Job Ke Liye Resume Kaise Banaye: Best Resume Format For Freshers

Job Ke Liye Resume Kaise Banate Hai I CV Kaise Banaye I Freshers Apna CV Kaise Banaye I Resume Format For freshers I Resume Format For Experienced Difference Between CV and Resume and Biodata I इस आर्टिकल में इस तरह की सभी जानकारी और साथ ही कुछ Resume Format आपको देखने को मिलेंगे, जिनसे की आपको resume कैसे बनाया जाता हैं I CV कैसे बनाया जाता हैं I  इसकी समझ बनेगी I

Job Ke Liye Resume Kaise Banaye

किसी भी Private Company/Organisation में Job के लिए सबसे पहले  हमें अपने Resume के साथ apply करना होता हैं I उस वक़्त हमारा, उस Job Ke Liye Resume कितना प्रभावशाली बना हैं, हम कितना अपने स्किल को उसमे represent कर पाए हैं I ये हमारे Interview call के लिए important बन जाता हैं I  Representation एक तरह का स्किल हैं और यर हमें सबसे पहले हमारे CV में देखने को मिलता हैं I

आज के समय में किसी भी जॉब के लिए candidates की कमी नहीं हैं I कही भी किसी भी Private Company में जॉब के लिए कोई vacancy आती है तो उसमे बहूत सारे बच्चें अप्लाई करते हैं HR Department के पास ढेर सारे resume आते हैं I

क्या आपको पता है की private job कैसे मिलती है कहाँ और कैसे apply किया जाता हैं ?  आप चाहे LinkedIn पर जॉब के लिए apply करे या किसी भी Job Searching Websites पर जॉब के लिए अप्लाई कर रहे हो I आपका resume कितना अच्छा बना है उसे बनाने के लिए आपने किन basics बातों का ध्यान रखा जो आपको औरो के resume से अलग बनाए I ऐसी ही कुछ छोटी – छोटी बाते आपके resume के selection या rejection और next step यानी की आपके Interview के call के लिए responsible बनती हैं I

job ke liye resume kaise banaye

Top 10 Resume Making App And Website For Freshers

हमने निचे कुछ free websites and applications का नाम दिया हैं जहां से आप नए format में अपना resume बना सकते हैं I ये websites और applications जिस format में CV build कर के दे रही हैं , वो 2023  में recruiters  को इस तरह के format में  बने resume बहुत पसंद आ रहे हैं I

Sl.No. Name of Resume making app and website
1. Zety.com
2. Quick Resume
3. Resume Lab
4. JobScan
5. Resume Genius
6. CV Engineer
7. Canva Free Resume Builder
8. Live Career
9. LinkedIn Resume Builder
10. CV Maker

Job Ke Liye Resume Mail Kaise Kare In English

आइये जानते हाँ की किसी कंपनी में जब कोई vaccancy आती है या हमें कही जॉब के लिए resume मेल करना होता है तो उस e-mail  को कैसे लिखते हैं ? उसके साथ अपना resume कैसे attach करते हैं ? ताकि उस mail का हमें positive रिप्लाई मिले I

ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योकि हमने बहूत सारे students को ये कहते सुना है की वो जॉब के लिए मेल तो करते हैं, अपना resume अपनी CV तो भेजते है पर उनके e-mail का कोई रिप्लाई ही नहीं आता हैं I

हमने यहाँ एक Dummy mail लिख रखा है साथ में cover letter का format भी दिया हैं इसे देख कर आप अपने लिए एक proffesional mail, cover letter के साथ तैयार कर सकते हैं I   

आइये जानते हैं वो कौन से कारण हैं या वो कौन सी गलतिया हैं, जो आप अपने resume या e-mail में करते हैं जिसके कारण से आपको रिप्लाई नहीं आता हैं  :-

  • गलत तरीके से e-mail लिखना I
  • अपने resume को सही तरीके से नहीं बना पाना I
  • Job Requirement को सही तरीके से अपने CV में Highlight नहीं कर पाना I
  • Representation का weak होना I
  • Cover Letter के बिना ही e-mail कर देना I
  • Company के department या गलत region में e-mail कर देना I

Cover Letter For Job

Cover Letter for the post of ……….

Sub- Regarding Vaccancy For the Post Of  ………………

Dear Sir/Ma’am

Please find attached the C.V of Self .I had done my (Highest or Required qualification) M.Tech (Civil Structural Engineering) from I.I.T , Delhi in 2015-2017. I have 2years of constructional experience and of 1.2 years of experience in the development sector. I have found vacancy in your reputed organization.

With due respect I have attached my CV and expecting positive response from you. Since I full fill all your requirement of xyz vacancy.

With Regards

ABC Kumar

M.No.  000000000

उम्मीद हैं की अब आप समझ गए होंगे की Job Ke Liye Resume Kaise Bheje आगे इससे सम्बंधित  कोई भी दिक्कत या परेशानी तो आप हमें कमेंट बॉक्स में अपने परेशानी बता सकते हैं I हमारी टीम आपकी मदद करने की पूरी कोशिश करेगी I

 

Also Read 

 

 

Difference Between Resume and CV and Biodata

आइये जानते हैं की Resume, CV, और Bio Data में अंतर क्या हैं ..?

Difference Between CV and Resume and Biodata

Job Ke Liye Resume Format में किन बातो का रखे ध्यान

  • अपने स्किल को highlight करें I
  • ऑनलाइन कोई कोर्स किया  हो तो उसके बारे जरुर लिखे I
  • Google और Microsoft के द्वारा कई डिजिटल मार्केटिंग या सोशल मीडिया से रिलेटेड कोर्स करवाए जाते है उसे किया हो तो उसे जरुर mention करें I
  • Social Media में professionally आप कैसे active हैं इस चीज़ को दिखाने की कोशिश करें I
  • अपने objectives को कंपनी के values के साथ कनेक्ट करने की कोशिश करे और उसे अपने CV में दिखाएँ I
  • अपने CV में सिर्फ pages बढाने के बारे ना सोचे I
  • CV को बहुत ज्यादा colorful  ना करें I
  • अपने resume या  CV में अपनी फोट जरुर लगाए I

 

Conclusion

दोस्तों उम्मीद हैं की आपने इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा होगा I हमने इस आर्टिकल में मुख्य रूप से दो चीजों को समझाने का कोशिश किया है I पहली तो ये की आप किसी कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई कर रहे है, तो अपना resume ठीक से कैसे बना कर के उनके सामने represent करे I  ताकि आपके मेल का रिप्लाई आये I ये हमने Experience and Freshers दोनों ही candidates के लिए बताया है I

दूसरी चीज़ ये की Resume, CV, और Bio Data में अंतर क्या हैं ..? क्योकि जॉब अप्लाई करते समय अक्सर aspirants confuse करते हैं की उस पर क्या लिखे Resume, CV, या फिर Bio Data. हमें उम्मीद है की अगर आपने ये  article complete पढ़ा हैं तो आपको ये सारी चीज़े बहुत अच्छे से क्लियर हो गयी होंगी I

आपसे request है की ये article आपकी किसी भी तरह से मदद कर रहा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे हमारे लिए ये motivation का काम करता हैं I हम आगे भी इसी तरह से आपके लिए ढेर सारे useful content लाते रहेंगे I धन्यवाद जय हिन्द जय भारत I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *