Polytechnic Courses List After 10th I 10वीं के बाद इंजीनियर कैसे बने I

Polytechnic Courses List After 10th,10वीं के बाद इंजीनियर कैसे बने, 10वीं के बाद इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कोर्स, 10वीं के बाद इंजीनियरिंग कोर्स दोस्तों अपने दसवीं का एग्जाम पास कर लिया है और आपके रिजल्ट भी आ चुके हैं I अब आप सोच रहे होंगे कि दसवीं के बाद आप क्या करें।

Polytechnic Courses List After 10th

क्या आगे चलकर क्लास 12th में admission ले और आर्ट्स कॉमर्स या साइंस के साथ अपनी आगे की 12th की पढ़ाई करें या फिर इंजीनियरिंग के कोर्स करेंI अगर आप दसवीं के बाद इंजीनियरिंग कोर्स करना चाहते हैं तो, इंजीनियरिंग के बहुत सारे branch में डिप्लोमा कोर्स करके इंजीनियर बनने की ओर आगे बढ़ सकते हैं। इन्ही Diploma Courses को ही इंजीनियरिंग field में polytechnic भी कहा जाता है I

10वीं के बाद इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कोर्स 

दसवीं के बाद किए जाने वाले ही इंजीनियरिंग के कोर्स (Polytechnic Courses)आपको आगे चलकर के अपनी उच्च शिक्षा के लिए बहुत ही मदद करेंगे साथ ही साथ अगर आप जल्दी पैसा कमाना चाहते हैंI आपकी पारिवारिक स्थिति ठीक नहीं है,और अच्छा कुछ करना चाहते हैंI जिससे कि आप अपने घर परिवार के लिए अपने लिए जल्द से जल्द पैसे कमा सकें तो इस मामले में भी इंजीनियरिंग के क्षेत्र में यह डिप्लोमा कोर्सेज आपको बहुत मदद करेंगेI

क्या आपको पता हैं की डिप्लोमा कोर्स कितने साल का होता हैं ? मैं आपको बता दूं कि यह डिप्लोमा कोर्सेज मात्र 3 साल के होते हैं और सिर्फ 3 साल के अंदर इसे कंप्लीट करने के साथ ही आप प्राइवेट सेक्टर में बहुत सारे वैकेंसी को भरने के लिए elligible हो जाते हैंI और साथ ही साथ सरकार के द्वारा भी ऐसी बहुत सारी इंजीनियरिंग की नौकरियां निकाली जाती हैं, जिनमें कि आप एक बहुत ही अच्छे पद पर जूनियर इंजीनियर के तौर पर सरकार के विभिन्न संस्थाओं में जूनियर इंजीनियर के नाम से पदस्थापित हो सकते हैं।

मुझे यकीन है कि आपने यह पद जूनियर इंजीनियर जरूर सुना होगा आप चाहे गांव में रहते हो या फिर शहर में रहते हो अगर आप गांव में रहते हो तो आपके गांव में बिजली विभाग हो या फिर किसी भी प्रकार का कंस्ट्रक्शन का कार्य हो रहा हो तो वहां उसके निरीक्षण के लिए एक इंजीनियर आते हैं वहीं जूनियर इंजीनियर होते हैं बिजली विभाग में हमारे गांव में ओवर्शेअर का नाम बहुत ही प्रसिद्ध है। अगर आपने अपने गांव में यह overceer शब्द सुन रखा होगा तो आप उसे जरूर समझ पा रहे होंगे I

यही ओवर्शेअर बिजली विभाग का जूनियर इंजीनियर होता है ठीक इसी प्रकार से इंजीनियरिंग की विभिन्न ब्रांच जैसे कि इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एंड कम्युनिकेशन, कंप्यूटर साइंस, ऑटोमोबाइल, एयरोनॉटिकल ऐसे और कई क्षेत्र हैं जिनमें आप डिप्लोमा कोर्स (polytechnic courses) कर के सरकारी तथा प्राइवेट क्षेत्र में अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए पहला कदम रख सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए सबसे पहले मैं आपको यह बता दूं कि इंजीनियरिंग के क्षेत्र में वैसे कौन से डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्स इस हैं जिन्हें 10th के बाद आप कर सकते हैं इन सभी कोर्सेज को डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग के नाम से जाना जाता है मैं इंजीनियरिंग की वह सारी ब्रांच एस की लिस्टिंग अभी नीचे आपको दूंगा जिससे आपको पता चल सकेगा कि आप 10th के बाद डिप्लोमा कर रहे हैं तो वह कौन से ब्रांचेज होंगे जिनमें आप डिप्लोमा कोर्स करके इंजीनियर बन सकते हैं।

Sl.No. STREAM/BRANCH
1. Civil
2. Electrical
3. Mechanical
4. Electrical and Communication
5. Computer Science
6. Automobile
7. Aeronautics
8. Textile
9. Metallurgy
10. Information technology
11. Chemical engineering
12. Aerospace
13. Biotechnology
14. Fashion
15. Electronic Instrumentation and control

Polytechnic Courses List After 10th

  • Diploma in civil engineering
  • Diploma in mechanical engineering
  • Diploma in electrical engineering
  • Diploma in automobile engineering
  • Diploma in chemical Engineering
  • Diploma in computer Science engineering
  • Diploma in electrical and communication engineering
  • Diploma in electronics termination and control
  • Diploma in aeronautical Engineering
  • Diploma in metallurgy
  • Diploma in textile engineering
  • Diploma in fashion technology
  • Diploma in information technology
  • Diploma in biotechnology
  • Diploma in aerospace engineering

इन कोर्सेज के लिए, जब किसी कॉलेज में admission लेते हैं। तो आप चाहें तो ये सारे कोर्सेज हिंदी में भी कर सकते हैं I और उसे इंग्लिश में भी कर सकते हैं। कुछ ऐसे कॉलेज हैं, जैसे यूपी और बिहार के कुछ ऐसे कॉलेज है जो इन इंजीनियरिंग कोर्स को हिंदी में करवाते हैं। लेकिन मैं आपको सलाह दूंगा कि आप इन courses को इंग्लिश में ही करें क्योंकि आगे चलकर इन engineering courses की language को ले करके यह बाध्यता है, कि जब इन कोर्सेज में आप higher studies के लिए B.Tech की डिग्री या M.Tech की डिग्री या फिर गेट के एग्जाम देंगे तो आपको यह सारे एग्जाम अंग्रेजी में ही देने पड़ेंगे।

इसलिए मेरी सलाह यही रहेगी अगर आप इन कोर्स में दाखिला लेते हैं तो इन कोर्सेज को अंग्रेजी मीडियम से ही करें। अगर आपको इंग्लिश पढ़ने में बोलने में परेशानी होती है तो आप अभी से अंग्रेजी सीखना स्टार्ट करें अगर आप चाहते हैं कि अंग्रेजी कैसे सीखना है तो इसके लिए हमने एक अलग से आर्टिकल ब्लॉक पर लिख रखा है आप यहां क्लिक करके जान सकते हैं कि अंग्रेजी कैसे सीखें।

Diploma/Polytechnic Engineering Course Fee

Diploma engineer course fee की बात करे तो इसके लिए सबसे पहले आपको यह जानना होगा कि आप यह कोर्सेज कौन से कॉलेज से कर रहे हैं? क्या आप सरकारी कॉलेज से कर रहे हैं, या फिर आप इसे किसी प्राइवेट कॉलेज से कर रहे हैं। मैं आपको दोनों जगह इन की क्या फीस है। इस बारे में बता देता हूं। सबसे पहले आप यह जानिए कि यह डिप्लोमा कोर्स 3 साल के होते हैं,और semestor wise होते हैं एक semestor सिर्फ 6 महीने होता है यानी कि 3 साल के इस पूरे कोर्स में टोटल आपके 6 सेमेस्टर रहेंगे।

कुछ कॉलेज ऐसे होते हैं जो सेमेस्टर वाइज fee लेते हैं कुछ yearly fee लेते हैं यानी कि साल में एक बार । तो अगर मैं आपको प्रत्येक साल के हिसाब से बताऊं तो सरकारी कॉलेज में इन courses की fee 1 साल में मैक्सिमम ₹10000 होती है। इसमें अलग अलग राज्य में थोड़ा बहुत variation हो सकता हैं। लेकिन आप मान कर चलें कि सरकारी संस्थान में हर साल ₹10000 आपको देने होंगे यानी कि 3 साल में इन courses की fee मात्र ₹25000 से ₹30000 हो जाती है ।

दूसरी बात अगर आप इन Diploma courses को किसी प्राइवेट संस्थान से करना चाहते हैं, तो सबसे पहले तो आपको यह ध्यान देना होगा कि आप जिन प्राइवेट संस्थान में एडमिशन ले रहे हैं, वह संस्थान AICTE यानी कि All India Council For Technical Education (ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन) से मान्यता प्राप्त हो या तो फिर आपके राज्य के टेक्निकल एजुकेशन से यानी कि State Board of Technical Education (स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन) से मान्यता प्राप्त हो I तभी आप इन courses को किसी प्राइवेट संस्थान से करें।

आए दिनों आप सुनते रहते होंगे कि बच्चे Diploma and Degree courses के लिए किसी college में admission ले लेते हैं और बाद में उन्हें पता चलता है कि वह College कहीं से भी मान्यता प्राप्त नहीं है और उनके certificate और degree की कोई value नहीं रह जाती है। इसलिए मैं कहूंगा कि जब भी आप किसी प्राइवेट संस्थान से diploma या degree course करें तो institute या college मान्यता प्राप्त है कि नहीं जरूर check कर ले।

अब बात करते हैं अगर आप private colleges में admission लेते हैं तो वहां पर आपको डिप्लोमा के लिए कितनी fee रहेगी। जैसा कि मैंने बताया कि ये diploma courses 3 साल के हैं और 3 साल में 6 सेमेस्टर होते हैं। तो अगर आप प्राइवेट संस्थान की बात करें तो 1 साल में लगभग ₹35000 से ₹40000 fee होती हैं। यानी कि 3 साल में लगभग fee ₹120000 होती हैं। इसके अलावा जब भी आप का एग्जामिनेशन फॉर्म भरा जाता है। जब exam होते हैं उस वक्त एग्जामिनेशन फि अलग से लगता है examination fee ₹700 से लेकर के ₹1000 तक हो सकता है।

Polytechnic/डिप्लोमा करने के फायदे

  1. आप बहोत ही जल्द सरकारी और प्राइवेट नौकरी ले सकते हैं I
  2. कम उम्र में ही technical degree के साथ ज्यादा पैसे कमा सकते हैं I
  3. B.Tech करने के लिए सीधे दुसरे साल में admission मिल जाता हैं, और  B.Tech course तीन साल का हो जाता हैं I
  4. राज्य और केंद्र सरकार के विभिन्न संस्थाओं में Junior Engineer का पद प्राप्त कर सकते हैं I
  5. Private Sector में भी इंटर्नशिप के बाद तुरंत नौकरी मिल जाती हैं I
  6. सामान्य पढ़ाई से बेहतर पढ़ाई करने का मौक़ा मिलता हैं I
  7. Diploma के बाद अगर B.Tech कर लेते हैं तो , सरकारी  vacancy आते वक़्त Diploma level and B.Tech level दोनों ही vacancy के लिए अप्लाई कर सकते हैं I
  8. Diploma के बाद अगर B.Tech कर लेते हैं तो, ग्रेजुएशन लेवल के सारे फॉर्म भर सकते हैं I
  9. टेक्निकल कोर्स होने के कारण आपकी टेक्निकल समझ बढती हैं I
  10. आपका व्यक्तित्व अलग और बेहतर तरह से निखर कर आता हैं I

ये थे डिप्लोमा करने के 10 फायदे I

इन्हें भी जाने 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *