DCA computer course in Hindi I DCA computer course क्या हैं?
DCA computer course in Hindi, DCA computer course क्या हैं: इस कोर्स को करने की क्या जरूरत हैं। DCA का फुल फॉर्म Diploma in Computer Application होता हैं। कंप्यूटर सीखने के लिए यह एक बहुत ही बेसिक कोर्स हैं। जिसमे आपको computer fundamentals से लेकर कुछ एडवांस चीज़े सिखाई जाती हैं। जैसे MS OFFICE, Photoshop, HTML इत्यादि। आगे हम जानेंगे की डीसीए में हमे क्या क्या सीखने को मिलता हैं।
बच्चों आप भी अगर दसवीं या बारहवी में पढ़ रहे हैं और आपको कंप्यूटर की बेसिक जानकारी नहीं हैं। कंप्यूटर ऑपरेट करना नही आता हैं तो आपको यह जानना बहुत ही जरूरी हैं। बिना कंप्यूटर ज्ञान के आज के समय में आगे नहीं बढ़ा जा सकता हैं। इस आर्टिकल को पूरा पढ़े इसमें हमने DCA computer course क्या हैं?DCA computer course in Hindi, में जानकारी दी हैं और जल्द से जल्द DCA कोर्स कर के कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज ले लेनी चाहिए।
DCA computer course क्या हैं?
DCA computer course computer के क्षेत्र में six month का डिप्लोमा कोर्स हैं। जिनमे कंप्यूटर के बेसिक नॉलेज दी जाती हैं। ताकि आप कंप्यूटर को अच्छे से ऑपरेट करना सीख सके । साथ ही साथ आपको advance learning and operational software भी सिखाए जाते हैं। जिसकी मदद से आप कई तरह के जॉब कर सकते हैं।
कई कंपनीज में डीसीए कंप्यूटर कोर्स के सर्टिफिकेट दिखा कर और अपने नॉलेज की मदद से आपको 10 से 20 हजार रुपए की मिल जाती हैं। आगे चलकर आप अगर कंप्यूटर इंजिनियर/सॉफ्टवेर इंजिनियर बनाना चाहे तो इन कोर्सेज से काफी मदद मिलती हैं I चलिए आपको डीसीए कंप्यूटर कोर्स के सिलेबस और इसमें हम क्या क्या सीखते हैं इस बारे में जानते हैं।
DCA computer course में हम क्या सीखते हैं
यहां हमने बुलेट पॉइंट्स के माध्यम से बताया हैं की DCA computer course in Hindi का सिलेबस क्या रहता हैं या इसमें हम कंप्यूटर से संबंधित कौन कौन सी चीज सीखते हैं, DCA computer course in Hindi syllabus :
- Computer Fundamentals
- Basics of Computer Hardware & Software
- Operating systems (Window and Linux)
- Computer network and communications
- internet Fundamentals
- Database Management system (DBMS)
- Programming Language (C, C++, Java)
- Web technologies (HTML, CSS, JavaScript)
- Data structures and algorithms
- Cybersecurity basics
- Software development methodologies
- Project management fundamentals
- Computer troubleshooting techniques
Name of Software we Learn In DCA
DCA computer course in Hindi syllabus list
- Microsoft Office Suite (Word, Excel, PowerPoint, Access)
- Adobe Suite (Photoshop, Illustrator, InDesign)
- Tally ERP
- CorelDRAW
- SPSS (Statistical Package for the Social Sciences)
- MATLAB
- QuickBooks
- AutoCAD
- Visual Basic for Applications (VBA)
- SQL (Structured Query Language) databases (e.g., MySQL, Microsoft SQL Server)
- Integrated Development Environments (IDEs) for programming languages like Eclipse, NetBeans, Visual Studio
- Operating system utilities and tools
DCA course eligibility
DCA Course कौन कर सकता हैं: दोस्तों अगर आपने अपनी 10th pass कर लिया हैं तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं। कई institute 12th paas students को एडमिशन देते हैं। पर दसवीं पास करते ही आप इस कोर्स को कर सकते हैं।
DCA Course Fee Details
आपको बता दे की सरकार के द्वारा कई स्किल की योजनाएं चलाई जाती हैं जहा इसकी फीस बहुत ही कम होती हैं। आप चाहे तो वहा से भीबिसे कर सकते हैं। अलग अलग राज्य में अलग अलग सरकारी योजनाओं के तहत इसे फ्री में भी सिखाया जाता हैं। आप इसकी जानकारी अपने आस पास के computer institute से कर सकते हैं।
वैसे किसी private institutions मे DCA जैसे कोर्स की कोर्स फि 10000 रुपए से लेकर 15000 रुपए तक होती हैं। लेकिन आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं हैं । मैं आपको विश्वास दिलाता हूं की आप इसे 5000 रुपए में ही सिख सकते हैं। अपने आस पास के इंस्टीट्यूट में जाय और इस बारे में पता करे ।
इन दिनों राज्य के हर जिले में सरकार द्वारा ऐसी कई योजनाएं चलाई जा रही है। जिसके माध्यम से बच्चों को कंप्यूटर का ज्ञान दिया जा रहा है और DCA , ADCA जैसे कंप्यूटर कोर्स बहुत ही कम पैसे में करवाए जा रहे हैं। इसके लिए आपके आसपास के कंप्यूटर इंस्टिट्यूट ही सरकार से जुड़कर के ऐसे स्किल बेस्ड कंप्यूटर एजुकेशन दे रहे हैं।
DCA computer course करने के फायदे
- हमे कंप्यूटर ऑपरेट करना उसे संभालना आ जाता हैं।
- अपनी पढ़ाई और कई कामों को इस कोर्स में सीखे गए स्किल से आसानी से कर सकते है।
- कई तरह के जॉब के लिए हम एलिजिबल हो जाते हैं और 10 से 15 हजार रुपए आराम से कमा सकते हैं।
- कंप्यूटर के क्षेत्र में आगे बढ़ने में काफी मदद मिलती हैं।
- हमारे resume में एक एडवांस स्किल एड हो जाती हैं, जिसके कारण हमे कही भी जॉब मिलने में हेल्प होती हैं।
- ऑनलाइन अर्निंग के लिए कुछ स्किल की जरूरत होती हैं जो इस कोर्स में हमे सीखने को मिलती हैं।
- ऑनलाइन अर्निंग कर के भी हम पैसे कमा सकते हैं।
DCA computer course in Hindi Conclusion
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने डीसीए कंप्यूटर कोर्स किया है इसकी जानकारी हिंदी में दी है। साथ ही आपको बताया है, कि इसमें हमें क्या सीखने को मिलता है। डीसीए के क्या फायदे हैं।कंप्यूटर कोर्स करने के बाद हम कैसे अपना करियर में आगे बढ़ सकते हैं साथ ही साथ कई तरह के जॉब से भी हम अपनी अर्निंग कर सकते हैं।
हमे उम्मीद है कि आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा होगा और अगर आप अभी तक कंप्यूटर से संबंधित जानकारी नहीं रखते हैं, किसी तरह का कंप्यूटर कोर्स नहीं किए हैं। तो आपको अवश्य ही DCA , ADCA जैसे कंप्यूटर कोर्स को जल्द से जल्द कर लेना चाहिए ताकि आगे चलकर के आप किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने में कंप्यूटर ज्ञान से आपको मदद मिल सके धन्यवाद।।