10+ Top Online Padhne Wala App

Online Padhne Wala App आजकल बच्चों की पढ़ाई के लिए ऐप पढ़ाई में काफी help कर रहे हैं I आज हम कुछ Best Online Learning App I Best Online Learning Platform With Certification I English sikhne ka app साथ ही क्लास one से लेकर के 12th, competition exam, Digital Marketing सिखाने वाले online App के बारे में जानेंगे I

padhne wala app

Online Padhne Wala App List

Online study की जरुरत हमें कोरोना के समय में पढ़ी थी I यह हमारी मज़बूरी ही थी की हमें सारी पढ़ाई ऑनलाइन करनी पड़ती थी I ये वही दौर था जब बच्चों के स्कूल online हो गए थे I Teachers online classes ले रहे थे I बच्चें भी अपना Home Work online ही submit करते थे I ये ऑनलाइन पढ़ाई कब मज़बूरी से जरुरत बन गयी हमें पता ही नहीं चला I

Competition Exam (SSC CGL, SSC JE, Bank PO, Clerk, Railway, UPSC Exam, NEET, GATE EXAM) इन सब की तैयारी Onlline Learning App के माध्यम से की जा रही हैं और बच्चें इसमें सफलता भी पा रहे हैं I

10+ Best Online Learning App

दोस्तों सबसे पहले हम आपको कुछ online padhne wala app की लिस्ट देते हैं, जो की अपने field में Best Online Learning App हैं I आप पहले इन applications पर नज़र डालिए I फिर हम आगे आपको बताएँगे की कौन से application किस तरह की पढ़ाई के लिए best हैं I यहाँ मुख्य रूप से हमने चार  तरह की पढ़ाई के लिए applications को चुना हैं I जो कुछ इस तरह से हैं :

  • बच्चों की पढ़ाई के लिए ऐप
  • Academics padhne wala app (up to class 12th)
  • English Speaking Sikhne Wala App
  • Best Online Course App
  • Digital Marketing learning App
Sl.No. Application Nama Specific For
1. Unacademy For Competitive Exams & Academics
2. BYJUC For Competitive Exams & Academics
3. PW For Competitive Exams
4. Vedantu Class 1to 12
5. e Pathsala For NCERT
6. Topper Class 5 to 12
7. Umang Up To 10th
8. Duolingo English Learning App
9. Buddy Talk English Learning App
10. Hinkhoj Dictionary Dictionary
11. Udemy Wide Variety
12. Coursera Digital Marketing
13. SkillShare Digital Marketing
14. EdApp Digital Marketing

Competition Exam Online Padhne Wala App

जैसा की आप table में देख रहे है, पहले तीन एप्लीकेशन Unacademy, BYJUC and PW ये मुख्य रूप से  Competition Exam (SSC CGL, SSC JE, Bank PO, Clerk, Railway, UPSC Exam, NEET, GATE EXAM) के लिए बेस्ट हैं I हलाकि इनमे academics के लिए भी पढ़ाई होती है जिसमे Primary और Secondary के भी बच्चे पढ़ सकते हैं लेकिन क्योंकि मैंने यहाँ पर Best Online Learning App लिखा हैं इसलिए किस चीज की पढ़ाई के लिए कौन सा एप्लीकेशन perfect मैं वाही recommend करूंगा I

ये recommendation बहुत सारे students जो already इन applications से पढ़ रहे हैं उन्सयूनसे पूछ कर के बनाई गयी हैं I अगर छोटे बच्चों  (Primary के बच्चे) के लिए ऑनलाइन पढ़ाने वाले ऐप  के बारे बात करे तो BYJUS एक बेहतरीन विकल्प हैं I

Online Course Ke Liye Best Platform In India

बच्चों की पढ़ाई के लिए ऐप

बच्चों की पढ़ाई के लिए ऐप यानी की मुख्य रूप से प्राइमरी और सेकेंडरी में पढ़ने वाले बच्चों के लिए कुछ एप्स खास रूप से डिजाइन किए गए हैं । इनमें से कुछ application सरकार के द्वारा भी लॉन्च किया गया था। उनके नाम हमने टेबल में सीरियल नंबर 4, 5, 6 और 7 में दिए हैं।

ये application मुख्य रूप से प्राइमरी और सेकेंडरी में NCERT के लिए ही बनाए गए हैं। इन एप्लीकेशन में audio video और कुछ E- Books भी available है । जो उन्हें उनके कोर्स से संबंधित मिल जाएंगे और उनके पढ़ाई में हेल्प करेंगे।

English Sikhne Ka App

english kaise bolna sikhe

online padhai karne wala app के बारे जब बात करते है तो सबसे ज्यादा बच्चे english sikhne ka app के बारे जानना चाहते है I साथ ही वो इंग्लिश जल्द से जल्द कैसे सीखे ये भी जानने की कोशिश करते हैं I Table में Sl.No 8, 9 में दिए Duolingo और Buddy Talk इंग्लिश सिखने के लिए बेस्ट हैं I इनमे हमें बहुत ही आसानी से इंग्लिश सिखया जाता हैं I

Customer Care का बेहतरीन सपोर्ट भी उपलब्ध हैं I टीचर बहोत  ही Co-operative  हैं और हमें अपनी language के लिए बिलकुल भी judge नहीं करते हैं I हमारे छोटे बड़े doubts को बहोत ही patience के साथ सुलझाते हैं I बच्चो से परेशान  नहीं होते और उन्हें अपना उपयुक्त समय भी देते हैं I

अगर आप इंग्लिश बोलना सिखने के लिए कुछ tips and tricks चाहते हैं साथ english sikhne ka और app के बारे जानना चाहते है तो निचे दिए लिंकपर क्लिक कर के जान सकते हैं i

English sikhne ka app : Tips & Tricks 

Digital Marketing learning App

अभी डिजिटल मार्केटिंग का scope बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है । बच्चे बेसिक कोर्स करने की बजाय डिजिटल मार्केटिंग सीखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं । डिजिटल मार्केटिंग में कैरियर भी बहुत ही अच्छा है। डिजिटल मार्केटिंग सीखने के लिए बच्चे ऑनलाइन लर्निंग एप्स को ढूंढते हैं । इसलिए हमने यहां पर डिजिटल मार्केटिंग सीखने के लिए कुछ एप्स को बता रखा है । यह मुख्य रूप से इन्हीं के लिए बनाया गया है । ये Best Online Learning Platform With Certification वाले ऐप हैं I

टेबल में सीरियल नंबर 11, 12, 13 और 14 यह मुख्य रूप से डिजिटल मार्केटिंग सीखने के लिए बनाई गई है। इसमें डिजिटल मार्केटिंग से संबंधित बहुत सारे कोर्सेज हैं साथ ही साथ उनके लिए यह सर्टिफिकेट भी प्रोवाइड करते हैं। आप इन एप्स के माध्यम से डिजिटल मार्केटिंग, स्किल बेस्ड कोर्सेज को करके अपना skill improve कर सकते हैं। साथ ही सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने अलग-अलग पढ़ाई के लिए अलग-अलग एप्लीकेशंस के बारे में बताया है। अलग-अलग पढ़ाई करने का अर्थ है कि कुछ NCERT की पढ़ाई, एकेडमिक्स की पढ़ाई, इंग्लिश सीखने के लिए ऐप, डिजिटल मार्केटिंग के लिए ऐप्स कुछ खास तरह के ऑनलाइन कोर्सेस करने के लिए जैसे कंप्यूटर से संबंधित, कोडिंग से संबंधित ।

इन सभी तरह की पढ़ाई के लिए हमने अलग-अलग तरह के एप्स को टेबल में लिस्ट करके दिया है । आप एक बार अपनी जरूरत को समझे कि आप किस पढ़ाई के लिए एप्लीकेशन को ढूंढ रहे हैं। उसके अनुसार फिर उस एप्स का चुनाव करें और एप्लीकेशन में जाकर के अच्छे तरीके से उसे समझे और फिर आगे बढ़े।

अगर आपको इस संबंध में किसी भी तरह का डाउट हो या फिर कोई क्वेश्चन हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं । आप हमें हमारे contact us page में जाकर के भी हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि हम आपकी मदद कर सके । हमें आप किसी तरह के सुझाव भेजना चाहे तो जरूर बताएं। धन्यवाद।।

इसे भी जाने 

  1. मन उदास हो तो क्या करें I
  2. रैंक के अनुसार भारत के IIM College की लिस्ट देखें I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *