100+ Shortcut Keys of Computer A to Z In Hindi

100+ Shortcut Keys of Computer A to Z In Hindi जी हाँ हम यहां आपको computer की all shortcut keys बताएंगे। अगर आप Computer चलाते हैं, ये shortcut key आपके लिए बहुत फायदेमंद होगें । आप चाहे excel में काम करते हो word में काम करते हों computer में basic कुछ भी काम करते हों तो वहां आपको computer shortcut key की जरूरत पड़ती हैं, ताकि आपके काम जल्दी से हो जाय। लेकिन कुछ ऐसे भी important keyboard shortcut keys हैं जो आपको पता नही हैं।

shortcut keys of computer a to z
shortcut keys of computer a to z

 

मुझे यकीन हैं की आप सिर्फ general keys ही use करते होंगे या जानते होंगे, आज आपको कंप्यूटर के All shortcut keys पता चल जायेंगे I

जैसे:-

  • refresh shortcut key – F5
  • New folder shortcut key – Ctrl+N

तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे important computer shortcut key जो आपको कंप्यूटर की दुनिया में smart बना देगें। साथ ही आप जहां computer का कोई भी काम करेंगे वहां अपनी एक अलग पहचान बनायेंगे, और एक skilled and knowledgeable person के रूप में जाने जाएंगे।

MS ACCESS All Shortcut Keys In Hindi 

Sl.No. Shortcut Key Description
1. Ctrl + A जिस सॉफ्टवेयर में काम कर रहे हैं उसके पूरे पेज को एक साथ select करने के लिए।
2. Ctrl + B लिखे हुए text को Bold करने के लिए ताकि उसे अच्छे से देखा जा सके।
3. Ctrl + C किसी भी चीज को copy करने के लिए।
4. Ctrl + D सेट किये (Default) हुए font की सेटिंग को बदलने के लिए I
5. Ctrl + E Text या फोटो की alignment को सेंटर में करने के लिए।
6. Ctrl + F कुछ ढूंढना हो या search 🔍 करने के लिए।
7. Ctrl + G सीधे किसी पेज या लाइन या सेक्शन पे जाने के लिए।
8. Ctrl + H किसी word को replace कर के किसी और शब्द से बदलने के लिए। 3 idiot में इसी का use किया गया हैं।
9. Ctrl + I Text style को italic में change करने के लिऐ।
10. Ctrl + J पैराग्राफ को justify करने के लिए।
11. Ctrl + K Page में hyperlink लगाने के लिए।
12. Ctrl + L Text की alignment को left करने के लिए।
13. Ctrl + M Indent बढ़ाने के लिए।
14. Ctrl + N नई फाइल बनाने के लिए I
15. Ctrl + O नया फाइल open करने के लिए।
16. Ctrl + P किसी भी फाइल को प्रिंट करने के लिए।
17. Ctrl + Q Indent खत्म करने के लिए।
18. Ctrl + R Text कि alignment को Right करने के लिए।
19. Ctrl + S किसी भी फाइल को save करने के लिए।
20. Ctrl + T किसी पेज पर हेडिंग के indent को बढ़ाने के लिए।
21. Ctrl + U Text के नीचे लाइन यानी की underline करने के लिए।
22. Ctrl + V Copy किए हुए चीज को paste करने के लिए।
23. Ctrl + W Opened file को close करने के लिए।
24. Ctrl + X Text को या किसी फाइल को cut करने के लिए।
25. Ctrl + Y Back किए हुए स्टेप से आगे बढ़ने के लिए याने undo को redo या उसे neutralise करने के लिए।
26. Ctrl + Z Undo करने के लिए या समझने के लिए कह सकते हैं एक स्टेप बैक आने के लिए।
27. Ctrl + ] Font size बढाने के लिए I
28. Ctrl + [ Font size घटाने के लिए I

 

Function keys of keyboard f1-f12 in hindi

क्या आपको पता है की computer me फंक्शन की कितनी होती हैं ? तो जान ले की कंप्यूटर में function keys की संख्या 12 होती हैं। यहां हम सारे function keys की लिस्ट देखेंगे और उनके uses के बारे में जानेंगे।

  • F1 key is used for in Hindi :- System में काम करते समय कोई help की जरुरत होती हैं , तब F1 key का इस्तेमाल किया जाता हैं ।
  • F2 key is used for in Hindi :-  F2 का इस्तेमाल किसी file या फिर किसी folder को rename करने के लिए किया जाता हैं।
  • F3 key is used for in Hindi :-  system में search command को open करने के लिए करते हैं, ताकि आप किसी file का नाम लिख कर उसे ढूंढ सके।
  • F4 key is used for in Hindi :- alt+F4 se window को close किया जाता हैं, और सब बंद होते ही जब आप को Press करेंगे तो उससे कंप्यूटर को शटडाउन करने का आप्शन आता हैं I जिसकी मदद से आप system close भी कर सकते हैं I
  • F5 key is used for in Hindi :-  system refresh करने के लिए और अगर इन्टरनेट पर काम कर रहे हो तो page को रीलोड करने के लिए F5 का use करते हैं I
  • F6 key is used for in Hindi :-  इन्टरनेट चलाते समय अपने कर्सर को search bar या Address bar में ले जाने के लिए F6 का use किया जाता हैं I
  • F7 key is used for in Hindi :- ms access में grammar और स्पेल्लिंग की चेक के लिए इसे उपयोग में लाया जाता हैं I
  • F8 key is used for in Hindi :- विंडो इंस्टालेशन के दौरान और कई एनी सॉफ्टवेर में इसका इस्तेमाल होता है I
  • F9 key is used for in Hindi :-  Microsoft आउटलुक में email भेजने या receive करने और कुछ लैपटॉप में system की ब्राइटनेस को कण्ट्रोल करने के लिए I
  • F10 key is used for in Hindi :- system में किसी सॉफ्टवेर को चलाते समय Menu bar open करने के लिए F10 का use किया जाता हैं I
  • F11 key is used for in Hindi :- system को full screen करने या full screen से बाहर आने के लिए F11 का use किया जाता हैं I
  • F12 key is used for in Hindi :- ms access किसी भी फाइल को save as करने के लिए use करते हैं।

Shortcut keys for Run Command

Shortcut keys for Run Command (run command समझने में problem हो तो आपके laptop या system के bottom left में या window 11 में centre में type here to search लिखा होता हैं, वहां इन command को type कर के run करते हैं) Run command को open कर के आप इन keys की मदद से direct किसी software को open कर सकते हैं।

  1. WINWORD Microsoft word open करने के लिए।
  2. Notepad Notepad Open करने के लिए ।
  3. CALC Calculator open करने के लिए ।
  4. MSAccess MS Access Open करने के लिए ।
  5. MSPAINT MS PaintOpen करने के लिए ।
  6. C: C drive Open करने के लिए ।
  7. D: D drive Open करने के लिए ।
  8. E: E drive Open करने के लिए ।
  9. Excel MS Excel Open करने के लिए ।

Also Read 

  1. भारत के सभी राज्य राजधानी  क्षेत्रफल और राज्यों के मुख्यामंत्रि
  2. पढ़ाई में मै मन कैसे लगाऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *