iअगर आपको नहीं पता की private job kaise dhundhe, अपने शहर में प्राइवेट नौकरी कैसे ढूंढे या किसी भी प्राइवेट कंपनी में जॉब करना चाह रहे है, पर नहीं पता है की उस कंपनी में कैसे नौकरी मिलेगी I तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं हम अपने आज के इस आर्टिकल में मुख्य रूप से प्राइवेट कंपनी में जॉब करने जॉब ढूंढने से सम्बंधित सारी  जानकारी देने वाले हैं I

private job kaise dhundhe

आज मुख्य रूप से हम अपने आज के इस आर्टिकल के माध्यम से इन सारे सवालों के जवाब देंगें जैसे की private job kaise milti hai I private job online kaise search karen I peivate job kaise dhundhe I private job kaise search kare I private job contact number milegi I private job vacancy ka pata kaise chalega I private company me private job ke liye real aur fake vaccancy kaise pehchane I तो आइये बिना देर किये हुए बिना समय गवाए आपको सीधे जानकारी की तरफ ले चलते हैं I

Apne shahar Me Private Job Kaise Dhundhe

अपने शहर में प्राइवेट जॉब ढूंढ रहे है तो इसे दो तरीके से कर सकते हैं I पहला offline तरीके से दुसरा online तरीके से I पहले हम बात करेंगे कि ऑफलाइन तरीके से अपने शहर में प्राइवेट जॉब कैसे ढूंढ सकते हैं। दोस्तों दो चीजें होती हैं। पहली तो यह कि हम opportunities का इंतजार करें और opportunities मिलने के बाद कदम बढ़ाए। दूसरा एक और तरीका होता है कि हम अपनी तरफ से कोशिश करते रहें और सही समय आने पर हमें उसका result हमे स्वयं ही मिल जाय ।

यह मैं इसलिए कह रहा हूं कि जब हम ऑफलाइन तरीके से जॉब ढूंढना स्टार्ट करते हैं, तो उसमें हमें अपनी तरफ से ऑफर डालना होता है। कहने का मतलब यह है कि हम यह इंतजार ना करें कि कंपनी कब वैकेंसी निकालेगी, कंपनी कब अपने recuritement के प्रक्रिया को शुरू करेगी। बल्कि हमें इसका इंतजार ना करते हुए हम खुद कंपनी के पास जाकर के जॉब के लिए apply कर सकते हैं।

Offline private job kaise search kare

यह तो आप भी जानते होंगे कि आपके शहर में बड़ी-बड़ी कंपनियां काम तो कर रही होती हैं लेकिन आपको इस बात का पता भी नहीं चलता है कि कब उन कंपनियों में वैकेंसी आती है और कब यह वैकेंसी भर जाती हैं। फिर आप देखते हैं कि आपके ही आसपास के कुछ जान परिचय के लोग जो कुछ समय पहले खाली बैठे हुए थे। अचानक से उस कंपनी में काम करने लगते हैं और एक अच्छी खासी सैलरी उठाने लगते हैं। लेकिन आपको यह नहीं पता चल पाता है, की इन कंपनियों में वैकेंसी कब आई थी आपके दोस्तों ने इस पर कब अप्लाई किया और कब उनकी नौकरी हो गई।

ऐसा इसलिए होता है कि प्राइवेट कंपनियों के पास हमेशा से ही कैंडिडेट्स के रिज्यूम पड़े हुए रहते हैं। जिन्हें या तो किसी तरह के रिफरेंस के माध्यम से उनके पास भेजा जाता है, या फिर वह लोग खुद से ही कंपनी के HR Department में जाकर अपना resume submit कर देते हैं। ताकि जरूरत पड़ने पर कंपनी उनके रिज्यूम को उठाकर उनसे संपर्क करती है। उन्हें बुलाती है, उनके इंटरव्यू करती है और इंटरव्यू पास हो जाने पर उन्हें नौकरी पर रख लेती है।

उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे कि ऑफलाइन तरीके से किस प्रकार हमें प्राइवेट कंपनी में नौकरी ढूंढनी है I मैं इस बात को नीचे बुलेट प्वाइंट्स में समझाने की कोशिश कर रहा हूं आप इन बुलेट्स पॉइंट को पढ़ें, इससे आपको अच्छी तरह से क्लियर हो जाएगा कि अपने शहर में प्राइवेट जॉब कैसे ढूंढते हैं।

  • अपना एक resume अच्छे तरीके से बनाए उसमे अपनी सारी qualities को mention करें I
  • आप जो भी क्वालिफिकेशन रखते है, उस आधार पर उस कंपनी के ऑफिस में जाए I हर ऑफिस में एक HR Department होती हैं, जो की recruitment related सारी process को  handle करती हैं I
  • हां कभी कभी ये संभव है की वहां उस ऑफिस में  HR Department न हो ककी वो ब्रांच ऑफिस हो सकती है लेकिन फिर भी आपको वहां कोई न कोई एसा जरुर मिल जायगा जो इस प्रोसेस को follow करता होगा I
  • आप उनसे मिले और एक decent talk के साथ अपना resume उनके पास submit कर दें I
  • ऊपर लिखे इन चारों process को उन सभी companies के साथ apply करें जहां आप जॉब करना  चाहते हैं I

कुछ समय के बाद आपको इस प्रोसेस को रिजल्ट मिलने लगेगा I आपके पास किसी न किसी कंपनी से बुलावा आयगा I क्योकि प्राइवेट कम्पनीज में लोग अपने ग्रोथ के लिए कम्पनीज छोड़ते रहते हैं और उनमे वक्कनिएस आती रहती हैं I

Private Job Online Kaise Search Karen

Private Job Online Kaise Dhundhe तो आजकल प्राइवेट जॉब ऑनलाइन धुन्धने के लिए बहूत साड़ी websites और applications availiable हैं I Social Media में भी आजकल कुछ ऐसे trusted platform है जहां से हमें online job dhundhne में help मिलती है और सीधे कंपनी के HR Department से हम संपर्क कर सकते हैं I मैं निचे table में आपको कुछ ऐसे trusted website and applications के नाम बता रहा हूँ जिनके माध्यम से आप जॉब search कर सकते हैं I

Sl. No. Websites Applications Name
1. www.shine.com
2. www.naukri.com
3. indeed.com
4. internshala.com
5. www.foundit.in
6. www.glassdor.co.in
7. www.devnetjobsindia.org
8. timesjobs.com
9. www.freshersworld.com
10. www.freejobalert.com

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *