10 Tips English Kaise Bolna Sikhe

आज हम आपको सिर्फ 10 tips बताएंगे, ये वो Important Basic Tips हैं जो आपको बताएंगे की english kaise bolna sikhe, apni english improve kaise kare. आगे बढ़ने से पहले हम इंग्लिश के महत्व पर एक नजर डाल लेते हैं। दोस्तों हम सब जानते है की english is just a language, it doesn’t define your knowledge, ये statement तो आप सबने सुनी ही होगी। ये बात तो बिलकुल सही हैं लेकिन इतनी simple नहीं हैं। इसलिए किसी बहुत बड़े बुद्धिजीवी ने कहा है की yes english is just a language, it doesn’t define your knowledge, but it helps you to understand your competitors and helps you to stand in current scenario of the world.

english kaise bolna sikhe

जिस तरह से और जितनी तेजी से दुनिया बदल रही हैं, यहां आगे बढ़ने के लिए इंग्लिश में लिखना, बोलना और पढ़ना बहुत जरूरी हैं। दूसरी बात की ये कोई मुश्किल काम नहीं हैं। इंग्लिश में लिखना, बोलना और पढ़ना उतना ही आसान है जितना की 1 से 10 तक गिनती सीखना। कहने का अर्थ यह हैं की एक अगर एक निश्चित समय इसके लिए दिया जाय तो english sikhne ka tarika step by step follow कर के हम सिख जाएंगे।

English Kaise Bolna Sikhe in Hindi

इंग्लिश बोलना कैसे सीखे, इंग्लिश पढ़ना कैसे सीखे, इंग्लिश सीखने की शुरुआत कैसे करें ? यहां हम उन्हीं 10 स्टेप के बारे बताने जा रहे हैं जो आपको इंग्लिश सीखने की शुरुआत कैसे करें यह बताया क्योंकि जब हमें अपने मंजिल तक पहुंचना होता है तो अक्सर अपना पहला कदम कैसे रखना है यही नहीं पता होता है बस उन्हें तो आइए जानते हैं कि वह 10 टिप्स कौन से हैं जो आपको इंग्लिश कैसे इंप्रूव करें ये बताएगा।

English Sikhne ka Tarika Step By Step

  1. Increase Daily Use Vocabulary 
  2. Think in English 
  3. Make Surroundings 
  4. Discuss among Friends 
  5. Learn Correct Pronunciation of Words 
  6. Make Notes of Words 
  7. Learn three Basic Chapters of English Grammar →
    a.) Tense
    b.) Voice
    c.) Modals
  8. Write at least One Page in English 
  9. Be Disciplined 
  10. Keep Continuity 

 

English Improve Kaise Kare In Hindi

इंग्लिश बोलना कैसे सीखे, इसके लिए यह जरूरी नहीं कि हम बड़े-बड़े इंस्टिट्यूट या ट्यूशन ज्वॉइन करें। हम घर बैठे भी इंग्लिश सीख सकते हैं। ऐसा नहीं कि हमें बिल्कुल इंगलिश नहीं आती। हमें अपनी इंग्लिश को थोड़ा सा इंप्रोवाइज करना है। यानी कि हमें इंग्लिश इंप्रूव कैसे करें यह जानना है। हम सभी जानते हैं कि हम अपने डेली लाइफ में न जाने कितने सारे इंग्लिश शब्द का use करते हैं I

उन इंग्लिश के शब्दों को use करने के लिए हमें सोचना नहीं पड़ता है या फिर हमने उन्हें याद नहीं किया बल्कि हमारे बातचीत में ही वह हमारे दिमाग में बैठे गए हैं। तो आइए इन स्टेप्स की मदद से जानते हैं, की इंग्लिश कैसे सीखे इन हिंदी ( English Improve kaise kare in hindi)

english kaise bolna sikhe

Increase Daily Use Vocabulary

अच्छे से इंग्लिश सीखने और बोलने के लिए हमें अपनी vocabulary को increase करने की जरूरत है। जितने ज्यादा शब्दों का ज्ञान हमारे पास रहेगा, उन शब्दों से उतनी ही ज्यादा sentence उतने ही ज्यादा वाक्य बना पाएंगे, लेकिन जब हम अपनी वोकैबलरी को बढ़ाने की बात करते हैं। तो हम ऐसे शब्दों का संग्रह करने लगते हैं, ऐसे शब्द को कलेक्ट करने लगते हैं, जो शुरुआती में हमारे लिए बहुत ही difficult हो जाते हैं।

यानी की हम अपने शुरुआती द्वारा में उन शब्दों को choose ना करें जो बहुत ही कठिन। बल्कि हम वैसे शब्दों का चयन करें जो हमारे दैनिक जीवन में अपने दोस्तों के साथ अपने घर परिवार और अपने शिक्षक के साथ बात करने में use होते हैं।

मैं कुछ ऐसे शब्दों के उदाहरण भी दूंगा जिनसे आप समझ पाएंगे कि मैं क्या कहने की कोशिश कर रहा हूं। फिर जैसे-जैसे हम अपने सीखने की स्थिति में बेहतर करते जाएंगे। उसके साथ ही अपने शब्दों का चयन vocabulary के रूप में हमारा बढ़िया होता जाएगा। यानी कि हमें शुरुआती दौर में आसान शब्दों को चुनना है। जिससे कि हमारी वोकैबलरी बढ़े और समय के साथ-साथ शब्दों में हमारा एक स्टैंडर्ड बढ़ता जाएगा।

Think in English

इंग्लिश सीखने की शुरुआत कैसे करें ? ये सवाल मैंने फिर से इसलिए पूछा हैं क्योकि जब हम इंग्लिश सिखने के शुरूआती दौर में होते है तो अक्सर पहले हिंदी में शब्दों और वाक्यों को सोचते है और फिर उसे english me translate करने की कोशिश करते हैं, यानी की हम  hindi to english translation की कोशश करते हैं I इसीलिए मैंने second step का नाम think in english लिखा हैं I

लेकिन ये ऐसे नहीं होगा, जब तक आप 1st step को follow नहीं करेंगे तब तक  second step think in english नहीं कर सकेंगे, क्योकि जब तक words का collection आपकी पोटली में नहीं होगा आप उस पोटली से खजाने कैसे निकालेंगें I इसको आप ऐसे समझिये की अगर आपका एक restaurant है जहां से आप पैसे कमाने चाहते है ज्यादा कस्टमर अपने restaurant में चाहते हैं , तो उसके लिए आपको सबसे पहले अपने menu को बढ़ाना होगा I ठीक उसी तरह से इंग्लिश बोलने के लिए इंग्लिश में सोचने के लिए words का collection होना vocabs का strong होना बहूत जरुरी हैं I 

Make Surroundings

किसी language को सिखने के लिए favorable surrounding का होना बहूत जरुरी हैं I एक छोटा बच्चा अगर हिंदी भासी लोगो के आस पास रहता हैं तो हिंदी बोलना सीखता हैं, भोजपुरी भासी लोगो के आस पास रहता हैं तो भोजपुरी बोलना सीखता हैं, तमिल, कन्नड़, उर्दू, इत्यादि यानी की जिस भासा के माहौल में रहता हैं वो सिख जाता हैं I इसलिए अगर हमें इंलिश सीखना है तो हमें एक surrounding बनानी होगी जहाँ हम इंग्लिश में बोले इंग्लिश में सोचें इंग्लिश में ही लिखे I और ये बिलकुल ही नेचुरल होगा I

Discuss among Friends 

Third step 2nd step  का ही part हैं I हम जो भी नया सिख रहे होंगे उसे अपने दोस्तों के साथ साझा करे अनके बिच में discuss करे इससे हमें positive environment मिलेगा और नए-नए नियम नए words जानने को मिलेंगे I उदाहरण के लिए मई आपको हिंदी के कुछ ऐसे आसान शब्द बताता हूँ जिनके नाम आपको इंग्लिश में शायद में नहीं पता होंगे जैसे :-

  • दाढ़ी
  • मुछ
  • परदे
  • चौखट
  • रुकावट
  • उतावलापन
  • बेचैनी
  • हलचल
  • खलबली इत्यादि

अर्थात मामूली  से शब्दों का भी collection हमारे पास नहीं होता I सबसे पहले words का collection शुरू करिए और अपने दोस्तों के साथ उन नए शब्दों का प्रयोग कर के बाते करने की कोशिश करिए I तब जा कर वो शब्द याद रहेंगे अन्यथा रटने की कोशिश करने से भूलना आम बात हैं I जब तक उनका उपयोग हमारे दैनिक जीवन में नहीं होगा हम शब्दों को याद नहीं रख सकेंगे I

Learn correct Pronunciation of Words

शब्दों को सिखने के साथ साथ उनका सही से उच्चारण करना बहूत जरुरी हैं हमने कई बार देखा है की बच्चे साधारण से शब्दों का भी गलत उचारण करते है I जैसे :-

  • यस (Yes) not एस
  • वर (were) not वेयर 
  • सलों (saloon) not सैलून
  • प्रनन्सिएसन (Pronunciation) not प्रनाउन्सिएसन  
  • कुपोन (Coupon) not कूपन
  • डेटेर्मिन (Determine) not डेटरमाइन
  • एलीट (Elite) not ऐलाईट
  • एनजिनीयर (Engineer) not इंजिनीयर
  • गवमेंट (Goverment) not गवर्मेंट

इत्यादि ऐसे कई शब्द है जिनका ध्यान आपको रखना हैं I ये मैंने एक उदाहरण आपको दिया है जिससे आप समझ सके की गलतियां कहाँ हो रही है और उन्हें कैसे सुधारना हैं I

Make notes of Words

 

Learn three Basic Chapter of English Grammar

Write at least One Page in English

Be Disciplined

Keep Continuity

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *